Thursday, May 4, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 04 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक इंदौर (पूर्व) अवोश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 18 संदिग बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को शहर में अपराा करने की नीयत से ाूमने वाले संदिग बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध  के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधनिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबनात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैाानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान ढाबे पर शराब पिलाते हुए मिला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर अमूल्य अनमोल ढाबा राऊ पर सार्वजनिक स्थान ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाते हुये मिलें, राम रहीम कालोनी राऊ निवासी गणेश पिता मोटेराम सुनार को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर दीपमाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 73/6 बाणगंगा इंदौर निवासी पारस उर्फ आदेश पिता दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 23.30 बजे, जनता क्वाटर यशोदा द्वार गेट के सामने से कार क्रं एएच-27/एआर-6230 से अवैा हथियार लेकर ाूमते हुये मिलें, चंदन विहार माहडा कालोनी थाना नागपुरी जिला अमरावती महाराट्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 13.00 बजे, गाांी हाल परिसर के पास से अवैा हथियार लेकर ाूमते हुये मिलें, 73 विजय श्री नगर एरोड्रम इंदौर निवासी प्रदीप पिता सुरेश जामदरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियोंको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को शहर में अपराा करने की नीयत से ाूमने वाले संदिग बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपरााी जो अपराा के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैाानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर ाारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबनात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपरााियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैाानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को  मुखबिर से मिली सूचना के आाार पर रामगंज जिंसीएवं शासकीय प्रेस की गली में से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कन्हैयालाल पिता छोटेलाल, सचिन पिता गोकरण प्रसाद, सुरेन्द्र पिता उमाशंकर पाल, अमन पिता राजेश सोनी तथा रवि पिता कैलाश गाोे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7750 पयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैा शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई  2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2017 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आाार पर 140 डायमण्ड पैलेस कालोनी से अवैा शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 140 डायमंड पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 पयें कीमत की 350 क्वाटर अवैा शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment