Tuesday, February 16, 2010

पुलिस द्वारा विशेष चैंकिग अभियान

इन्दौर पुलिस द्वारा वर्तमान परिपे्रक्ष्य मे देश के विभिन्न राज्यो में हुई आतंकवादी गतिविधियो को ध्यान मे रखते हुए एवं हाल ही में पूणे (महाराष्ट्र) मे हुई आंतकवादी घटना को मध्येनजर रखते हुए शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संघन चैंकिग कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से :- 
(१) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(२) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(३) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(४) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(५) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(६) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(७) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(८) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(९) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(१०) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
१-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
२-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
३- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
४- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
५- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
६- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
७- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
८- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं०-१००, २५२२५००, २५२२५०१ पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों व होटल संचालक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक विवेक पिता मधुकर सोनवाय (४५) २१८ इन्द्रपुरी कालोनी इन्दौर, ५३ संत नगर इन्दौर निवासी बसंतीबाई पति मांगीलाल बलाई (५०) तथा ९० इन्द्रपुरी कालोनी इन्दोर निवासी हरी पिता इन्द्रदास फतेचन्दानी (५५) द्वारा अपने मकानो मे किराये से रखे किरायेदारों की सूचना पुलिस थाने पर नही दी थी । पुलिस भवॅरकुआ द्वारा सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।    इसी प्रकार पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्रन्तर्गत होटल वसंत विहार के संचालक ३४/२ छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी  आनन्द पिता बसंतकुमार शर्मा  द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०१० को होटल वसंत विहार मे  बिना पहचान के व बिना पहचान पत्र के एक युवक को ठहराया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा होटल वसंत विहार के संचालक ३४/२ छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी  आनन्द पिता बसंतकुमार शर्मा के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

रास्ता रोककर जबरजस्ती रूपये मांगने वाला गिरफ्तार

पुलिस एरोड्रम द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०१० के ०८.४५ बजे आशिष पिता गुलाबसिह (२६) निवासी ३४३ आराधना नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर लाखनसिह पिता केशरसिह (३१) निवासी पंचशील नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३४१.३२७.२९४.३२३.५०६  भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनाक १५ फरवरी २०१० के ०८.१५ बजे आरोपी लाखनसिह ने फरियादी आशिष को कालानी नगर चौराहे के पास रोककर रूपये मांगे नही देने पर गालिया दी मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना फरियादी ने पुलिस को दी थी । पुलिस एरोड्रम द्वारा फरियादी आशिष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी लाखनसिह पिता केशरसिह (३१) निवासी पंचशील नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ३२ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई ६९ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०२ स्थाई ६९ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०१० को फफूंद से अवैध रूप से शराब बेचने के कारोबार मे लगे यही ग्राम फफूंद के ही रहने वाले मनोहर पिता जयनारायण (४५), जितेन्द्र पिता भागीरथ (३१) तथा नानूराम पिता रमेश भील (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ५०० रूपये कीमत की ९० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०१० को ग्राम महू गांव से यही के रहने वाले  कैलाश पिता बाबूलाल (४०) से अवैध रूप से शराब बेचते हुए को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०१० को लावरिया भेरू झोपड़पट्टी इन्दौर से यही के रहने वाले  दुश्यन्त पिता मोहनलाल राठोर (४०) को अवैध रूप से शराब बेचते हुए  पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।