Saturday, July 17, 2021

o नकली पुलिसकर्मी बनकर फरियादी से 4 हजार रूपयें मांगनें वालें, 03 आरोपी पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त में।

 


o   पुलिस टीम द्वारा मानवाधिकार आयोग एंव एंण्टी करपशन एंड मीडिया इंवेस्टीगेशन के कार्ड जप्त किये गये।

 

इन्दौर दिनांक 17 जुलाई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शासकिय सस्थाओं के फर्जी कार्ड बनाकर शहर में लुट खसोट करनें वालें आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-1) श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीषेश अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमति सविता चौधरी एवं उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

                इस कडी मे कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर ननहक कुमार पिता महेन्द्र मूखिया उम्र 25 साल नि. गोनाही पोस्ट आफीस मठिया पूर्वी चम्पारण बिहार हाल मु. 9/2 मोती तबेला इन्दौर को डरा धमका कर रूपये की मांग कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर 1. महेश पिता नथ्थु सिंह राय नि. जे 74 पंचशील नगर इन्दौर, 2. जितेन्द्र पिता उदयरामं कपूर नि. 526 ग्राम दतोदा माली मोहल्ला  खण्डवा रोड इन्दौर व  3. शक्ति पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर  नि. जे 74 पंचशील नगर इन्दौर को पकडकर, पीडित ननहक कुमार को साथ लेकर थाने लाया गया। पीडित ननहक कुमार ने बताया कि महेश पिता नथ्थु सिंह राय, जितेन्द्र पिता उदयरामं कपूर व शक्ति पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर अपने आप को पुलिस वाला बता कर बच्चे से काम करवाने का आरोप लगाकर 4 हजार रूपये की मांग कर रहे थें। फरियादी की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपियो के विरूध्द  अपराध क्रं 209/2021 धारा 385.419.170 भादवि का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।  आऱोपियो से HUMAN RIGHTS COUNCIL OF INDIA  ANTI CORRUPTION AND MEDIA INVESTIGATION के कार्ड जप्त किये गये है जिनकी जांच करायी जायेगी।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उप निरीक्षक ब्रजेश शर्मा , आर. 1609 मुकेश, आर.3230 विनोद जाट, आर.3733 आशीष शर्मा, आर.1677 आशीष किराड़े की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 17 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

36 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को 14 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राकेश पाटीदार का खेत इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, देवकरण, मनीष, जितेंद्र, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8360 रूपयें ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रहलाद मालविय के मकान के पीछे मानकर मोहल्ला ग्राम कम्पेल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, महेश, शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 460 रूपयें ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला रोड की दुसरी गली चदंन नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आम वाला रोड दुसरी गली चदंन नगर निवासी इमरान और लोहा गेट हाजी सहाब के पास चदंन नगर निवासी खालीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड और मंगल सिटी के पीछे खाली मैदान इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अंम्बिकापुरी वेलोसिटी टॉकिज के पास खजराना इन्दौर निवासी कौशिक पिता ओमप्रकाश मोखले और आनंद माथुर सभागृह के पीछे जैन साहब का मकान इन्दौर निवासी शेरसिंह पिता गरिबा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 667 न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पास नेहरू वन ग्राम इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नेहरू वन ग्राम इन्दौर निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपये ंकीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू नगर इन्दौर निवासी मंजु पिता प्यारेसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रुपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु पिथमपुर रोड भाटखेडी फाटा किशनगंज इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यु मंहु डोंगरगांव थाना बडगौंदा निवासी इरशाद उर्फ बादशाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, सुनील, संतोष, अमरसिंह को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 कांें 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, म न 613 शिव मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राहुल उर्फ कालु पिता मुलचंद गुंदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरी जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 दरगाह के पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, एमआर 9 दरगाह वाली गली के पास खाली मैदान इन्दौर निवासी अमन पिता देवीसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों 23.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती नाले के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, म न 121 एस 2 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर नाले किनारे भागीरथपुरा और सरकारी स्कुल के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 649 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी उमेश उर्फ उमा और 524 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अनिल पिता गजाधर माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।