Wednesday, January 15, 2020

यातायात जागरूकता हेतु, बच्चों ने खेली यातायात नियमों की सांप-सीढ़ी, साथ ही रखा वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपना पक्ष



31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
                       
आज दिनांक 15 जनवरी 2020 को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक,मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,श्री आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक, श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिंह रघुवन्शी, श्री आर.एस.ठाकुर, श्री एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चैधरी, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार, एवं अन्य यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा 31 वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-

·         यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा ’’ सड़क सुरक्षा के लिये मौजूदा कानून अप्राप्त है’’ विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं का वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित किया गया, जिसमें 28 स्कूलों के 56 छात्र-छात्राओं व्दारा भाग लिया गया निर्णायक श्री कैलाश जी एवं रूपिन्दर कौर व्दारा पक्ष में प्रथम स्थान- सैफुद्दीन तांबावाला एवं विपक्ष में प्रथम अथर्व जोशी को दिया गया।
·         यातायात पुलिस एवं म.प्र. प्रदुषण नियंत्रण बोड व्दारा व्दारा सयुक्त रूप से स्टाॅर चैराहें पर वाहन प्रदुषण जाॅच अभियान चलाया गया जिसमें 100 से अधिक वाहनो की जाॅच की गई।
·         यातायात पुलिस व्दारा दशहरा मैदान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत पतंग का वितरण एवं पतंगबाजी का आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन करने का सन्देश इन्दौर की जनता को दिया गया ।
·         यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोग्राम आयोजित कराये गये।।
·         यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त उप पुलिस अधीक्षकों एवं अधिकारी/कर्मचारियों एवं वालेन्टीयर व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट,सीट बेल्ट नही लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर समझाईस दी गई एवं जो वाहन चालक हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करते पाये गये उन्हें भी गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात जागरूकता के पम्पलेट वितरण किये गये।
·         सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ, एवं एल.ई.डी. वैन व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य चैराहे एलआईजी, पलासिया, एमआर-9, चंदन नगर, एयरपोर्ट आदि स्थानों में जाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।
·         यातायात पुलिस अधिकारियों व्दारा बड़े,छोटे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेडियम टेप चस्पा किये गये।
·         यातायात पुलिस,शक्ति पुन्ज एन.जी.ओ.एवं एन.एच.ए.आई. के सहयोग से यातायात जागरूकता को लेकर ट्रेफिक इंजिनिरिंग को लेकर संगोष्टी की आयोजन किया गया,जिसमें यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय ,श्री उमाकान्त चैधरी,निरीक्षक श्री दिलीप सिहं परिहार उपस्थित थे।
·         यातायात पुलिस एवं श्याम होण्डा के सयुक्त तत्वाधान मे हेलमेट जागरूक्ता बाईक रेली का अयोजन किया गया जो दशहरा मैदान से एयपोर्ट होते हुए पुनः दशहरा मैदान में समाप्त हुई।
·         उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा एफ.एम.रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

दिनांक 16.01.2020 को होने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम
1.यातायात विषय पर स्कूली छात्र छात्राओं की डिवेट (जूनीयर ग्रुप), 2. ड्रायविंग लायसेंस एवं फिटनेस की कार्यवाही, 3,स्कूलों में यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम सुरक्षित भवः फाउण्डेशन द्वारा इन केस आॅफ इमरजेंसी कार्ड वितरण, 4, एल.ई.डी वेन द्वारा यातायात फिल्म प्रदर्षन 5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 6. नुक्कड़ नाटक 7. चैराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालको को गुलाब वितरण 8, एफ.एम. रेडियों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार 9. आॅटो की मीटर चेकिंग 10. दो पहिया वाहन रोड़ सेफ्टी प्रोग्राम











No comments:

Post a Comment