Wednesday, January 15, 2020

अवैध रूप से गांजे की तस्करी करनें वाला आरोपी पुलिस थाना सावेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार · आरोपी के कब्जें से 3 किलो 800 ग्राम गांजा जप्त।


·        
इन्दौर दिनांक 15 जनवरी 2020- शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इदौर शहर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री एम.एम परमार के द्वारा थाना प्रभारी श्री सुनिल यादव व उनकी टीम को क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
       उक्त निर्देशों के तारतम्य मे दिनांक 14.01.2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने हरे सफेद एंव कथई कलर की टी - शर्ट तथा हल्का आस्मानी कलर की जिंस पहन रखी है तथा पीठ पर काले रंग का बैग टांगे हुये है। जो अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर रामा फास्फेट फैक्ट्री के सामने किसी तस्कर को देने के लिये आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर, पुलिस टीम मौके पर रामा फास्फेट चैराहे के पास उज्जैन इन्दौर रोड पहुंची जहां शासकीय वाहन को आड मे खडा कर नाकाबन्दी की गई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति बताये गये हुलीये का बस से उतरा जिसे घेराबन्दी कर पकङा। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम अजय डुडवे पिता हरचन्द्र डुडवे जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी म.न. 53 ग्राम मडगांव पो.गोई अमल्या फल्या तह.सेंधवा जिला बङवानी का बताया जिसके कंघे पर एक काले रंग का गुलाबी पट्टे वाला बैग टंगा था जिसे चैक करने पर 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 36,000 रुपये पाया गया। जिसे विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से थाना सांवेर पर अपराध क्रमाकं 21/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया।

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री सुनील यादव, उप निरी. सपना डोडिया, उप निरीक्षक विनोद, उप निरी. मनोज कटारिया, प्र.आर 2687 प्रमोद सिंह  प्र.आर. 472 रणवीरसिंह, आर. 3661 सुमीत रजक , आर. 3943 पंकेश, आर. 3962 सुनील मालवीय, म.आर  193 रोशनी शर्मा  आर. 3495 उमेश का सराहनीय योगदान रहा है । 



No comments:

Post a Comment