Saturday, April 27, 2019

कौटिल्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ा, यातायात नियमों का भी पाठ।



इंदौर- 27 अप्रेल 2019- शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व बेहतर यातायात व्यवस्था के लिये आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार, स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में जाकर, उनसे इस संबंध में जनसंवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 27.04.2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा भवंरकुआ चौराहा के पास स्थित कोटिल्य एकेडमी में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप पुलिस अधीक्षक, यातायात इन्दौर श्री उमाकांत चौधरी व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रुप में एलके भार्गव रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज की उपस्थिति में, सुनील तिवारी, वंचना सिंह परिहार वन स्टेप सस्था प्रभारी,सीईओ कोटिल्य एकेडमी मनमोहन जोशीसहित लगभग 500 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

           कार्यक्रम के दौरान अपने उद्‌बोधन में उपपुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी, व्दारा सभी को यातायात के नियमों के प्रति संवेदनशील रहने एवं स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने गए उपाय बतातें हुए बताया कि यदि हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर गौर करेगें तो हमे उसके पीछे बड़ी ही छोटी-छोटी गलतियां पता चलेगी, जैसे कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर नहीं चलनाचार पहिया वाहन मैं सीट बेल्ट लगाकर नहीं चलना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करनाशराब या नशे मैं वाहन चलाना ओवर स्पीड ओवर टेकिंग आदि आदि। उन्होने छात्र-छात्राओं की उपयोगिता व उनके महत्व के बारें में समझाते हुए बताया कि, हम अपने परिवार व देश के लिये कितने महत्वपूर्ण है। जब भी किसी प्रकार की दुर्घटनाओं में जब अपने परिवारजनों/मित्रों को सदा के लिए खो देते हैं तो हमें एहसास होता है कि यह छोटी-छोटी सावधानियां किस तरह से हमारे जीवन को बचाने के लिए सहायक होती हैं। पूरे परिवार समाज व देश की जिम्मेदारी आप सभी पर है। कृपया अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें व सजग रहें। युवाओं में नशे में वाहन चलाने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने की प्रवृत्ति की अधिकता रहती है, जोकि दुर्घटनाओं का कारण होता है। कृपया आप इन बातों का ध्यान रखे व अपने समय का सदुपयोग कर, उसका अपने भविष्य के निर्माण में बेहतर उपयोग करें। 
इस अवसर पर उन्होने सभी को कहा कि, कोई भी ऐसी बात जो आपको लगता है की पुलिस को सूचित करना चाहिए तो हमें जरूर बताएं। छात्राएं भी सावधानी के साथ रहे तथा अपने साथ होने वाली किसी भी छेड़खानी, घटना व इस प्रकार की समस्या के लिए आप बेझिझक पुलिस के पास आएं व हमारे हेल्पलाइन नंबर डायल-100, वी.केयर.फोर यू. महिला हेल्प लाईन, कंट्रोल रूम व थानें आदि के नंबरों पर आप संपर्क करें।  

कार्यक्रम के अन्त में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चौधरी व्दारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु '' शपथ '' दिलवाई गयी।






नकली पुलिस अधिकारी बनकर लूट व धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना सेंट्रल कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।


·         
·         आरोपी पूर्व में भी लूट, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों में हो चुका है गिरफ्तार।
·         व्यापारियों से पुलिस वाला बनकर चेकिंग के नाम पर मांगता था बैग, बैग में रखी नगदी चतुराई से करता था साफ।
·         लूट के मामले में दोशी पाये जाने पर आरोपी वर्ष 1995 में पुलिस विभाग से आरक्षक पद से किया गया था बर्खास्त।
·         इंदौर में ही जिला बल में सिपाही के पद पर पदस्थ रहा आरोपी।
·         04 साल आर्मी में भी नौकरी कर चुका है आरोपी, आर्मी से भी किया गया था बर्खास्त।

इन्दौर-27 अप्रेल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में नकली पुलिस बनकर लूट व धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
            
             इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को थाना-सेंट्रल कोतवाली, इन्दौर के अपराध क्रमांक-99/19 फरार अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना ज्ञात हुई थी कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों में से 01 आरोपी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है जोकि कहीं भागने की फिराक में है। घटना स्थल से प्राप्त तत्कालीन सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर, उक्त अपराध में फरार आरोपी को रेलवे स्टेशन इंदौर के पास से क्राईम ब्रांच इंदौर तथा सेट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर धरदबोचा जिसने पुलिस टीम को पूछताछ में अपना नाम पुष्पराज सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह बघेल उम्र-58 वर्ष निवासी-ग्राम जनार्दनपुर थाना-रामपुर तहसील जिला सतना का होना बताया। आरोपी से थाना सेंट्रल कोतवाली में घटित अपराध के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ दिनांक 10.04.2019 को उसने संजय सेतु पुल के पास एक राहगीर को रोका था जोकि राजस्थान से इंदौर कपड़ो के व्यापार के संबंध में आया था। 

आरोपियों ने उक्त राहगीर को यह कहते हुये धमकाया कि तुम्हारे पास जो बैग है उसमें हथियार होने की सूचना मिली है तथा आरोपियों ने स्वयं को क्राईम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया था एवं फरियादी युवक के बैग की तलाशी लेने हेतु उसे विवश किया था। फरियादी ने अपना बैंग आरोपियों को पुलिस अधिकारी समझते हुये चैक करने के लिये दे दिया तो आरेापियों ने चतुराई से फरियादी के बैग में से नगदी राशि करीबन 01 लाख रूपये सफाई से निकाल ली थी। बाद फरियादी को बैग लौटा कर आरोपीगण साईकिल से भाग गये थे, जिसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुये थे। उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सेंट्रल कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
फरियादी मूलतः कलिंजरा, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान का रहने वाला जोकि रेडीमेड कपड़ो का धंधा करने वाला व्यापारी है फरियादी अक्सर व्यापार के चलते कपड़ो की खरीददारी करने इंदौर आता जाता रहा था जिसको बदमाशों ने अवैध हथियारों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुये स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुये धमकाया बाद उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से नगदी गायब कर दी थी।

आरोपी पुष्पराज बघेल ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 1986 में आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर जिला बल इन्दौर में कार्यरत था, किन्तु वर्ष 1995 में थाना- जी.आर.पी. इन्दौर में आरोपी पर लूट के मामले का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ तत्समय उपरोक्त प्रकरण के संदंर्भ में विभागीय जांच के दौरान आरोपी पुष्पराज बघेल को दोषी पाया गया अतः विभागीय कार्यवाही में आरोपी पुष्पराज बघेल को आरक्षक के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त होने के बाद से आरोपी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया था जिसने बताया कि वह पूर्व में जिला प्रतापगढ, राजस्थान से अवैध मादक पदार्थों को खरीदकर इंदौर तथा अन्य जिलों में सप्लाय करता था। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 1999 में थाना-पिपलौदा, जिला-रतलाम द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसमें आरोपी 03 वर्ष से अधिक समय की सजा भी काट चुका है। आरोपी पर थाना-छोटी ग्वालटोली इंदौर के अलावा जीआरपी थाना इंदौर में भी लूट के प्रकरण पंजीबद्ध होना ज्ञात हुये हैं। आरोपी बर्खास्त होने के बाद से लगातार इसी प्रकार की मॉडस आपरेण्डी के आधार पर नकली पुलिस बनकर वारदातें कर रहा था।

     आरोपी पुष्पराज सिंह बघेल से वारदात में शामिल अन्य साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही हैविस्तृत पूछताछ में अन्य अपराधों के खुलासा होने की भी संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 178 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 178 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

15 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 2 न स्कुल भोलेनाथ मंदिर पास छावनी सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 101 कसाई मंडी मुराई मोहल्ला छावनी जफर पिता ईकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन में सामनें और टेली परफामेंस के पीछे विजय नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 187 सीएसआई अरंण्य नगर निवासी देवेंद्रपिता मोहनलाल विश्वकर्मा और 46 वक्रतुंड नगर खजराना निवासी नरेंद्र पिता शकंरलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 840 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली न 2 नालें के पुल के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनोज पिता शकंरलाल चौधरी, सुमित पिता कुलदीप जाट, गोपाल पिता प्रभुशकंर पाटिल, वैभव पिता दिलीप जवेरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1050 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनीष पिता रामचरण साहू, अंकित पिता दिनेश, उमेश पिता बालकदास और धर्मेद्र पिता बंशीलाल पवार, रवि पिता राजू और मुन्ना पिता रामप्रसाद कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 23.15 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सहयोग स्कुल के पास बिजली के खंबें के नीचें नदंन नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पवन पिता बाबूलाल चौहान, राकेश पिता कैलाश जायसवाल, राजेंद्र पिता मधुकर पराग, श्यामलाल पिता भायराम, सुरेश पिता गेंदालाल देपालें, मनीष पिता सुदामा कमलें, अनिल पिता राजेंद्र कुमार राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7810 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुकान न 248 आलू प्याज मंडी के सामनें चौईथराम मंडी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दानिस पिता मुस्ताक हुसैन, बसंत पिता रतन गौड, सुरेश पिता पन्नालाल बडोलें, पर्वतसिंह पिता कन्हैय्यालाल, नियाज पिता शेरखां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2520 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 16 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल2019-पुलिस थाना सेट्रंल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी सियागंज और दौलतगंज पानी की टंकी के पीछें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नार्थ तोडा इंदौर निवासी गौरव पिता मनोहरलाल और अवंतिलाल पिता रोहितदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा और लोहामंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पानोड इन्दौर निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय और 157 न्यु गौरी नगर निवासी कल्ला पिता दिगम्बर खामकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी मो नासिर पिता सलाउद्दीन अंसारी और शेरशह शुरी नगर खजराना निवासी मो रफीक पिता मो ईस्माइल और नाहरशाह नगर खजराना निवासी मेहमुद पितानजीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बस स्टाप के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कनाडिया निवासी रामप्रसाद पिता अनोप सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव शक्ति परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 159/2 सर्वहारा निवासी बंटी पिता दिलीप जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भांगिया गांव काकड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भांगिया ग्राम काकड इंदौर निवासी माधु पिता उदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 11.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर रालामडंल एबी रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रावरिया जिला देवास निवासी दिनेश पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 पेटीं अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहर के पास रंगवासा राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नहर के रंगवासा राऊ इंदौर निवासी भायकवाई पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबा के पास खाली मैदान रिंग रोड भवंरकुआ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी चदंन पिता संतोष दमके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी खदान धार रोड और गणेश धर्मशाला के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम सिंधोडा इंदौर निवासी मोहन पिता कोलू और गणेश धर्मशाला के सामनें नदंन नगर निवासी राहुल पिता दुलीचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश नगर आरोपी की झोपडी के पीछें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, के अहीर खेडी मल्टी द्वारकापुरी इंदौर निवासी राजेंद्र पिता मधु चौगनें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमजी रोड बल्ले बल्लें पर बाहर रोड के पास और अंग्रेजी वाईनशॉप के पास एमजीरोड जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, दीपक पिता प्रकाश ढाकनें, जीतलालपिता मैथ्युलाल यादव, विक्की पिता महेंद्र कुमार पंडित और राहुल पिता राजेश मेहना को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरजंनपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 469 पचंम की फेल मालवा मिल इंदौर निवासी संदीप पिता जगदीश अखंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 380/6 न्यु गौरी नगर निवासी संजय उर्फ कालू पिता अनोखीलाल चौहान और 597 न्यु गौरी नगर निवासी आशिष पिता गोविंद सिंह ठाकुर और 30 न्यु गारी नगर निवासी गोविंद पिता पुनम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेकर दीपमाला ढाबा के पास और बाणगंगा छोटी कुम्हारखाडी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 858 महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर निवासी शुभम पिता रामावतार और 858 छोटी कुम्हारखेडी बाणगंगा निवासी अक्षय पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के सामनें सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 48 महल कचहरी मुकाती का बाडा निवासी सागर पिता मुकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दिनेश पिता लालूराम जलोरिया, संजय पिता चेतराम और फिरोज पिता मुस्ताक अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रेशम केंद्र निवासी भेरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोशाला तेली खेडा ब्रीज के पास नदी किनारें मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मनोज पिता जगन निहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।