Wednesday, May 3, 2017

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद गाड़ियों के कलपुर्जे अलग-अलग कर, उसे लगाते थे ठिकाने


इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017- इन्दौर शहर में  वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गाड़ियों के कलपुर्जे अलग-अलग कर, गाड़ियों को ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को 7 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कीहै।
दिनांक 02.05.17 की रात्रि में इलाका भ्रमण करते पुलिस थाना रावजी बाजार के उनि. प्रतीक शर्मा व पी.एस.आई. रमेश जाट को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की राधा गोविन्द का बगीचा में नाले के किनारे दो व्यक्ति दो पहिया वाहन औजारो से काट रहे हैं तथा लगभग 6-7 वाहन उनके पास खडे है जिन्हे तुरन्त दबिश देकर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आर.डी. कानवा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति वाहनो को आड़ा लेटाकर उनके पुर्जे औजारो की मदद से अलग अलग करते नजर आये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरा बन्दी कर पकडा गया। घटना स्थल पर पाया कि आरोपी सन्नी पिता नारायण कौशल उम्र 23 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर तथा आरोपी मोहन पिता भोलाराम जसवार उम्र 30 साल निवासी सदर व्दारा एक पल्सर मोटर सायकल के पुर्जे अलग-अलग कर दिये गये थे तथा आसपास खडे अन्य वाहनो पर भी धुल चडी हुई थी जिससे यह प्रतीत हो रहा था की उक्त 7 दो पहिया वाहन छिपाकर रखे हुये है।  आरोपियो से दो पहिया वाहनो के संबंध मे पुछताछ करते संतोषजनक जबाब नही दिया तथापुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगे। वाहन चुराये गये प्रतीत होने से तथा चोरी का संदेह होने से उक्त 07 मोटर सायकिल व एक मेटल कटर मशीन , हथोडी, छेनी, प्लायर आदि सामान आरोपियो के कब्जे से जप्त किये गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री आर.डी. कानवा के नेतृत्व में, उनि प्रतीक शर्मा, पीएसआई रमेश जाट, प्रआर. 2560 रामप्रकाश, प्रआर. 1701 देवेन्द्र, आर. 676 धर्मेन्द्र, आर. 2504 दिनेश तथा आर. 3215 प्रतिपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

.



No comments:

Post a Comment