Sunday, February 28, 2010

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार,

इन्दौर-२८ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशंकर चढार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० के ११.१० बजे निर्माणाधीन पुल के पास चाण्क्यपुरी कालोनी इन्दौर से भीम नगर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे संतोष पिता मोतीलाल गेहलोद, जीतू पिता मांगीलाल, जाकिर पिता रमजान, राकेश पिता मोतीलाल, को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा इनके साथी राकेश तथा दगडू मौके से फरार हो गये । पुलिस द्वारा मौके पर से इनके कब्जे से ३१५ बोर का एक देशी कट्टा, एक कारतूस, दो पिस्टल पॉच कारतूस, एक देशी रिवाल्वर, एक चाकू, तथा एक मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण एकत्रित होकर भीमनगर इन्दौर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा ३९९.४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

गांजा सहित दम्पति गिरफ्तार

इन्दौर-२७ फरवरी २०१० -पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० के १९.२५ बजे शेखर पिता मदनलाल प्रजापत निवासी इन्दिरा नगर खरगोन तथा इसकी पत्नी रेखाबाई तथा सत्यनारायण के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मल्हारंगंज द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूतेश्वर मन्दिर रोड गंगोत्री बिहार के पास से मोटर सायकल एमपी-०९/एमसी/४८०७ पर जा रहे युवक को रोका तो पीछे से सत्यनारायण कूदकर भाग गया, तथा शेखर से दो किलो ५०० ग्राम गांजा कीमती १५ हजार रूपये का बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

स्कूटर से सामान चुराते हुए तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० के १८ बजे संजय पिता लक्ष्मीनारायण (४५)निवासी धाररोड इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी लाखन , औघड़, तथा रमेश के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २७ फरवरी २०१० के १७ बजे मच्छीबाजार स्थित कबाडा बाजार में फरियादी के स्कूटर से एक झोला जिसमें ड्रील मशीन,ग्राईण्डर मशीन, हतोडी आदि सामान रखा था, जिसे तीनो आरोपी चुराकर जाने लगे पता चल जाने पर तीनो आरोपियो को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

   न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०९ जुॅआरी गिरफ्तार

 पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को ग्राम दौलताबाद नाले के सामने बेटमा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले घनश्याम, कालू, राजेश तथा प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।   पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को मार्डन चौराहा बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम बारौली निवासी कुदरत सलीम पिता अब्दुल नायता (३५) तथा पंचमसिह पिता देवराम (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को ग्राम कछालिया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम कछालिया निवासी भूरा पिता सलीम (३०), उरवल पिता कन्हैयालाल (५०), तथा मुमताज पिता सत्तार खान (५१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०७ गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को निरंजनपुर चौराहा इन्दौर से स्टीम कार स्टीम कार एमपी-०९/एन/९५०० में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए मिले यही गंगानगर इन्दौर निवासी रणजीत पिता कारणसिह चौहान (२४), तथा रामदेवनगर इन्दौर निवासी संजय पिता महेश गर्ग (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ हजार रूपये कीमत की २५ बोरियो मे भरी १००० क्वाटर देशी कच्ची शराब एवं उक्त स्टीम कार एमपी-०९/एन/९५०० बरामद की।     पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को ई सेक्टर चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली आशाबाई पति श्यामलाल (४५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को विजलपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता मदनलाल (२८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली सुमनबाई पति मुकेश (३०), लीलाबाई पति घनश्याम (३१) तथा रेश्माबाई पति सुखराम (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से :७ः लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोंगंज द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को लक्ष्मी ममोरियल हास्पीटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमरटैकरी इन्दौर निवासी शन्नीलाल पिता रमेश सोनी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को सैनी ढाबा के पास चौराल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही चौरल के रहने वाले रवि पिता यशवन्त जाट (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।