वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिह यादव व उनकी टीम के उप निरी. युवराजसिह चौहान सहा.उप निरी. आर एस पाटीदार व बी आर सिसोदिया, प्रधान आर. संतोष याज्ञिक तथा आरक्षक शैलेन्द्रसिह , देवेन्द्रसिह तथा प्रवीणकुमार द्वारा कटी गर्दन एवं धड़ का रहस्य सुलझाते हुए घटना मे संलिप्त रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्र मे दिनांक १५/१२/२००९ को प्रातः एक अज्ञात युवक का कटा सिर लक्ष्मी मेमोरियल हास्पीटल के पास नाले मे मिला था तथा बाद दिनांक १६/१२/२००९ को छोटी खजरानी मे सिर कटा धड पानी की होद में पाया गया जिनका पूृथक-पृथक पोस्टमार्टम करवाने से पता चला कि कटा हुआ सिर व धड एक ही शरीर के अंग है, मृतक के शव की शिनाख्त मुजीबुल उर्फ राजू पिता मोहम्मद फिरोज मुसलमान उम्र २५ साल निवासी ग्राम धीरनपट्टी थाना मुसरी ब्लाक जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम छोटी खजरानी के रूप मे हुई, इस संबंध में जॉच करते मामला हत्या का पाया जाने से थाना एमआयजी पर अपराध क्रंमाक १५६८/०९ धारा ३०२, २०१ भादवि का दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रारम्भिक रूप से कटी गर्दन मिलने पर पुलिस तथा जनता द्वारा नाले के पास सघन सर्चिंग की, उस समय धड नही मिला था किन्तु दूसरे दिन छोटी खजरानी स्थित पानी की होदी मे धड मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि मृतक की हत्या का घटनास्थल आसपास ही होना चाहिये, इस आधार पर विवेचना एवं पतारसी की गई तथा मृतक की शिनाख्त के पश्चात् मृतक के दोस्त, रिश्तेदार व इसके साथ काम करने वालो से पूछताछ की गई, व इसी बिन्दू पर विवेचना करने पर मृतक की हत्या का रहस्य कंहा-कहां आता जाता था, इसी बिन्दु पर विवेचना करने पर मृतक की हत्या का रहस्य सुलझा जिसके फलस्वरूप हत्या का मुख्य आरोपी १- मोहम्मद अरमान उर्फ मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद शमीम मुस. (२१) निवासी धीरजपट्टी थाना मुसरी ब्लाक जिला मुजफ्फरपुर बिहार, २- मोहम्मद अनवर पिता मोहम्मद अजीज मुस० (३५) निवासी शेखपुरा कनोती थाना महनार जिला बैशाली बिहार तथा उनके साथी सुदामा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुंक्त आलाजरब लोहे का धारदार मांस काटने वाला गंडासा खून अलूदा कपडे, चटाई, गोदडी, की खोल आदि जप्त किया गया है। प्रकरण मे रूपयो की उधारी एवं टी.वी. अपने नाम करने व रूपयो के लेनदेन को लेकर रंजिशन हत्या की गई हैं, आरोपी अनवर जो कि मृतक का जीजा है, तथा पूर्व मे भी रूपयो को लेकर इनमे झगडे हुए थे। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, December 20, 2009
चोरी करने की नीयत से घर मे घुसा बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ के २१ बजे फरीद खान पिता अब्दुल मजीद खान (५५) निवासी बडवाली चौकी इन्दौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद सिद्धकी पिता मोहम्मद सफी निवासी गरीब नवाज कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५७ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १९ दिसम्बर २००९ के २०.३० बजे फरियादी के मकान स्थित ५३ बडवाली चौकी इन्दौर मे आरोपी मोहम्मद सिद्धकी चोरी करने की नीयत से अन्दर घुसा था, जिसे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस सदरबाजार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
चोरी
०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०६ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १३७ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १३७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १३७वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित ०६ युवक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ०६ बदमाशो को हथियारो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को लोकनायक नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गंगानगर इन्दौर निवासी सुमित पिता कैलाश दुबे (२३) एक देशी पिस्टल, एक खाली कारतूस, एक टाटा सूमो एमपी-०९/एस/३६४७ बरामद की है।इसी प्रकार आम्रकुंज कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेश धनगर (२३), एक चाकू, तथा हजूरगंज इन्दौर निवासी रमेश पिता राधाकिशन (५५) से एक तलवार, एवं बडा बागडदा निवासी ओमप्रकाश पिता सुन्दरलाल (२२) से दो ९ एमएम कारतूस, बरामद किये है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को आनन्द पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी रोहित पिता मुकेश (१८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को ड्रीमलेण्ड चौराहा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही माल रोड महू निवासी निखलेश पिता मनोहरलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक छूरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार मिल्लत नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हाफीज, यूसुफ, साहिद, तथा मोहम्मद एजाज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४९५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार बागडी मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता रमेशलाल, तथा इलियास पिता सहादतअली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नार्थतोडा इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए यही के रहने वाले समीर पिता अजहर (२३) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से तीन हजार ६०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १९ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दधिची चौराहा राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए यही ऋषीपैलेस कालोनी इन्दौर निवासी रीतेश पिता दीपसिह चौहान (२१) तथा भीमनगर इन्दौर निवासी संतोष पिता कालू (१९) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)