Sunday, March 24, 2013

लूट का फरार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को अपराधों में फरार आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अजीम खान द्वारा टीम प्रभारी आमोद सिंह राठौर को फरार आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सन 2010 नवम्बर में एक महिला को उषानगर एक्सटेंशन में लूटा था, वह लडका सुदामा नगर में लक्ष्मी मंदिर के पास खडा है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर हुलिये के आधार पर एक लडके को पकडा। नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता श्याम भील नि सुदामा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर रहना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मैने व मेरे साथी अक्षत ने द्वारिकापुरी के पास स्कुटर से एक महिला से पर्स व मोबाईल फोन छिन लिया था। जिसमें अक्षत की गिरफ्‌तारी हो चुकी है। और आरोपी घटना दिनांक से फरार है। आरोपी के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा में अप 740/10 धारा 392 भादवि का पजीबद्ध होना पायागया। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अन्य लूट की घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ जारी है। 
          उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव, गणेश सोलंकी, प्रआर तेज सिंह, राजकुमार बडोदिया, नरेन्द्र गौर, आर सुरेश मिश्रा, सुभाष सूर्यवंशी, योगेश परमार, संदीप यादव, विजय मिश्रा, अमर सिह का  सराहनीय योगदान रहा।

फरार नकबजन क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- इंदौर शहर में बढ रही चोरी व नकबजनी की रोकथाम के संबध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह को पकडने हेतु निर्देशित किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव  के नेतृत्व में  एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कुखयात नकबजन कमल उर्फ कम्मा पिता देवीलाल हाल निवास अहीरखेडी का अपने साथी नकबजनों के साथ एरोड्रम, चंदननगर एवं इंदौर के अन्य थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहा है । मुखबिर की सुचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर कमल उर्फ कम्मा को पकडा जिसकी जैब में एक मौबाईल मिला जिसके बारे में पूछते एरोड्रम थाना क्षेत्र के जयभवानी नगर से चोरी करना बताया घटना की तस्दीक करते एरोड्रम पर अप क्र 800/12 धारा 457 380  ताहि का अपराध पंजीबद्ध होकर लगभग 50 हजार रूपये नगदी व मोबाईल घटना में चोरी जाना पाया जो मश्रुका कमल की निशादेही पर बरामद किया गया। आरोपी पूर्व में भी लगभग दो दर्जन चोरी एवं नकबजनी के अपराध चंदननगर, एरोडम, बाणगंगा, लसुडिया, भंवरकुआ, पलासिया एवं संयोगितागंज में घटित कर चुका है । आरोपी कमल नकबजनी के अपराधों में लगभग 07 साल की सजा भी काट चुका है । विभिन्न थानों में आरोपी कमल के विरू़द्ध वारंट व स्थाई वारंट पेंण्डिग हैं। वर्षों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी आरोपी से पुछताछ जारी है। कई अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपी के साथीगणों की तलाश की जा रही है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के मय माल के सुपुर्द किया गया ।    
इस कुखयात फरार नकबजन  को पकडने में टीम के सदस्यो मे सउनि नाथूराम दुबे, प्र आर अवधेश अवस्थी , चंदरसिंह, रणवीर सिंह , बशीर खान, रामप्रकाश बाजपेयी, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

55 आदतन व 35 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 55 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 67 गिरफ्तारी व 178 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2013 को 25 स्थायी, 67 गिरफ्तारी व 178 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे कीगतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवामील चौराहा स्ट्रीट लाईट के नीचे से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें 15/5 वायएनरोड चाणक्य काम्प0 के पास निवासी विवके पिता द्गिावकुमार उर्फ पंकज (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उकपरण बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को 17.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जलोदिया पंथ पुलिया के पास बेटमा रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले लोकेद्गा पिता शंकरलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपये कीमत की 30 पाव देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को 19.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जातेहुए मिले यही के रहने वाले धमेन्द्र पिता सचिन (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को 16.15 बजे ग्राम पालाखेडी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहन ंिसह पिता प्रहलाद राजपूत (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2013 को  19.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये सेक्टर बी कृष्णबाग शिव मंदिर के पास खजराना निवासी मुन्ना उर्फ मनीष पिता भगवान (26) तथा मुर्गी केन्द्र मंजीम नगर निवासी सद्‌दाम शाह पिता जाकिर खाह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वधारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।