इन्दौर-२८ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशंकर चढार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० के ११.१० बजे निर्माणाधीन पुल के पास चाण्क्यपुरी कालोनी इन्दौर से भीम नगर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे संतोष पिता मोतीलाल गेहलोद, जीतू पिता मांगीलाल, जाकिर पिता रमजान, राकेश पिता मोतीलाल, को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा इनके साथी राकेश तथा दगडू मौके से फरार हो गये । पुलिस द्वारा मौके पर से इनके कब्जे से ३१५ बोर का एक देशी कट्टा, एक कारतूस, दो पिस्टल पॉच कारतूस, एक देशी रिवाल्वर, एक चाकू, तथा एक मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण एकत्रित होकर भीमनगर इन्दौर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा ३९९.४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment