Wednesday, November 6, 2019

· 'आदर्श मार्ग' पर ट्रैफिक वालेंटियर्स की उत्साहपूर्ण उपस्थिति से, वाहन चालक स्वतः ही हेलमेट पहन व स्टाप लाईन पर रूककर कर रहे है, यातायात नियमों का पालन



·        आज रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को समझाईश के लिये भी वालेंटियर्स ने टै्रफिक पुलिस के साथ चलाया विशेष अभियान

इंदौर- दिनांक 06 नवम्बर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.11.19, बुधवार को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर प्रेस्टीज इंस्टीट्‌यूट, ऑरियेंटल यूनिवर्सिटी, लायन्स क्लब के टै्रफिक वॉलेंटियरर्स सहित मार्डन इंस्टीट्‌यूट के डायरेक्टर श्री पुनित द्विवेदी व उनकी टीम द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिकनियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।

आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा यातायात पुलिस के साथ विशेष रूप से रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को रोक कर, उन्हे दुर्घटना से बचाव हेतु हमेशा सही लेन व मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गयी। वालेंटियर्स की उपस्थिति से अधिकतर वाहन चालक स्वतः ही हेलमेट पहनकर, स्टाप लाईन आदि यातायात नियमों का पालन कर रहे है, लेकिन अभी भी जो वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगा रहे है, उन्हे वालेंटियर्स द्वारा इन नियमों के पालन के नफे व नुकसान के संबंध में उचित समझाईश दी गयी। उन्होने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर फुटपाथ एवं नो-पार्किंग जोन मे अवैधानिक रूप से खडें वाहनों का क्रेन से उठाकर उनके विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपनें वाहन लगावें यहा वहा रोडपर खडे ना करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 276 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 276 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

180 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 180 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 07 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय टावर के पीछे ठेले पर भमौरी से ताश पत्तो के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निसार पिता ईस्माइल खान, प्रशांत पिता बाबूलाल शर्मा, इरफान पिता मेहबुब हुसैन, सत्यनारायण पिता रामचंद्र पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला के सामनें खाली मैदान लिम्बोदी से ताश पत्तो के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश, हीरालाल, रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 430 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्तकिये गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लव अपार्टमेंट चिनारा रेसीडेंसी किशनगंज से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 406 लव अपार्टमेंट चिनार रेसीडेंसी किशनगंज निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवनगर चौराहा कम्युनिटी हाल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 599 गोलु महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय उर्फ संजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर स्प्रीट जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास न्यु लोहा मंडी देवासनाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 31 ए कल्प कामधेनु नगर विजय नगर इंदौर निवासीमहेंद्र सिंह पिता माधवसिंह सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 नवबंर 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 83 नालें के पार चदंन नगर इंदौर निवासी अब्दुल जब्बार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।