Wednesday, June 27, 2018

चार शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 05 मोटर सायकले बरामद



इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018- शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति, पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 4 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 5 मोटर सायकलें सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा  श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगगां श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की वारदातों का विश्लेषण करते हुए, वाहन चोरी होने वाले स्थानों को चिन्हित कर, इन जगहों पर कड़ी नजर रख वपुराने वाहन चोरो की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई। उक्त टीम व्दारा पुराने वाहन चोरो की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बाणेश्वर कुण्ड के पीछे स्थित अच्छेखां सरकार की दरगाह पर दो लडके एक अच्छी  मोटर सायकल 8000 रुपये में बेंच रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम व्दारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम- 1. जगदीश पिता पुरानाथ योगी उम्र 26 साल निवासी ग्राम तनोडिया थाना आगर जिला आगर मालवा हाल मुकाम 364 वृन्दावन कालोनी इन्दौर, 2. सुमित पिता अशोक ओझा उम्र 19 साल निवासी मकान नं. 152 गली नं. 2 कुशवाह नगर इन्दौर बताया, जिनके पास से मिली मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स MP-09/QA-6592 के कागजात व अन्य जानकारियां पूछते नही होना बताया। पुलिस द्वारा दोनो से सखती से पूछताछ करते उक्त मोटर सायकल 5 दिन पूर्व राजा बाग कालोनी से चोरी करना बताया, जो कि थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 585/18 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से जप्त की गयी। पकड़े गये दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातो के संबध मे हिकमतअमली से पूछताछकरने पर उन्होने अपने अन्य दो साथियो 1- माखन उर्फ कालू पिता रामाजी कदम उम्र 21 साल निवासी 98 ब्रहम्‌बाग कालोनी इन्दौर तथा 2- सन्दीप उर्फ पुच्ची पिता धन्नालाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा कम्यूनिटी हाल के पास इन्दौर के साथ 04 अन्य मोटर सायकले भी चोरी करना कबूल किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के उक्त दोनों साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।
                        पकड़े गये चारो आरोपियो की निशादेही पर उनके बताये स्थानो से थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी की गई चार मोटर सायकले व थाना एमजी रोड से चोरी की गई 01 मो. सा. जप्त की गई।
1)- अपराध क्र. 586/2018 धारा 379 ताहि लाल काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-VH-0796 जिसका इन्जिन नं. DHYRJK81009 व चेचिस नं.  MD2A11CYQJRK08265  कीमती लगभग 80,000-/- रुपये
(2). अपराध क्र. 560/2018 धारा 379 ताहि एक मेहरुन कलर की हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-MS-1258 जिसका इन्जिन नं.HA10EB8GK66145  व चेचिस नं.  MBLHA10EL8GK61025  कीमती लगभग 20,000-/- रुपये ,
3)- .522/2018 धारा 379 ताहि एक काले- नीले रंग की हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-MP-8425 जिसका इन्जिन नं. HA10EB8GE73927  व चेचिस नं.  MBLHA10EL8GE69672  कीमती लगभग 20,000-/- रुपये
4) अपराध क्र. 585/2018 धारा 379 ताहि मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स MP-09-QA-6592 जिसका इन्जिन नं .HA11EJE4M10524  व चेचिस नं.  MBLHA11ALE4M10598  कीमती लगभग 20,000-/- रुपये  
 5)- एमजी रोड के अपराध क्र. 228/2018 दधारा 379 ताहि एक काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-NY-6338 जिसका इन्जिन नं. JBZPDA01433  व चेचिस नं.  MD2A14AZ6DPA72661  कीमती लगभग 20,000-/- रुपये
उक्त उल्लेखनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल, आर. सौरभ, आर. भूपेद्र ,आर राजकुमार तथा आर. विक्रम का सराहनीय य़ोगदान रहा।



फर्जी लूट की घटना का पुलिस थाना खजराना द्वारा पर्दाफाश, फरेबी नौकर ने ही रची थी फर्जी लूट की कहानी · मालिक के 7 लाख 50 हजार रूपये हडपने के लिये, नौकर ने ही अपने दोस्त और उसकी बहन के साथ मिलकर रची थी लूट की झूठी कहानी।


·        
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018- पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत फरियादी निशित सोमानी पिता श्री अशोक सोमानी उम्र 28 साल निवासी 106 गोमती नगर ए.बी.रोड देवास के द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई कि उसका नौकर भगवती प्रसाद वर्मा 7 लाख 50 हजार रूपये लेकर देवास से 04.00 बजे दिन मे चला था, 7.30बजे तक इंदौर नही पहुचां, जिन-जिन व्यक्तियों को पेमेंट करना था, उन व्यक्तियों के फोन आने लगे उसका पेमेंट करने वाला एजेंट नही पहुंचा है, इसी कारण उनको दिक्कत आ रही है। इसलिये निशित ने भगवती प्रसाद को फोन लगाया तो भगवती प्रसाद ने फोन नही उठाया जब बात नही हुई तो पुनः फोन पर भगवती प्रसाद ने बताया कि उसके साथ लूट की घटना हो गई है, किसी मोटर सायकल सवार ने राजबाग गार्डन के पास मे उसकी आंखो मे मिर्ची डालकर उसको लूट लिया है और इस बात की खबर पुलिस को करने जा रहा है, परंतु इसके अलावा पुलिस को भी किसी और माध्यम से इस बात की खबर लगी कि किसी व्यक्ति ने स्टार चौराहे पर खडे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सूचना भेजी है कि उसके साथ लूट की घटना हुई है। पुलिस थाना खजराना द्वारा तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल प्रकरण में पतारसी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षकखजराना श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी खजराना श्री प्रीतम सिंह व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम ने पूरी घटना कि छानबीन शुरू कि तो पूरे घटनाक्रम में कहीं ना कहीं कुछ गडबड है, परंतु नौकर भगवती के कपडो पर लाल मिर्ची के निशान थे, इसके अलावा गाडी ओर उसके आसपास भी मिर्ची पाउडर के निशान थे। पुलिस टीम को और पडताल करने पर यह जानकारी मिली कि 04.00 बजे भगवती प्रसाद देवास से पैसे लेकर चला था तथा 04.30 बजे से 5.00 बजे के लगभग क्षिप्रा पहुँच गया था, परंतु उसको ढाई-तीन घंटे इंदौर पहुंचने में क्यो लगे ? पुलिस द्वारा की गयी काफी पूछताछ व पडताल में मामले का खुलासा हुआ, जानकारी मिली कि भगवती प्रसाद 4 साल पहले सोमानी स्टील मे काम करता था, यहां पर पेमेंट के लेन-देन का काम का जिम्मा उसी के पास था, वह पैसे देने आता था करीब डेढ माह पूर्व इसके द्वारा बैंक गार्ड रखने के नाम पर पैसे मालिक से लिये और गार्ड को नही रखा गया और पैसे खुद रख लिये थे, इसको लेकर मालिक और नौकर मे तनातनी की स्थिति हो गई थी। भगवती प्रसाद की नीयत पहले से खराब थी तो उसने अपने दो साथियों राजा पितागजराज भिलाला उम्र 24 साल निवासी बिजवाड जिला कांटाफोड देवास और उसकी बहन माया उर्फ चिंतामणी पति अशोक चौधरी निवासी देवास जिसको कि उसके पति ने छोड रखा है, दोनों को अपने साथ में लिया। इन लोगों ने माया के घर मे बैठकर ही इस बात की प्लानिंग की गयी कि वह मालिक के पैसों की धोखाधडी कर झूठी लूट की रिपोर्ट लिखाकर पैसा आपस मे बाँट लेंगे। घटना दिनांक को प्लानिग के अनुसार भगवती प्रसाद देवास से पैसा लेकर निकला और राजा को सूचना कर दी, भगवती अपनी मोटर साइकिल लेकर इंदौर कि ओर निकल गया, उसके पीछे-पीछे राजा व उसकी बहन माया मोटर साइकिल पर आये, जंहा पर दोनों ने राजबाग गार्डन के पास भगवती से 7 लाख 50 हजार रूपये भरा बैग अपने कब्जे मे ले लिया और देवास की ओर रफूचक्कर हो गये। पैसा माया के घर पर देवास मे रखा गया, जंहा पर पाँच लाख रूपये भगवती प्रसाद ने, राजा भिलाला ने एक लाख रूपये व डेढ लाख रूपये माया ने पृथक-पृथक बांट लिये थे। पुलिस ने फर्जी लूट की कहानी गढ़ने वाले उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पृथक-पृथक संपूर्ण राशि बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना के संबंधमें और पूछताछ की जा रही है।
आजकल नगदी लूट कि इतनी घटनाऐं होने के बाद भी, लोगों के द्वारा इतनी बडी मात्रा मे नगदी आदि का परिवहन असुरक्षित तरीके से किया जा रहा है। इसके लिये ना तो किसी चार पहिये वाहन का उपयोग किया जाता है, ना ही किसी गार्ड का उपयोग किया जाता है, जबकि अधिक नगदी व अन्य लेनदेन व्यक्तियों को चेक व बैंक के माध्यम से कराना चाहिये। जाहिर है कहीं ना कहीं अपनी इन्कम के स्त्रोतों को छुपाने के कारण यह सब किया जाता हो, ऐसा व्यक्ति अपने नगदी माल का रिकार्ड नही रखने के लिये करते है। तो इसके कारण असुरक्षित परिवहन से नगदी व माल को तो नुकसान होता ही है, कई बार जान भी जोखिम मे पड जाती है। अतः सभी को इस ओर ध्यान रखने की आवश्यकता है।



मिर्ची पाउडर डालकर लूट करने वाले तीनों बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018- पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 25.06.18 को सीएमएस इंफो कंपनी मे कैश कलेक्शन का काम करने वाले व्यक्ति आनंद शाद पिता खुशीलाल शाद निवासी 468 भागीरथपुरा इन्दौर ने बताया कि, रोजाना की तरह वह न्यू पलासिया इन्दौर स्थित फेडेक्स कोरियर कंपनी से कलेक्शन करनेबाद जाते समय मनपसंद गार्डन के पास अज्ञात एक काले रंग की एक्टिवा गाडी पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने उसकी गाडी मे कट मारकर उसे गाडी सहित नीचे गिरा दिया और उसकी आँखो मे मिर्ची पाउडर डालकर उसके कंधे मे टंगा नगदी 50000/- रुपयो से भरा बैग छीनकर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अपराध क्रमांक 302/18 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा टीम का गठन कर, उन्हे आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशो की तलाश शहर के संभावित स्थानो की गयी  इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशो मे एक बदमाश थाना क्षेत्र मे घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी कीतलाश करते एक बदमाश को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम पकंज उर्फ प्रतीक पिता प्रहलाद मरमट उम्र 20 वर्ष पता 224 पाटनीपुरा लालापुरा इन्दौर का होना बताया। जिससे प्रकरण के संबंध मे पूछताछ की गयी तो घटना से इंकार कर इधर उधर की बात करने लगा, जिसके काफी बारिकी से पूछताछ की गयी तो उसने अपने दो अन्य साथियों धनराज व लेखराज के साथ घटना करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि धनराज व लेखराज के द्वारा पूर्व मे कुछ दिन पहले सी-21 मॉल पर फरियादी को रुपयो का कलेक्शन करते हुए देखा था। उक्त बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये प्लान बनाया गया, जो उक्त घटना दिनांक को आरोपी पंकज उर्फ प्रतीक द्वारा फरियादी की गाडी को टक्कर मारकर गिरा दिया गया और आँखो मे मिर्ची डाली गयी और आरोपी धनराज व लेखराज द्धारा फरियादी का रुपयो से भरा बैग छीनकर तीनो भाग गये थे।
प्रकरण मे आरोपी 1-पकंज उर्फप्रतीक पिता प्रहलाद मरमट उम्र 20 वर्ष पता 224 पाटनीपुरा लालापुरा इन्दौर, 2-धनराज पिता राकेश उम्र 18 वर्ष पता 187/4 लालपुरा पाटनीपुरा इन्दौर तथा 3-लेखराज पिता रमेश जाटव उम्र 21 वर्ष पता 567 रुस्तम का बगीचाइन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूट के नगदी 50000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा गाडी जप्त की गयी ।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने के सराहनीय कार्य मे, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम के उनि. केशव सिंह कुशवाह, आरक्षक 2068 रविन्द्र ठाकुर व आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया की अहम भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 37 आरोपियों, इस प्रकार कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018 -पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 जून 2018 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गजानंद मंदिर के पीछे पालीवाल नगर एवं पी.डब्ल्यू.डी. क्वाटर परिसर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रफुल्ल पिता तुलसीदास सुमन, जाकिर पिता मोहम्मद हुसैन, दिलीप पिता मदनलाल सोलंकी, शेखर पिता प्रेमसिंह मंडलोई तथा जय प्रकाश पिता रामलाल पालीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2018 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018 -पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2018 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शारदा कन्या स्कूल के पास छिपा बाखल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 60 शंकरगंज जिन्सी इंदौर निवासी संजय पिता मांगीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।