इन्दौर-दिनांक
27 जून 2018- शहर
मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इन वारदातों को अंजाम देने
वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति, पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 4
शातिर वाहन चोरों को चोरी की 5 मोटर सायकलें सहित पकड़ने में सफलता
प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण
हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगगां
श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया
गया। थाना प्रभारी द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की वारदातों का
विश्लेषण करते हुए, वाहन चोरी होने वाले स्थानों को
चिन्हित कर, इन जगहों पर कड़ी नजर रख वपुराने वाहन
चोरो की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई। उक्त टीम व्दारा पुराने वाहन चोरो की
गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई
कि बाणेश्वर कुण्ड के पीछे स्थित अच्छेखां सरकार की दरगाह पर दो लडके एक
अच्छी मोटर सायकल 8000
रुपये में बेंच रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम व्दारा तत्काल मौके पर पहुंचकर
उक्त दोनों संदिग्ध लड़को को पकड़ा गया, जिन्होने
पूछताछ पर अपने नाम- 1. जगदीश पिता पुरानाथ योगी उम्र 26
साल निवासी ग्राम तनोडिया थाना आगर जिला आगर मालवा हाल मुकाम 364
वृन्दावन कालोनी इन्दौर, 2. सुमित पिता अशोक ओझा उम्र 19
साल निवासी मकान नं. 152 गली नं. 2
कुशवाह नगर इन्दौर बताया, जिनके पास से मिली मोटर सायकल एच.एफ.
डीलक्स MP-09/QA-6592 के
कागजात व अन्य जानकारियां पूछते नही होना बताया। पुलिस द्वारा दोनो से सखती से
पूछताछ करते उक्त मोटर सायकल 5 दिन पूर्व राजा बाग कालोनी से चोरी
करना बताया, जो कि थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 585/18
धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से जप्त की गयी। पकड़े
गये दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातो के संबध मे हिकमतअमली से पूछताछकरने
पर उन्होने अपने अन्य दो साथियो 1- माखन उर्फ कालू पिता रामाजी कदम उम्र 21
साल निवासी 98 ब्रहम्बाग कालोनी इन्दौर तथा 2- सन्दीप
उर्फ पुच्ची पिता धन्नालाल मालवीय उम्र 22
साल निवासी गोविन्द नगर खारचा कम्यूनिटी हाल के पास इन्दौर के साथ 04
अन्य मोटर सायकले भी चोरी करना कबूल किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के उक्त दोनों
साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।
पकड़े
गये चारो आरोपियो की निशादेही पर उनके बताये स्थानो से थाना बाणगंगा क्षेत्र से
चोरी की गई चार मोटर सायकले व थाना एमजी रोड से चोरी की गई 01
मो. सा. जप्त की गई।
1)-
अपराध क्र. 586/2018 धारा 379 ताहि लाल काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसका
रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-VH-0796 जिसका
इन्जिन नं. DHYRJK81009 व
चेचिस नं. MD2A11CYQJRK08265
कीमती लगभग 80,000-/- रुपये
(2). अपराध
क्र. 560/2018 धारा 379 ताहि एक मेहरुन कलर की हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जिसका
रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-MS-1258 जिसका
इन्जिन नं.HA10EB8GK66145 व चेचिस नं.
MBLHA10EL8GK61025 कीमती लगभग 20,000-/- रुपये ,
3)- .522/2018
धारा 379 ताहि एक
काले- नीले रंग की हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-MP-8425 जिसका इन्जिन नं. HA10EB8GE73927
व चेचिस नं. MBLHA10EL8GE69672 कीमती लगभग 20,000-/- रुपये
4)
अपराध क्र. 585/2018 धारा 379 ताहि मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स MP-09-QA-6592 जिसका इन्जिन नं .HA11EJE4M10524 व चेचिस नं.
MBLHA11ALE4M10598 कीमती लगभग 20,000-/- रुपये
5)- एमजी रोड के अपराध क्र. 228/2018 दधारा 379 ताहि एक काले रंग की डिस्कवर
मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-NY-6338
जिसका इन्जिन नं. JBZPDA01433 व चेचिस नं.
MD2A14AZ6DPA72661 कीमती लगभग 20,000-/- रुपये
उक्त उल्लेखनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के प्र.आर.
चन्द्रशेखर पटेल, आर.
सौरभ, आर. भूपेद्र ,आर राजकुमार तथा आर. विक्रम का सराहनीय य़ोगदान
रहा।