Wednesday, January 15, 2020

यातायात जागरूकता हेतु, बच्चों ने खेली यातायात नियमों की सांप-सीढ़ी, साथ ही रखा वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपना पक्ष



31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
                       
आज दिनांक 15 जनवरी 2020 को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक,मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्री आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक, श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिंह रघुवन्शी, श्री आर.एस.ठाकुर, श्री एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चैधरी, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार, एवं अन्य यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा 31 वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-

·         यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा ’’ सड़क सुरक्षा के लिये मौजूदा कानून अप्राप्त है’’ विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं का वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित किया गया, जिसमें 28 स्कूलों के 56 छात्र-छात्राओं व्दारा भाग लिया गया निर्णायक श्री कैलाश जी एवं रूपिन्दर कौर व्दारा पक्ष में प्रथम स्थान- सैफुद्दीन तांबावाला एवं विपक्ष में प्रथम अथर्व जोशी को दिया गया।
·         यातायात पुलिस एवं म.प्र. प्रदुषण नियंत्रण बोड व्दारा व्दारा सयुक्त रूप से स्टाॅर चैराहें पर वाहन प्रदुषण जाॅच अभियान चलाया गया जिसमें 100 से अधिक वाहनो की जाॅच की गई।
·         यातायात पुलिस व्दारा दशहरा मैदान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत पतंग का वितरण एवं पतंगबाजी का आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन करने का सन्देश इन्दौर की जनता को दिया गया ।
·         यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोग्राम आयोजित कराये गये।।
·         यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त उप पुलिस अधीक्षकों एवं अधिकारी/कर्मचारियों एवं वालेन्टीयर व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट,सीट बेल्ट नही लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर समझाईस दी गई एवं जो वाहन चालक हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करते पाये गये उन्हें भी गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात जागरूकता के पम्पलेट वितरण किये गये।
·         सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ, एवं एल.ई.डी. वैन व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य चैराहे एलआईजी, पलासिया, एमआर-9, चंदन नगर, एयरपोर्ट आदि स्थानों में जाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
·         यातायात पुलिस अधिकारियों व्दारा बड़े,छोटे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेडियम टेप चस्पा किये गये।
·         यातायात पुलिस,शक्ति पुन्ज एन.जी.ओ.एवं एन.एच.ए.आई. के सहयोग से यातायात जागरूकता को लेकर ट्रेफिक इंजिनिरिंग को लेकर संगोष्टी की आयोजन किया गया,जिसमें यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय ,श्री उमाकान्त चैधरी,निरीक्षक श्री दिलीप सिहं परिहार उपस्थित थे।
·         यातायात पुलिस एवं श्याम होण्डा के सयुक्त तत्वाधान मे हेलमेट जागरूक्ता बाईक रेली का अयोजन किया गया जो दशहरा मैदान से एयपोर्ट होते हुए पुनः दशहरा मैदान में समाप्त हुई।
·         उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा एफ.एम.रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

दिनांक 16.01.2020 को होने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम
1.यातायात विषय पर स्कूली छात्र छात्राओं की डिवेट (जूनीयर ग्रुप), 2. ड्रायविंग लायसेंस एवं फिटनेस की कार्यवाही, 3,स्कूलों में यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम सुरक्षित भवः फाउण्डेशन द्वारा इन केस आॅफ इमरजेंसी कार्ड वितरण, 4, एल.ई.डी वेन द्वारा यातायात फिल्म प्रदर्षन 5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 6. नुक्कड़ नाटक 7. चैराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालको को गुलाब वितरण 8, एफ.एम. रेडियों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार 9. आॅटो की मीटर चेकिंग 10. दो पहिया वाहन रोड़ सेफ्टी प्रोग्राम











हातोद थानाक्षेत्र का फरार भूमाफिया राजेंद्र कनौजिया, पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में


आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी कर, फर्जी तरीके से 15 करोड़ रुपए का लोन प्राप्त कर लिया था

इंदौर - दिनांक 15 जनवरी 2020- इंदौर पुलिस द्वारा जारी भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत फरार गुंडे बदमाशों की धर पकड़ की कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महा निरीक्षक इंदौर शहर श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र  द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमान अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन02 श्रीमान मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्रीमति सौम्या जैन द्वारा थाने पर पंजीबद्ध अपराध में फरार चल रहे भू माफियाओं की धर पकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे

आज दिनांक 15/1/2020 को थाना हातोद की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की थाना हातोद के अपराध क्रमांक 205/19 धारा 420,466,468,120 बी भादवि के आरोपी राजेंद्र कनोजिया उसके घर आया है इस पर वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना प्रभारी हातोद के निरीक्षक रमेश चंद्र भास्करे आरक्षक 34 32 मनोज आरक्षक 4026 कोमल आरक्षक 1058 कुंदन की टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना किया उक्त टीम द्वारा राजेंद्र कनोजिया के घर पर दबिश देकर आरोपी राजेंद्र कनोजिया पिता रामेश्वर कनौजिया निवासी कुम्हार मोहल्ला हातोद को धर दबोचा।


अवैध रूप से गांजे की तस्करी करनें वाला आरोपी पुलिस थाना सावेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार · आरोपी के कब्जें से 3 किलो 800 ग्राम गांजा जप्त।


·        
इन्दौर दिनांक 15 जनवरी 2020- शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इदौर शहर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री एम.एम परमार के द्वारा थाना प्रभारी श्री सुनिल यादव व उनकी टीम को क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
       उक्त निर्देशों के तारतम्य मे दिनांक 14.01.2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने हरे सफेद एंव कथई कलर की टी - शर्ट तथा हल्का आस्मानी कलर की जिंस पहन रखी है तथा पीठ पर काले रंग का बैग टांगे हुये है। जो अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर रामा फास्फेट फैक्ट्री के सामने किसी तस्कर को देने के लिये आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर, पुलिस टीम मौके पर रामा फास्फेट चैराहे के पास उज्जैन इन्दौर रोड पहुंची जहां शासकीय वाहन को आड मे खडा कर नाकाबन्दी की गई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति बताये गये हुलीये का बस से उतरा जिसे घेराबन्दी कर पकङा। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम अजय डुडवे पिता हरचन्द्र डुडवे जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी म.न. 53 ग्राम मडगांव पो.गोई अमल्या फल्या तह.सेंधवा जिला बङवानी का बताया जिसके कंघे पर एक काले रंग का गुलाबी पट्टे वाला बैग टंगा था जिसे चैक करने पर 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 36,000 रुपये पाया गया। जिसे विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से थाना सांवेर पर अपराध क्रमाकं 21/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया।

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री सुनील यादव, उप निरी. सपना डोडिया, उप निरीक्षक विनोद, उप निरी. मनोज कटारिया, प्र.आर 2687 प्रमोद सिंह  प्र.आर. 472 रणवीरसिंह, आर. 3661 सुमीत रजक , आर. 3943 पंकेश, आर. 3962 सुनील मालवीय, म.आर  193 रोशनी शर्मा  आर. 3495 उमेश का सराहनीय योगदान रहा है । 



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 147 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीसीएम चैराहा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 26/2 मेघदुत नगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता अमरचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद्र मिल के ग्राउंड परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 510 चाची की गली कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी राजेश रूलेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागिया गांव खेत के पास गुमटी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भागिया कैलाश का राय भट्टा बाणगंगा निवासी मुकेश पिता मंागीलाल दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास नेहरू नगर राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी मोहन पिता नंदराम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली के पेड के नीचे मैदान पासीपुरा मंहुु से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पासीपुरा मोहल्ला निवासी सजंय उर्फ तात्या को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज ढाबे के पास गायकवाड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कृष्णपुरा धारनाका मंहु निवासी कालु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय एच हास्पीटल पानी की टंकी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 52/7 नंदा नगर निवासी बिट्टु उर्फ सावन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग कालोनी मे पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, जुबेर पिता मो अनीस, फैजान पिता अनवर अली खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
            पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान के सामनें चदंन नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, रईस बंडा का किराये का मकान काली पुलिया आजाद नगर निवासी अकरम उर्फ इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।