Saturday, December 17, 2016

सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 में चयनित उम्मीदवार, एमपी ऑनलाईन पर भरे अपना पद प्राथमिकता क्रम



इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-मध्य प्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/ प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 के कुल 14283 पदों पर भर्ती हेतु, म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 17.07.16 से 09.08.16 तक लिखित परीक्षा तथा दिनांक19.09.16 से 30.09.16 तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं टे्रड टेस्ट का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा का परिणाम म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 16.12.2016 को घोषित किया गया है। अंतिम परीक्षा परिणाम, म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाईट www.peb.nic.in एवं www.vyapam.nic.in पर देखकर डाउनलोड कर सकते है।
            सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/ प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 में म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर, उम्मीदवारों का चयन किया गया है। विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना हेतु इन उम्मीदवारों से इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी. ऑनलाईन लिमिटेड के वेब पोर्टल के माध्यम से दिनांक 19.12.16 से 30.12.16 तक ऑनलाईन भरा जाना है।

            अतः चयनित उम्मीदवार, उनकी पदस्थापना हेतु, इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी. ऑनलाईन लिमिटेड के वेब पोर्टल www.mponline.gov.in/portal पर दिनांक 19.12.2016 से 30.12.2016 तक ऑनलाईन भर सकते है।

मुम्बई के कुखयात चोर, इंदौर में पेट्रोल पंप पर, डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरों सहित 7 लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्रिवेदी के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थानाप्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम द्वारा कल देर रात्रि में, लक्की पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले 4 बदमाशों को हथियारों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि क्षेत्र में धार रोड़ इंदौर स्थित लक्की पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों द्वारा डकैती डालने की योजना बना रहे है। बदमाशों ने पहले से तय किया था कि पेट्रोल पंप पर दो तीन कर्मचारी है एवं रूपया बडी मात्रा में है हम लोग उन्हे बंधक बना लेगे। यदि कोई विरोध करता है तो उसे गोली मार देगे और रूपया आपस में बराबर-बराबर बांट लेगें। उक्त योजना बनाने के उपरांत सभी आरोपियों ने हथियारों से लेस होकर लक्की पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खेत में झाडियों की आड़ में इकट्‌ठे होकर पंप कर्मचारियों के सोने का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस को सही समय पर मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, कार्यवाही करते हुए उक्त वारदात को अंजाम देने के पहले ही पूर्ण रूप से विफल कर दिया गया और दबिश में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके हथियार आदि भी बरामद कर लिये गये। इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर, खेतके रास्ते भागने में सफल हो गया, जिसकी तालश की जा रही है। पकडे गये आरोपियों के नाम पते एवं पूर्वव्रत इतिहास निम्नलिखित है-
1 जावेद पिता अब्दुल गफ्फार उर्फ पपन (28) निवासी श्रीनगर काकड इंदौर, इसके विरूध्द इंदौर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
2. जावेद पिता सलीम खान निवासी तीन ईमली चौराहा कोहीनूर कालोनी इंदौर, इसके विरूध्द पूर्व के दो अपराध पंजीबद्ध है।
3. विक्की पिता कैलाश मेरोलिया (28) निवासी ग्राम पथरिया थाना कोठी जिला सतना (म.प्र.)।  यह आर्थर रोड़ जेल मुम्बई में कई वारदातों में बंद रह चुका है एवं थाना जूनी इंदौर के दो नकबजनी के अपराधों में एक वर्ष से फरार चल रहा है। 
4. दीपक उर्फ सचिन पिता रमेश पांडे (24) निवासी कटरा चांद खां सेलानी मोहल्ला थाना श्यामतगंज जिला बरेली (उ.प्र.)। यह भी विक्की के साथ आर्थर रोड़ जेल मुम्बई में कई वारदातो में बंद रह चुका है।
5. ब्रजकिशोर पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर, भी थाना जूनी इंदौर के नकबजनी के दो अपराध में गिरफ्तार हो चुका है।
6. अजय पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर, यह भी थाना सदर बाजार पर लूट के केसमें बंद हो चुका है।
गिरफ्तारसुदा आरोपियो का साथी इकबाल उर्फ गार्डन पिता इब्राहिम निवासी फ्रेन्ड्‌स कालोनी इंदौर का फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि, आरोपी जावेद पिता पप्पन उर्फ अब्दुल गफ्फार, विक्की, दीपक के द्वारा एक वर्ष पूर्व थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में बडी नकबजनी की गई थी, जिसमें जावेद गिरफ्तार हुआ था व जुलाई 2016 में जेल से छूटा। उक्त प्रकरण में विक्की व दीपक उर्फ सचिन अभी भी जूनी इंदौर के अपराध में फरार चल रहे है जिनके द्वारा चोरी, नकबजनी एवं लूट की कई बारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिन्होने चोरी का माल सराफा व्यापारी ब्रजकिशोर पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर एवं अजय पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर को कम कीमत पर बेचना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी का माल खरीदने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों से पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोरी व नकबजनी के कुल 13 एवं लूट के 1 प्रकरण का माल जिसमें सोने एवं चादी के जेबर सहित कुल सात लाख रूपये का माल जप्त किया गया है।
विक्की ओर दीपक मुम्बई के कुखयात चोर है जोलगातार इंदौर के जावेद के संपर्क में बने रहते है। ये लोग इस बार पेट्रोल पंप पर डाका डालने के लिये आये थे, जिनकी डकैत गैंग का संचालन जावेद पिता पप्पन उर्फ अब्दुल गफ्फार कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. वाय.एस. रघुवशी, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि. विशाल कुमार यादव, पीएसआई हरेन्द्र यादव, प्रआर. चंद्रपाल यादव, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया, आर. अरविन्द सिंह तथा आऱ. नरेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



लाखो रूपयें की नई करेंसी के 2000 रू. के नोट के साथ, चार आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016- उप पुलिसमहानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा नोटबंदी के बाद इन्दौर शहर में नई करेंसी की जमाखोरी एवं एक्सचेंज करने वालों का पता लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री युसूफ कुरैशी द्वारा इन्दौर क्राईम ब्रांच को हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिये लगाया गया। क्राईम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को इस संबंध में सक्रिय कर रखा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कमला नेहरू नगर, शहीद हेमू कालोनी में विनोद पुरोहित के घर पर, दो हजार रूपयें के नए नोट भारी मात्रा में रखे है, जो कमीशन लेकर पुराने नोट एक्सचेंज करने वाले है।
            उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो, शहीद हेमू कालोनी में विनोद पुरोहित के घर से आरोपियों- 1. विनोद पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 26 वर्ष, 2. दिलीप पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 24 वर्ष, 3. लक्ष्मीनारायण पिता ताराचंद पुरोहित उम्र 48 वर्ष, तीनों निवासी 18 शहीद हेमू कालोनी किलामैदान रोड़ इन्दौर तथा 4. आयुष पिता देवानंद राठौर, उम्र 18 वर्ष निवासी 530 जनता कालोनी बड़ागणपति थाना मल्हारगंज इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नई करेंसी दो हजार के नोट 11 लाख 40 हजार रूपयें मूल्य के तथा पुरानी करेंसी के नोटों के 3000 रू. इस प्रकार कुल 11 लाख 43 हजार रूपयें एवं तीन मोबाईल फोन बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ करने पर, विनोद पुरोहित ने बताया कि मनीष दवे की नावेल्टी में दुकान है। मनीष व आयुष से ही हमने 18 प्रतिशत पर नोट एक्सचेंज करने हेतु बुलाये थे, जिसमें हमकों भी कमीशन मिलता। लक्ष्मीनारायण पुरोहित कोर्ट में चौकीदारी का काम करता है एवं विनोद व दिलीप पुरोहित फेरी लगाकर गोली-बिस्किट बेचने का काम करते है तथा आयुष राठौर, मनीष दवे का नौकर है। पूछताछ पर इन्होने, इनके बैंक खातों में वर्तमान में कोई बैंक बैलेंस नहीं होना बताया है। आरोपियों के पास इतनी भारी मात्रा में नई करेंसी कैसे और कहां से आई तथा इनके साथ शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा इस बात का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है, कही इन आरोपियों ने किसी बैंक से सांठगांठ कर तो उक्त राशि प्राप्त नहीं की है, जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारण्ट, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभम आटो पार्टस की गली भमौरी प्लाजा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, शशिकांत पिता गजराज, नरेले, सागर पिता कुडलिक तथा अनिल पिता फूलचंद बारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 22.00 बजे, पालीवाल नगर पान गुमटी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, राकेश पिता हंसराज परदेशी तथा विकास पिता रामविलास चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी देशी कलाली के पीछे महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, करामत पिता छीतू, संजय पिता रमेश, शिव पिता रूपचंद्र तथा किशोर पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 13.00 बजे, सब्जीमण्डी मल्हारगंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, प्रफुल्ल टॉकीज के पास राजमोहल्ला इन्दौर निवासी सरफुद्‌दीन पिता काले खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये नगदी तथासट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 22.30 बजे, मिल्लत नगर, मोतीतबेला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, विनोद पिता सुखदेव पंवार तथा रफीक पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरपीएम चौराहा महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राजमोहल्ला महूं निवासी अमन पिता माखनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।