Monday, December 30, 2013

03 दिन पूर्व अज्ञात वाहन से टकराकर बेहोश होने वाले व्यक्ति को अब तक होश नही आया, पहचान नही हो पायी


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2013 - थाना तुकोगंज क्षैत्र इंदौर  में दिनांक 27.12.13 को रात 22.15 बजे एमजी रोड़ पर स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के सामने आम रोड़ पर पैदल गुजर रहे अज्ञात व्यक्ति को मोटर साईकिल से टक्कर लगने पर 108 एम्बुलेन्स के द्वारा एमव्हायएच उपचार हेतु भर्ती किया गया है। थाना तुकोगंज पर अपराध क्रं. 837/13 धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। घटना दिनांक से ही घायल अज्ञात मजरूह बेहोश होकर अभी तक होश में नही आया है, व इसके किसी परिचित, दोस्त, परिवार, रिश्तेदार व निवास के बारे में कोई अता पता नही चल पाया है। उक्त अज्ञात मजरूह का हुलिया इस प्रकार है - शरीर से दुबला, ऊचाई करीबन 5 फिट 7 इंच, रंग गेहुऑ, चेहरा लम्बा, बाल छोटे-छोटे, हल्की छोटी मूछें, पहनावा- 1 निली जिंस पेंट, 1 शर्ट निली मटमैली, जेब पर एचईजी लिखा है। उक्त अज्ञात मजरूह के बारे कोई जानकारी होने पर थाना प्रभारी तुकोगंज के मोबाईल नं. 9479993406 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर सूचित करे।

07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 15 गिरफ्तारी, 95 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 01 स्थायी, 15 गिरफ्तारी व 95 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 03.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुकब्रांड कॉलोनी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले इरफान, मुखतयार, रईस तथा साबिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले संतोष, मलमुकुन्द, फकीरा तथा सोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3850 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 13.10 बजे, मारूती नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले बबलू तथा अमर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 01.30 बजे, पलासिया चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले युवराज, सुभाष, नीरज, शिवा तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 17.50 बजे, ज्योति मोहल्ला आम रोड़ महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले हरिप्रसाद तथा मुन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को15.00 बजे, जूना रिसाला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले आरिफ, अकरम तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 185 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मयूरनगर मूसाखेड़ी निवासी आशीष पिता रमेशचंद द्विवेदी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 रिवाल्वर जप्त की गयी।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।