Friday, May 24, 2019

एसएसपी इन्दौर द्वारा ली गयी, पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण हेतु कार्ययोजना बैठक,



लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान अच्छा कार्य करने वाले, पुलिस अधिकारीगण हुए प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा आज दिनांक 24.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में इन्दौर पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों की एक कार्ययोजना बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा सहित जिला इन्दौर के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी सीएसपी/एसडीओपी, सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
                उक्त बैठक में शहर में अपराध नियत्रंण एवं आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्‌देश्य से कार्ययोजना के साथ काम करने के बारे में चर्चा की गयी। अपराध नियत्रंण हेतु नियमित रूप से प्रभावी चैकिंग व गश्त की जाये तथा महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु इस पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता के साथ इनके निराकरण के संबंध में बताया गया। बच्चों संबंधीअपराधों के कानूनी प्रावधानों से भी सभी को अवगत करवाते हुए, इनमें गंभीरता के साथ कार्यवाही के लिये प्रतिबद्ध किया गया, साथ ही समय-समय पर, अपराध नियत्रंण हेतु की जा रही कार्यवाहियों की  साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक आधार पर समीक्षा करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया तथा वर्तमान में चल रहे रमजान त्यौहार व ईंद के अवसर पर भी इसी तरह पूर्ण लगन व मेहनत के साथ ड्‌यूटी करते हुए, सुव्यवस्थित पुलिस व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान एसएसपी इन्दौर द्वारा, जिला इन्दौर में पूर्ण लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित भी किया गया। जिनमें पुलिस अधीक्षक पूर्व, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, पुलिस अधीक्षक मुखयालय, अति. पुलिस अधीक्षक महूं, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व-2, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व-3, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय,अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, संयोगितागंज, विजय नगर, खजराना, परदेशीपुरा, आजाद नगर, जूनी इन्दौर, सराफा, मल्हारगंज, अन्नपूर्णा, हातोद/गांधीनगर, एसडीओपी सांवेर, एसडीओपी देपालपुर, एसडीओपी महूं, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, उप पुलिस अधीक्षकगण यातायात इन्दौर सहित 8 कोर्ट मुंशियो को भी पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ, गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी, शहर में व देहात क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग एवं व्हीव्हीआईपी के आगमन के दौरान बेहतर पुलिस व यातायात व्यवस्था तथा मतदान एवं मतगणना के दौरान उपलब्ध पुलिस बल को लेकर बेहतर प्रबंधन के साथ हर कार्यवाही को बखूबी अंजाम दिया गया।
इस अवसर पर उन्होने जिला इन्दौर में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न करवाने में इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी अच्छी व कड़ी मेहनत के साथ इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिये इन्दौर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई भी दी गयी।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 24 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 23 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 24 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु च्वाइस केमिस्ट के पास परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 110/11 परदेशीपुरा निवासी गोपाल पिता माधवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश पान भंडार के सामनें विश्रांति चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 पुरानी जीवन की फेल निवासी लक्की पिता सुनीलगुसाईवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंजर मोहल्ला बियाबानी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कंजर मोहल्ला बियाबानी निवासी अनिल पिता प्रभु मलैया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानसी पैलेस के पास फुटी कोठी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विकास पिता सबईराव खंडागरें, जितेंद्र पिता भांगु मेहडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 20 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रहीम पिता हमीद खान, फजल पिता मो सादिक, रिजवान पिता रईस अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।