Thursday, May 4, 2017

तीन साल से फरार व 4 स्थायी वारंटो में वांछित आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा घाटा बिल्लोद से गिरफ्तार, आरोपी फरारी में कर रहा था प्रापर्टी का काम, जिसे पुलिस ने ग्राहक बनकर पकड़ा


इन्दौर 04 मई 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा तीन साल से फरार व 4 स्थायी वारंटों में वांछित आरोपी अजीत पिता शुगनमल जैन (59) निवासी 900 द्वारकापुरी इन्दौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
      आरोपी अजीत जैन वर्ष 2014 से धारा 138 एनआई एक्ट के चार प्रकरणों में फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा चार स्थायी वारंट जारी किये गये थे। काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्वमें पुलिस टीम को लगाया गया, जिसको जानकारी मिलीं की आरोपी घाटा बिल्लोद में रहकर प्रापटी ब्रोकर का काम कर रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर टीम के आरक्षक के.सी. शर्मा ने ग्राहक बनकर आरोपी से प्लाट खरीदने के लिये उससे फोन पर संपर्क कर सौदे के एडवांस राशि के लिये घाटा बिल्लोद जिला धार में बुलाया, जहां पर पुलिस टीम ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी  श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि अमर सिंह, प्रआर. भगवान सिंह तथा आर. के.सी. शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


ठेकेदारी की आड में MPSEB के पोल की चोरी करने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, दो आरोपियों के कब्जे से चुराये गये करीब 6 लाख रू. कीमत के 30 पोल बरामद


इन्दौर 04 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रॉच द्वारा ठेकेदारकी आड में MPSEB के इलेक्ट्रिक पोल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्राईम ब्रांच द्वारा इलेक्ट्ररीक पोलो की चोरी करने वालों के संबध में सूचना प्राप्त होने पर, इनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इंदौर शहर के देहात क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक सिफ्टिंग के पोलो की चोरी के बारे मे सूचनायें प्राप्त होने पर इस दिद्गाा में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान फरियादी रविंद्र यादव निवासी 30-बी न्याय नगर इंदौर जो कि एमपीईबी में ठेकेदार है जिसका काम एमपीईबी के ठेके लेकरबिजली कनेक्द्गान के लिये खम्बे स्थापित करने का है ठेकेदार रविंद्र ने बताया कि उसकी इंदौर शहर के सिमरोल, देपालपुर, बेटमा, सांवेर आदि जगहों पर काम चल रहा है। जिसमें बिजली के खम्बे साईटों पर ही रखे रहते है ठेकेदार रविंद्र से बातचीत करने पर उसने बताया कि पिछले 7-8 महीनों से उसकी साईटों पर काम  चल रहा था जब उसके द्वारा पिछलें दिनों से काम चल रहे खम्बों का मिलान किया तो पाया कि साईटों पर 30-35 खम्बें कम पाये गये जिसकी शिकायत आवेदक ने थाना सिमरोल पर करने पर अपराध क्रमांक 165/2017 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण की सूचना क्राईम ब्रांच को प्राप्त हुई जिसमें क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त मामलें को संजीदगी से लेकर कार्यवाही प्रारंभ की गयी।
क्राईम ब्रांच को अपने विशेष सूत्रों से पता चला कि 1. राजदीप पिता राजेंद्रसिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी नगीन नगर इंदौर तथा 2. नितेश  पिता सत्यनारायण गोयल उम्र 37 साल निवासी व्यंक्टेश  नगर इंदौर, के प्रकरण में संदेही होने के बारे में पता चला। जिस पर पुलिस द्वारा इन दोनों को पकड़कर, पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि वे स्वयं भी ठेकेदारी का काम करते हैं तथा इलेक्ट्ररीक पोल व कंडेक्शन वायर सप्लाई का काम करते है। राजदीप से पूछताछ में पता चला कि राजदीप का जीजा नितेश  की पत्नि को बहन मानता है इस माध्यम से दोनां की जान पहचान व यारी दोस्ती अच्छी है। राजदीप के बारें में पताा चला कि राजदीप पर झांसी में हत्या का प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। राजदीप के सम्पर्क में थाना चंदननगर का शातिर चोर शहजाद उर्फ चीना पिता छोटू खान निवासी 10वी गली चंदननगर इंदौर है जिसके विरूद्ध कई थानों मे चोरी व नकबजनी के प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है व चीना चोरी के मामले में अभी 6 माह पूर्व ही जेल से छूटा है। जेल से छूटने के बाद से उक्त आरोपी की तलाद्गा थाना चंदननगर व अन्य थानों को भी है लेकिन आरोपी अपना स्थान बदल बदलकर चोरी की वारदातों मे सम्मिलित है। राजदीप व नितेद्गा के सम्पर्क में आने के बाद उक्त तीनों ने मिलकर योजना बनाई कि दूसरी कंपनियों के रोड पर रखे माल को चुराकर अपनी ठेकेदारी की साईड पर प्रयोग कर सकते है। इसी योजना को अंजाम देते हुए आरोपी शहजाद उर्फ चीना, राजदीप, और नीतेद्गा ने मिलकर सिमरोल थाना क्षेत्र में चल रहे महू-सिमरोल रोड पर ओंकार इंटरप्रायजेसका एमपीआरटीसी की लाईट सिफ्टिंग में प्रयोग होने वाले कुल 30 इलेक्ट्रीक पोल चुराकर ले गये, जिनकी कीमत करीबन 06 लाख रूपये है।
आरोपीगण उक्त चुराए हुए पोलों को किसी अन्य साईट पर बेचने का प्लान तैयार कर रहे थे तभी क्राईम ब्रांच इंदौर ने आरोपियों राजदीप व नीतेद्गा को धरदबोचा। ओंकार इंटरप्रायजेस के एमपीआरटीसी की लाईट सिफ्टिंग के पोलों के बारे में आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त पोल उन्हौने सिमरोल से चुराकर कालाकुंड से पातालपानी रोड के किनारे से हटकर छुपाकर रखे हुए है, जो उक्त आरोपीगणों की निशानदेही पर क्राईम ब्राच व थाना सिमरोल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों से 30 खम्बे बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य आरोपी चीना उर्फ शहजाद जो कि बारदात करने के बाद से फरार है, के बारे मे पतारसी की जा रही है, जिसकी की तलाद्गा जारी है। 

शहर एवं शहर के आसपास चल रही इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश  लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों ने और कहॉ-कहॉ और चोरियॉ की है तथा इसमें और कौन-कौन संलिप्त है, पूछताछ की जा रही है, जिसमें सामने आये अन्य आरोपियो के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जायेगी।


सागर के कई प्रकरणों में फरार व स्थायी वारंटी, चाकू सहित पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त मे


इन्दौर 07 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपरााो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपरााियों एवं वारंटियों की ारपकङ हेतु विशो प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक पूर्व श्री अवोश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा जिला सागर के कई गंभीर प्रकरणों में फरार व स्थायी वारंटी को चाकू सहित पकङनेमें सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आज दिनांक 04.05.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत भमौरी में की जा रही चैंिकंक के दौरान एक संदिग नीलकमल उर्फ नीलू पिता रतिराम जाटव (37) निवासी ग्राम शंकरग़ मकरोनिया थाना पदमाकर जिला सागर हाल 385/11 रामनगर बड़ी भमौरी इंदौर को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक लोहे का खटकेदार चाकू मिला। जिस पर पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया उसके ऊपर थाना पदमाकर जिला सागर में हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरीव नकबजनी के कई प्रकरण है, जिसके कारण वह करीब 6-7 वर्षों से सागर से भागकर यहां इन्दौर में आकर बड़ी भमौरी रामनगर में रह रहा हूं और पुलिस से बचने के लिये अपने मकान बदलता रहता हूं। आरोपी के बारें में सागर पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि आरोपी वहां के करीब 15-16 अपराधों  में फरार चल रहा है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा कई स्थायी वारंट जारी किये गये है। पुलिस आरोपी के संबां में थाना पदमाकर जिला सागर व अन्य थानों को सूचना दी गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिठ अािकारियोंके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, उनि प्रियंका शुक्ला, आर. 3648 सर्वेश, आर. 3742 लवकेश, आर. 3303 राजू मंडलोई तथा आर. 3365 राजेश की सराहनीय भूमिका रही।


दोस्त की भाभी को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला, मनचला युवक वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 04 मई 2017-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज व जान से मारने की धमकी देने एवं परेशान करने वाले, महिला के देवर के मनचले दोस्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी़ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराा शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं शादीशुदा महिला होकर पार्लर चलाती हूं और कोर्ट में मेरा तलाक का केस चल रहा है। मेरा पूर्व परिचित निलेश कसदोनिया के द्वारा लगातार मेरे चरित्र को लेकर अश्लील मैसेज कर रहा है व मेरे मना करने पर, मुझे जान से मारने की ामकी दे रहा है साथ ही मेरे पर्सनल फोटो मेरे पति को भेजने की धमकी देता है। और मुझे मिलने आदि के लिये अनावश्यक दबाव बना रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस आीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैाानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाहीकरते हुए, आरोपी निलेश पिता जागेश्वर कसदोनिया (25) निवासी 94 विजयश्री नगर थाना एरोड्रम इन्दौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आवेदिका उसके दोस्त की भाभी है, जिनके घर पर आरोपी का आना-जाना था, तब से ही उसके पास आवेदिका का नंबर था, जिस पर वह मैसेज आदि कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमआईजी़ के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


बम्बई बाजार क्षेत्र में लाखों का सट्टा लगाने वाले कारोबारी पर, क्राईम ब्रांच की दबिश में तीन आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 04मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, जुऑ/सट्टा व अन्य अवैाधानिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस आीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस आीक्षक एवं थाना प्रभारी को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा शहर में जुए/सट्‌टे की गतिविधियो पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को थाना पंरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत अवैा सट्‌टे की मुखबिर के मायम से सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पंरीनाथ क्षेत्र में चैराहे पर ही स्थित एक मोबाईल रिचार्ज तथा रिपेयरिंग की दुकान से 1.नवीन पिता गुलाबचंद राठौर (24) निवास 14 छत्रीपुरा इंदौर, 2. गणेश पिता स्वं. रामकृण (50) निवासी 14 छत्रीपुरा इंदौर तथा 3. कार्तिक पिता पुाोत्तम यादव (33) निवासी छत्रीबाग इंदौर को सट्टा लेते मौके पर अपराा शाखा एवं थाना पंरीनाथ संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से पांच हजार 500  नगदी, 06 मोबाईल फोन, लाखो के हिसाब-किताब का रजिस्टर व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
            आरोपी नवीन द्वारा काफी समय से गुपचुप प से मोबाईल पर सट्टा संचालित किया जा रहा था। पूर्व में भी थाना पंरीनाथ पुलिस द्वारा आरोपीगों पर कार्यवाही करने का प्रयास किया गया था लेकिन आरोपीगणों द्वारा थानें का घेरावकर कार्यवाही नही करने के लिये दबाब बनाया गया था।
            आरोपी नवीन व उसका भाई नितिन राजनीतिक पार्टी में सक्रिय प से कार्यकर्ता है जो पूर्व में भी पंरीनाथ पुलिस द्वारा आरोपीगणों पर कार्यवाही न करने के लिये थानें का घेराव करके कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मोबाईल पर सट्टा लेता है जो उसका उतारा किशोर नाम के एक अन्य सटोरिये को करता है। पुलिस द्वारा किशोर की तलाश की जा रही है, जिसके विद्ध वैाानिक कार्यवाही की जावेगी।

            शहर एवं शहर के आसपास चल रही सट्टे की अवैा गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों से सट्टा कहॉ-कहॉ उतारा करते है के संबां में पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य आरोपियो की संलिप्तता पायी जानेपर उनके वि़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 04 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक इंदौर (पूर्व) अवोश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 18 संदिग बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को शहर में अपराा करने की नीयत से ाूमने वाले संदिग बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध  के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधनिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबनात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैाानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान ढाबे पर शराब पिलाते हुए मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर अमूल्य अनमोल ढाबा राऊ पर सार्वजनिक स्थान ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाते हुये मिलें, राम रहीम कालोनी राऊ निवासी गणेश पिता मोटेराम सुनार को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर दीपमाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 73/6 बाणगंगा इंदौर निवासी पारस उर्फ आदेश पिता दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 23.30 बजे, जनता क्वाटर यशोदा द्वार गेट के सामने से कार क्रं एएच-27/एआर-6230 से अवैा हथियार लेकर ाूमते हुये मिलें, चंदन विहार माहडा कालोनी थाना नागपुरी जिला अमरावती महाराट्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 13.00 बजे, गाांी हाल परिसर के पास से अवैा हथियार लेकर ाूमते हुये मिलें, 73 विजय श्री नगर एरोड्रम इंदौर निवासी प्रदीप पिता सुरेश जामदरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियोंको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को शहर में अपराा करने की नीयत से ाूमने वाले संदिग बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपरााी जो अपराा के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैाानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर ाारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबनात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपरााियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैाानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को  मुखबिर से मिली सूचना के आाार पर रामगंज जिंसीएवं शासकीय प्रेस की गली में से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कन्हैयालाल पिता छोटेलाल, सचिन पिता गोकरण प्रसाद, सुरेन्द्र पिता उमाशंकर पाल, अमन पिता राजेश सोनी तथा रवि पिता कैलाश गाोे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7750 पयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैा शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर 140 डायमण्ड पैलेस कालोनी से अवैा शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 140 डायमंड पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 पयें कीमत की 350 क्वाटर अवैा शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।