इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- इंदौर शहर में बढ रही चोरी व नकबजनी की रोकथाम के संबध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह को पकडने हेतु निर्देशित किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कुखयात नकबजन कमल उर्फ कम्मा पिता देवीलाल हाल निवास अहीरखेडी का अपने साथी नकबजनों के साथ एरोड्रम, चंदननगर एवं इंदौर के अन्य थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहा है । मुखबिर की सुचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर कमल उर्फ कम्मा को पकडा जिसकी जैब में एक मौबाईल मिला जिसके बारे में पूछते एरोड्रम थाना क्षेत्र के जयभवानी नगर से चोरी करना बताया घटना की तस्दीक करते एरोड्रम पर अप क्र 800/12 धारा 457 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होकर लगभग 50 हजार रूपये नगदी व मोबाईल घटना में चोरी जाना पाया जो मश्रुका कमल की निशादेही पर बरामद किया गया। आरोपी पूर्व में भी लगभग दो दर्जन चोरी एवं नकबजनी के अपराध चंदननगर, एरोडम, बाणगंगा, लसुडिया, भंवरकुआ, पलासिया एवं संयोगितागंज में घटित कर चुका है । आरोपी कमल नकबजनी के अपराधों में लगभग 07 साल की सजा भी काट चुका है । विभिन्न थानों में आरोपी कमल के विरू़द्ध वारंट व स्थाई वारंट पेंण्डिग हैं। वर्षों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी आरोपी से पुछताछ जारी है। कई अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपी के साथीगणों की तलाश की जा रही है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के मय माल के सुपुर्द किया गया ।
इस कुखयात फरार नकबजन को पकडने में टीम के सदस्यो मे सउनि नाथूराम दुबे, प्र आर अवधेश अवस्थी , चंदरसिंह, रणवीर सिंह , बशीर खान, रामप्रकाश बाजपेयी, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment