Saturday, April 27, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 178 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 178 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

15 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 27 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रैल 2019 को 16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 2 न स्कुल भोलेनाथ मंदिर पास छावनी सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 101 कसाई मंडी मुराई मोहल्ला छावनी जफर पिता ईकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन में सामनें और टेली परफामेंस के पीछे विजय नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 187 सीएसआई अरंण्य नगर निवासी देवेंद्रपिता मोहनलाल विश्वकर्मा और 46 वक्रतुंड नगर खजराना निवासी नरेंद्र पिता शकंरलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 840 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली न 2 नालें के पुल के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनोज पिता शकंरलाल चौधरी, सुमित पिता कुलदीप जाट, गोपाल पिता प्रभुशकंर पाटिल, वैभव पिता दिलीप जवेरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1050 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनीष पिता रामचरण साहू, अंकित पिता दिनेश, उमेश पिता बालकदास और धर्मेद्र पिता बंशीलाल पवार, रवि पिता राजू और मुन्ना पिता रामप्रसाद कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 23.15 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सहयोग स्कुल के पास बिजली के खंबें के नीचें नदंन नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पवन पिता बाबूलाल चौहान, राकेश पिता कैलाश जायसवाल, राजेंद्र पिता मधुकर पराग, श्यामलाल पिता भायराम, सुरेश पिता गेंदालाल देपालें, मनीष पिता सुदामा कमलें, अनिल पिता राजेंद्र कुमार राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7810 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुकान न 248 आलू प्याज मंडी के सामनें चौईथराम मंडी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दानिस पिता मुस्ताक हुसैन, बसंत पिता रतन गौड, सुरेश पिता पन्नालाल बडोलें, पर्वतसिंह पिता कन्हैय्यालाल, नियाज पिता शेरखां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2520 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 16 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल2019-पुलिस थाना सेट्रंल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी सियागंज और दौलतगंज पानी की टंकी के पीछें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नार्थ तोडा इंदौर निवासी गौरव पिता मनोहरलाल और अवंतिलाल पिता रोहितदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा और लोहामंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पानोड इन्दौर निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय और 157 न्यु गौरी नगर निवासी कल्ला पिता दिगम्बर खामकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी मो नासिर पिता सलाउद्दीन अंसारी और शेरशह शुरी नगर खजराना निवासी मो रफीक पिता मो ईस्माइल और नाहरशाह नगर खजराना निवासी मेहमुद पितानजीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बस स्टाप के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कनाडिया निवासी रामप्रसाद पिता अनोप सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव शक्ति परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 159/2 सर्वहारा निवासी बंटी पिता दिलीप जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भांगिया गांव काकड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भांगिया ग्राम काकड इंदौर निवासी माधु पिता उदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 11.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर रालामडंल एबी रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रावरिया जिला देवास निवासी दिनेश पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 पेटीं अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहर के पास रंगवासा राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नहर के रंगवासा राऊ इंदौर निवासी भायकवाई पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबा के पास खाली मैदान रिंग रोड भवंरकुआ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी चदंन पिता संतोष दमके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी खदान धार रोड और गणेश धर्मशाला के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, ग्राम सिंधोडा इंदौर निवासी मोहन पिता कोलू और गणेश धर्मशाला के सामनें नदंन नगर निवासी राहुल पिता दुलीचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश नगर आरोपी की झोपडी के पीछें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, के अहीर खेडी मल्टी द्वारकापुरी इंदौर निवासी राजेंद्र पिता मधु चौगनें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमजी रोड बल्ले बल्लें पर बाहर रोड के पास और अंग्रेजी वाईनशॉप के पास एमजीरोड जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, दीपक पिता प्रकाश ढाकनें, जीतलालपिता मैथ्युलाल यादव, विक्की पिता महेंद्र कुमार पंडित और राहुल पिता राजेश मेहना को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरजंनपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 469 पचंम की फेल मालवा मिल इंदौर निवासी संदीप पिता जगदीश अखंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 380/6 न्यु गौरी नगर निवासी संजय उर्फ कालू पिता अनोखीलाल चौहान और 597 न्यु गौरी नगर निवासी आशिष पिता गोविंद सिंह ठाकुर और 30 न्यु गारी नगर निवासी गोविंद पिता पुनम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेकर दीपमाला ढाबा के पास और बाणगंगा छोटी कुम्हारखाडी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 858 महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर निवासी शुभम पिता रामावतार और 858 छोटी कुम्हारखेडी बाणगंगा निवासी अक्षय पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के सामनें सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 48 महल कचहरी मुकाती का बाडा निवासी सागर पिता मुकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दिनेश पिता लालूराम जलोरिया, संजय पिता चेतराम और फिरोज पिता मुस्ताक अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रेशम केंद्र निवासी भेरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोशाला तेली खेडा ब्रीज के पास नदी किनारें मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मनोज पिता जगन निहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment