Friday, June 21, 2019

किराये के मकान मे चल रहा था जुआ, 06 जुआरी क्राईम ब्राँच इन्दौर की कार्यवाही में धराये।


·      
·         पकड़े गये जुआरियों में ज्यादातर व्यापारी हैं शामिल।
·         सरगना अयूब चलाता था किराये के कमान में जुऐ का अड्‌डा।
·         आरोपियों से 52 हजार रुपये नगदी व 05 मोबाईल फोन व ताश गड्‌डी बरामद।

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्रीन पार्क कालोनी चंदननगर मे किराये के मकान में रुपये पैसों का दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर दविश दी तो कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों से नाम पता पूछने पर उनहेंनें अपना नाम (1) नईम खान पिता अफजल खान उम्र 55 साल निवासी 138 विजय पैलेस इन्दौर (2) अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल मजीद उम्र 53 साल निवासी 135 गली नम्बर 3 मिश्री वाला रोड इन्दौर (3) परवेज पिता गफ्फार खान उम्र 35 साल निवासी 4 गीतानगर इन्दौर (4) स्माईल पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 37 साल नि. 12 रानी पैलैस इन्दौर (5) मो0 फारुख पिता मो0 इसाक उम्र 30 साल नि. गली नं 3 मकान नं 136 चंदननगर इन्दौर (6) मो0 अयुब पिता मो0 यूसुफ उम्र 40 साल नि. 109 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 52 हजार रुपये नगदी एवं 05 मोबाईल तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये।
 बाद कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया तथा थाना चंदननगर मे अपराध क्रमाँक 642/19 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया है। 
          आरोपी अयुब ने लुआ संचालित कराता था जोकि सरगना होकर किराये के मकान में रहता है तथा वहीं पर जुआ चलाता था तथा स्वयं भी खेलता था। आरोपी अयूब पूर्व मे भी कई बार जुए के अपराध मे बंद हो चुका है।
           आरोपी नईम की ट्रांसपोर्ट नगर मे गैरेज चलाता है। आरोपी अब्दुल गफ्फार मिस्त्री है जोकि मकान मे सेंटिंग सरीये लगाने का काम करता है। आरोपी परवेज की अलमारी की दुकान है वह सिरपुर मे दुकान चलाता है। आरोपी इस्माईल एवं मोहमम्द फारुख चंदननगर क्षेत्र मे मकान खरीदने बेचने का काम करते हैं। आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 2 महिने से एक दिन छोडकर एक दिन जुआ खेलने बैठते थे।



थाना तिलक नगर क्षेत्र मे लाखों रूपये के गहने तथा नगदी चुराने वाला फरार नकबजन, क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में।


·      
·         दिन में रैकी कर, सूने मकानों में ताला लगा होने पर बनाता था निशाना।
·         वारदात के बाद इंदौर छोड़कर, खरगौन रहने लगा था आरोपी।
·         अपने दामाद के साथ मिलकर घटित करता था चोरी/नकबजी की वारदातें।
·         सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिये के आधार पर पकड़ा गया आरोपी।

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में घटित नकबजनी एवं चोरी की वारदातों के आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने तथा वारदातों में चोरी गसे माल मश्रूका को बरामद करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा), इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह मार्गदर्शन में क्राईम ब्राँच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर क्षेत्र मे नकबजनी एवं चोरी की वारदातों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर फुटेज मे आये हुलिये के समान कुछ लोग खरगौन भीकनगांव क्षेत्र में रह रहें हैं जो नकवजनीव चोरी की घटनाओ मे लिप्त रहते हैं। सूचना की तस्दीक करते क्राईम ब्राँच की टीम ने भीकनगांव खरगौन व उसके आसपास के क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखते हुये फुटेज में आये हुलिये के समान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम मुकेश पिता रामलाल जैन उम्र 56 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भीकनगांव खरगौन का होना बताया।
           आरोपी से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसने आने साथी अजय उर्फ मोटा के साथ मिलकर तिलकनगर थाना क्षेत्र इंदौर के आशीष नगर कालोनी इंदौर में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार की एवं पूर्व में भी इंदौर जिले के कई थाना क्षेत्रों जैसे थाना पलासिया, थाना तेजाजीनगर, थाना कनाड़िया आदि क्षेत्रों मे नकबजनी की घटनायें करना स्वीकार की। आरोपी मुकेश पिता रामलाल जैन उम्र 56 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भीकनगांव खरगौन ने बताया कि वह गन्ने की चरखी चलाने का काम भीकनगांव में करता है। उसकी दो पत्नियां है दोनों पत्नि से दो दो बच्चे है।
           आरोपी मुकेश पिता रामलाल ने अपनी पहली पत्नि की बड़ी बेटी हिना की शादी अजय उर्फ मोटा निवासी बङी ग्वालटोली इंदौर से करीब 10 साल पहले कीथी। अजय बङी ग्वालटोली में चाय की दुकान चलाता था जहां पर अजय से उसकी जान पहचान हुई थी जिसके बाद उसने अजय से अपनी लङकी की शादी कर दी थी। शादी के बाद अजय के घर आरोपी मुकेश का आना जाना होता रहता था। आरोपी मुकेश ने वर्ष 2008 में ही अजय के साथ मिलकर तिलकनगर मे चोरी की थी जिसमें तत्समय आरोपी मुकेश और अजय थाना पलासिया में चोरी के केस मे बंद हुऐ थे। वर्ष 2018 उसने अजय के साथ बंगाली चौराहे के पास तिलकनगर में सूने घरों में दिन में ताला लगा हुआ देख लिया था और रात के समय उसने अजय के साथ जाकर तिलकनगर क्षेत्र में करीब 2 बजे रात को घर का ताला तोङकर चोरी की थी जिसमे उन लोगों ने 300 ग्राम सोना, नगद 80000 रूपये (अस्सी हजार), व अन्य सामान चुरा लिया था।उपरोक्त वारदात के बाद आरोपी मुकेश भीकनगांव वापस चला गया था जहां अजय भी सपरिवार साथ जाकर किराये का मकान लेकर भीकनगांव मे रहने लगा था।
              आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 35 साल निवासी म.नं.104 बङी ग्वाल टोली तिलकनगर इंदौर, हाल भोला चौक भीकनगांव खरगौन भी इसी चोरी के अपराध में पूर्व में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकङा जा चुका है। अन्य आरोपी मुकेश जैन वर्तमान में उपरोक्त प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे पतासाजी कर धरदबोचा। उपरोक्त आरोपीगण रिश्ते में ससुर दामाद थे जोकि ज्यादातर चोरी व नकवजनी की घटनाओ को घटित करने के पूर्व दिन में रैकी कर ताले लगे हुये मकानों को टारगेट करते थे।
             आरोपी मुकेश जैन को थाना तिलकनगर के अप. क्रं. 237/18 धारा 457, 380 भादवि मे फरार होने पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तिलकनगर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से इंदौर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र मे घटित नकवजनी एवं चोरियो के वारे मे विस्तृत पुछताछ  की जा रही है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 64 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 21 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 21 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 64 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती (स्थायी), 27 गिरफ्तारी एवं 122 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2019 को 07 गैर जमानती (स्थायी), 27 गिरफ्तारी एवं 122 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इस्माईल पिता गफ्फार, मो अय्युब पिता मो युसुफ, परवेज पिता गफ्फार खान, नईम पिता अब्जल खान, मो फारूक पिता मो इशाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52020 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 14.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जमजम चौराहा के पास खाली मैदान मे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 83 हिना पैलेस कालोनी निवासी अयाज उर्फ बंटी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका कुलकर्णी भट्‌टा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 500 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी पुष्पकांत उर्फ कालू पिता कुबेरलाल बिजौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रामदयाल पिता रामनाथ अकोदिया, पारेल पिता किशनलाल, राधेश्याम पिता नारायणदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमेक्स सिटी बायपास रोड के किनारें से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, पेडमीजिला इन्दौर निवासी सुनील पिता रमेश देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेश भाटी का मकान से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, ग्राम चित्ताडा थाना चंद्रावतिगंज निवासी राजुसिंह पिता रामनाथसिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साठा बाजार राजवाडा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सगंम नगर साहू के मकान इंदौर निवासी नवीन पिता सुशील मेघानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुएमिलें, 192 द्वारकापुरी रिलेक्स गार्डन के पीछे निवासी पवन पिता तरूणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।