Monday, July 20, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 2 वाहन चोर गिरफ्तार, एक मोटर सायकिल बरामद

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदाते हो रही थी उक्त वारदातो पर अंकुश लगाया जाकर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया कि देख रेख में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिन्होने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए वाहन चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 मोटर सायकिल कीमती 15,000रूपये की बरामद करने में चंदन नगर पुलिस को सफलता मिली है।
            दिनांक 19.07.2015 को फरियादी शकील अब्बासी पिता अब्दुल रहीम अब्बासी निवासी चंदन नगर द्वारा थाना चंदन नगर पर उसकी मोटरसाईकिल हीरोहोंडा पेशन प्लस नंबर एमपी/09/एलएल/2521 दिनांक 18-19 की दरम्यानी रात को चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर की थी। जिस पर से अपराध क्रमांक 876/15 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी के अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल का पता लगाया जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आऱोपी इखलाख पिता जफर खान निवासी बारोली इंदौर तथा गणेश पिता त्रिम्बकराव निवासी बारोली इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल कीमती 15,000 रूपये जप्त की गयी है। आरोपियों से अन्य प्रकरण के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
           उक्त वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में सउनि राजेश त्रिपाठी, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सांवरिया, आर. चंद्रशेखर काले तथा आर. विरेन्द्र सिंह चौधरी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 20 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                           02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        04 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
 
                                                   जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015-पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को 02.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बडी लाईन के सामने सियागंज इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्रम पिता दशरथ, लक्की पिता जयन्त कुमायु, विजय पिता पूरणलाल तथा अनिल पिता भंवरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1070 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 20 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                  02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2015- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला के पास सरकारी लेटरिन के पास से अवैध शराब बैचते हुये मिले 2931 मोहन मार्ग महू निवासी पवन पिता महावीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2015-पुलिस थाना सादर बाजार द्वारा आज दिनांक 19 जून 2015 को गफूर खान कु बजरिया इंदौर निवासी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापति के विरूद्ध धारा 14 0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक 1/12/2014 से इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए  सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण को आज  दिनांक 19 जुलाई 2015 को चेकिंग के दौरान  घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। 
आरोपी को पकड़ने में Asi वीरेंदर सिंह आर चरण सिंह आर कमल सिंह सिंह आर सुधीर आर ऋतुराज का सराहनीय योगदान रहा है ।
       पुलिस थाना  सदर  बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

11 वर्ष से फरार गैर जमानतीय वारंटी पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा आज दिनांक को करीब 11वर्षो से   फरार गैर जमानती वारंटी छोटेलाल पिता सीताराम पारसी  को पकड़ने में पुलिस थाना तुकोगंज को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            
उक्त आरोपी पुलिस तुकोगंज के अप. क्रं 246/2004धारा 379 भादवि के प्रकरण में करीब 11वर्षो से फरार था, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में पुलिस थाना तुकोगंज की टीम के प्रआर गोयल आर सचिन आर रविन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

वाहन चोर क्राईमब्रांच की गिरफ्त में

इंदौर दिनांक 19.07.15 -- शहर में वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच को शहर में वाहनचोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया गया। टीम ने अपने मुखबिरों एवं सूचनातंत्र को सक्रिय कर कार्य प्रारम्भ किया एवं शहर के थानों से भी पुराने चोरी के मामलों की एफआईआर. का अध्ययन किया। क्राईम ब्राच की टीम को यह जानकारी मिली कि चोरों की एक टोली जो भीडभाड वाले इलाकेां, काॅलोनियों, आहातों, बैंक जैसे स्थानों से दुपहिया वाहनों की चोरी कर रहा है। इस जानकारी पर टीम ने कार्य प्रारम्भ किया तो टीम चोइथराम मंडी क्षेत्र से मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स को बेचने के लिए रीजनल पार्क में घूम रहे है।

      
मोटरसायकल के बीच की सीरीज मिटी हुई है तब क्राईम ब्रांच टीम ने राजेंद्रनगर टीम को जानकारी बताई एवं दोनों टीमों द्वारा मोेटर सायकल बेचने वालों की तलाश की तो यह संदेहास्पद मोटरसायकल क्र. एमपी 08 6486 लिए हुए दो व्यक्ति रीजनल पार्क में दिखाई दियें। क्राईम ब्रांच एवं थाना राजेंद्रनगर टीम ने घेराबंादी शुरू की जबतक चोरों को पता चलता और भागने का प्रयास करते दोनों टीमों ने उन्हे दबोच लिया, दोनों का नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम उमेश पिता रामचंद्र बलाई उम्र 34 साल नि. सिरपुर तालाब धार रोड थाना चंदननगर एवं दूसरे ने अपना नाम बलबंत पिता जयनारायण मीणा उम्र 27 साल नि. ग्राम कोनियाकलाॅ बीनागंज थाना चाचोंडा जिला गुना का होना बताया जब मोटरसाईकल के संबध में दोनों चोरो से पूछताछ की तो पहने तो दोनो वाहन चोर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश करने लगे परंतु जब टीम द्वारा पूर्व में किये गये कार्य एवं एकत्रित जानकारी के आधार पर पूछताछ शुरू की तो वाहन चोर उमेश ने बताया कि यह मोटरसायकल इसने बलबंत के साथ मिलकर हवाबंगला के पास की कलारी के सामने से चोरी की है। पूछताछ करने पर बताया कि इन्हौने पांच मोटरसायकले इंदौर शहर के थाना एरोड्रम, हीरानगर, परदेशीपुरा के भीडभाड वाले इलाके से चोरी की है। पूछताछ पर बताया कि भीडभाड वाले इलाकों में खडी मोटरसायकलों पर बेैठ जाते थे जब काफी समय तक उनको कोई टोकता नही था तो ये अपनी मास्टर  चाबी से मोटरासायकलों का लाॅेक खोलकर चालू कर शहर के दूसरे क्षेत्र में भाग जाते थे, और मोटरसायकले छुपाकर रख देते थे। तीन मोटरसायकलेें उमेश के घर से एवं दो मोटरसायकले बलबंत के रिश्तेदार सुंदर नगर से पकडी गई मोटरसायकल का जब इंजिन नम्बर व चेसिस नम्बर मिलान किया तो उक्त गाडी थाना राजेंद्रनगर से चोरी होना पता चली जिसका अप.क्र. 288/15 धारा 379 है। इनके पास से अब तक छः मोटरसायकले बरामद की जा चुकी है। आगे और वाहन मिलने की सम्भावना है। जिसके बारे मंे सघन जाॅच की जा रही है। एवं इस गोरख धंधे मे कोैन-कौन लोग शामिल उनकी तलाश, पतासाजी की जा रही है।