इन्दौर -दिनांक 05 जून 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 17.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टॉवर चौराहा देपालपुर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शंकर, हुकुम तथा उदय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 21.40 बजे 151 महेद्गा बाग कॉलोनी का ओटला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुजीत, शेलेन्द्र तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 14.15 बजे सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हबीब, मोहम्मद साहिद, मकसूद तथा अब्दुल हमीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामदकिये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 12.05 बजे किद्गानगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नटवर उर्फ नट्टू पिता विक्रम (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 21.40 बजे 151 महेद्गा बाग कॉलोनी का ओटला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुजीत, शेलेन्द्र तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 14.15 बजे सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हबीब, मोहम्मद साहिद, मकसूद तथा अब्दुल हमीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामदकिये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 जून 2012 को 12.05 बजे किद्गानगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नटवर उर्फ नट्टू पिता विक्रम (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment