इन्दौर
04 मई 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु
विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा तीन साल से फरार व 4 स्थायी वारंटों में वांछित आरोपी
अजीत पिता शुगनमल जैन (59) निवासी 900 द्वारकापुरी इन्दौर को पकङने में सफलता
प्राप्त की है।
आरोपी अजीत जैन वर्ष 2014 से धारा 138 एनआई
एक्ट के चार प्रकरणों में फरार चल रहा था, जिसके
विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा चार स्थायी वारंट जारी किये गये थे। काफी प्रयासों
के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु
थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्वमें पुलिस टीम को लगाया गया, जिसको
जानकारी मिलीं की आरोपी घाटा बिल्लोद में रहकर प्रापटी ब्रोकर का काम कर रहा है।
उक्त जानकारी के आधार पर टीम के आरक्षक के.सी. शर्मा ने ग्राहक बनकर आरोपी से
प्लाट खरीदने के लिये उससे फोन पर संपर्क कर सौदे के एडवांस राशि के लिये घाटा
बिल्लोद जिला धार में बुलाया, जहां पर पुलिस टीम ने उसे अपनी गिरफ्त
में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी
श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि अमर सिंह, प्रआर.
भगवान सिंह तथा आर. के.सी. शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment