Tuesday, June 5, 2012

फरार, स्थायी वारंटी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- इंदौर शहर में फरारी अपराधियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जे.जी.चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एरोड्रम तथा हीरानगर थाने से फरार 1. सुरेश उर्फ सूरी पिता सीताराम तिवारी (24) निवासी जयभवानी नगर तथा एरोड्रम थाने से फरार 2. राहुल उर्फ हाथीपाला पिता ओमप्रकाश चौहान (22) निवासी जयभवानी नगर इंदौर को पकड़ा सघन पूछताछ तथा जानकारी निकालते आरोपी सुरेश एरोड्रम थाने के अपराध क्रं. 501/11 धारा 327,294,506 भादवि में तथा हीरानगर के अपराध क्रं. 426/11 धारा 383,506,323,294 भादवि में फरार होना पाया गया। सुरेश का थाना हीरानगर से एक स्थायी वारंट भी पाया गया। आरोपी राहुल उर्फ हाथीपाला एरोड्रम थाने के अपराध क्रं. 126/10 धारा 323,294,506 भादवि में फरार होना पाया गया, राहुल का भी कोर्ट द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी देवास शहर में फरारी काट रहे थे। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के आरक्षक राजभान, महेन्द्र सिंह, बशीर खान, ओंकार शुक्ला, योगेन्द्र सिंह चौहान तथा दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

17 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन, 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2012 को 21 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
    पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 17.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टॉवर चौराहा देपालपुर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शंकर, हुकुम तथा उदय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 21.40 बजे 151 महेद्गा बाग कॉलोनी का ओटला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुजीत, शेलेन्द्र तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 14.15 बजे सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हबीब, मोहम्मद साहिद, मकसूद तथा अब्दुल हमीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामदकिये गये।
    पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 12.05 बजे किद्गानगंज से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नटवर उर्फ नट्‌टू पिता विक्रम (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 14.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता रामप्रसाद भोई (32), फेमिदा बी पति रवि उर्फ चम्पिया तथा चंदननगर निवासी निलेद्गा पिता घनद्गयाम लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3100 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 19.15 बजे राहुल गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले निलेद्गा पिता मदनलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 19.00 बजे डबल चौकी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले निलेद्गा पिता रमेद्गा (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 820 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 20.00 बजे लक्ष्मीपुरी माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लक्ष्मीपुरी कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ बारिक पिता रमेद्गा यादव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 19.30 बजे गुर्जरखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले हरसोला निवासी विष्णू पिता सखाराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 14.00बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अजनोद मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजनोद निवासी नंदकिद्गाोर पिता भेरूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।