इन्दौर -दिनांक 24 मार्च 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को अपराधों में फरार आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अजीम खान द्वारा टीम प्रभारी आमोद सिंह राठौर को फरार आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सन 2010 नवम्बर में एक महिला को उषानगर एक्सटेंशन में लूटा था, वह लडका सुदामा नगर में लक्ष्मी मंदिर के पास खडा है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर हुलिये के आधार पर एक लडके को पकडा। नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता श्याम भील नि सुदामा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर रहना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मैने व मेरे साथी अक्षत ने द्वारिकापुरी के पास स्कुटर से एक महिला से पर्स व मोबाईल फोन छिन लिया था। जिसमें अक्षत की गिरफ्तारी हो चुकी है। और आरोपी घटना दिनांक से फरार है। आरोपी के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा में अप 740/10 धारा 392 भादवि का पजीबद्ध होना पायागया। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अन्य लूट की घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव, गणेश सोलंकी, प्रआर तेज सिंह, राजकुमार बडोदिया, नरेन्द्र गौर, आर सुरेश मिश्रा, सुभाष सूर्यवंशी, योगेश परमार, संदीप यादव, विजय मिश्रा, अमर सिह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment