Wednesday, June 27, 2018

मिर्ची पाउडर डालकर लूट करने वाले तीनों बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 जून 2018- पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 25.06.18 को सीएमएस इंफो कंपनी मे कैश कलेक्शन का काम करने वाले व्यक्ति आनंद शाद पिता खुशीलाल शाद निवासी 468 भागीरथपुरा इन्दौर ने बताया कि, रोजाना की तरह वह न्यू पलासिया इन्दौर स्थित फेडेक्स कोरियर कंपनी से कलेक्शन करनेबाद जाते समय मनपसंद गार्डन के पास अज्ञात एक काले रंग की एक्टिवा गाडी पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने उसकी गाडी मे कट मारकर उसे गाडी सहित नीचे गिरा दिया और उसकी आँखो मे मिर्ची पाउडर डालकर उसके कंधे मे टंगा नगदी 50000/- रुपयो से भरा बैग छीनकर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अपराध क्रमांक 302/18 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा टीम का गठन कर, उन्हे आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशो की तलाश शहर के संभावित स्थानो की गयी  इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशो मे एक बदमाश थाना क्षेत्र मे घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी कीतलाश करते एक बदमाश को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम पकंज उर्फ प्रतीक पिता प्रहलाद मरमट उम्र 20 वर्ष पता 224 पाटनीपुरा लालापुरा इन्दौर का होना बताया। जिससे प्रकरण के संबंध मे पूछताछ की गयी तो घटना से इंकार कर इधर उधर की बात करने लगा, जिसके काफी बारिकी से पूछताछ की गयी तो उसने अपने दो अन्य साथियों धनराज व लेखराज के साथ घटना करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि धनराज व लेखराज के द्वारा पूर्व मे कुछ दिन पहले सी-21 मॉल पर फरियादी को रुपयो का कलेक्शन करते हुए देखा था। उक्त बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये प्लान बनाया गया, जो उक्त घटना दिनांक को आरोपी पंकज उर्फ प्रतीक द्वारा फरियादी की गाडी को टक्कर मारकर गिरा दिया गया और आँखो मे मिर्ची डाली गयी और आरोपी धनराज व लेखराज द्धारा फरियादी का रुपयो से भरा बैग छीनकर तीनो भाग गये थे।
प्रकरण मे आरोपी 1-पकंज उर्फप्रतीक पिता प्रहलाद मरमट उम्र 20 वर्ष पता 224 पाटनीपुरा लालापुरा इन्दौर, 2-धनराज पिता राकेश उम्र 18 वर्ष पता 187/4 लालपुरा पाटनीपुरा इन्दौर तथा 3-लेखराज पिता रमेश जाटव उम्र 21 वर्ष पता 567 रुस्तम का बगीचाइन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूट के नगदी 50000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा गाडी जप्त की गयी ।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने के सराहनीय कार्य मे, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम के उनि. केशव सिंह कुशवाह, आरक्षक 2068 रविन्द्र ठाकुर व आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया की अहम भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment