Saturday, December 17, 2016

मुम्बई के कुखयात चोर, इंदौर में पेट्रोल पंप पर, डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरों सहित 7 लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्रिवेदी के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थानाप्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम द्वारा कल देर रात्रि में, लक्की पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले 4 बदमाशों को हथियारों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि क्षेत्र में धार रोड़ इंदौर स्थित लक्की पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों द्वारा डकैती डालने की योजना बना रहे है। बदमाशों ने पहले से तय किया था कि पेट्रोल पंप पर दो तीन कर्मचारी है एवं रूपया बडी मात्रा में है हम लोग उन्हे बंधक बना लेगे। यदि कोई विरोध करता है तो उसे गोली मार देगे और रूपया आपस में बराबर-बराबर बांट लेगें। उक्त योजना बनाने के उपरांत सभी आरोपियों ने हथियारों से लेस होकर लक्की पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खेत में झाडियों की आड़ में इकट्‌ठे होकर पंप कर्मचारियों के सोने का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस को सही समय पर मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, कार्यवाही करते हुए उक्त वारदात को अंजाम देने के पहले ही पूर्ण रूप से विफल कर दिया गया और दबिश में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके हथियार आदि भी बरामद कर लिये गये। इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर, खेतके रास्ते भागने में सफल हो गया, जिसकी तालश की जा रही है। पकडे गये आरोपियों के नाम पते एवं पूर्वव्रत इतिहास निम्नलिखित है-
1 जावेद पिता अब्दुल गफ्फार उर्फ पपन (28) निवासी श्रीनगर काकड इंदौर, इसके विरूध्द इंदौर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
2. जावेद पिता सलीम खान निवासी तीन ईमली चौराहा कोहीनूर कालोनी इंदौर, इसके विरूध्द पूर्व के दो अपराध पंजीबद्ध है।
3. विक्की पिता कैलाश मेरोलिया (28) निवासी ग्राम पथरिया थाना कोठी जिला सतना (म.प्र.)।  यह आर्थर रोड़ जेल मुम्बई में कई वारदातों में बंद रह चुका है एवं थाना जूनी इंदौर के दो नकबजनी के अपराधों में एक वर्ष से फरार चल रहा है। 
4. दीपक उर्फ सचिन पिता रमेश पांडे (24) निवासी कटरा चांद खां सेलानी मोहल्ला थाना श्यामतगंज जिला बरेली (उ.प्र.)। यह भी विक्की के साथ आर्थर रोड़ जेल मुम्बई में कई वारदातो में बंद रह चुका है।
5. ब्रजकिशोर पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर, भी थाना जूनी इंदौर के नकबजनी के दो अपराध में गिरफ्तार हो चुका है।
6. अजय पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर, यह भी थाना सदर बाजार पर लूट के केसमें बंद हो चुका है।
गिरफ्तारसुदा आरोपियो का साथी इकबाल उर्फ गार्डन पिता इब्राहिम निवासी फ्रेन्ड्‌स कालोनी इंदौर का फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि, आरोपी जावेद पिता पप्पन उर्फ अब्दुल गफ्फार, विक्की, दीपक के द्वारा एक वर्ष पूर्व थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में बडी नकबजनी की गई थी, जिसमें जावेद गिरफ्तार हुआ था व जुलाई 2016 में जेल से छूटा। उक्त प्रकरण में विक्की व दीपक उर्फ सचिन अभी भी जूनी इंदौर के अपराध में फरार चल रहे है जिनके द्वारा चोरी, नकबजनी एवं लूट की कई बारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिन्होने चोरी का माल सराफा व्यापारी ब्रजकिशोर पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर एवं अजय पिता मूलचंद्र सोनी निवासी जनता कालोनी इंदौर को कम कीमत पर बेचना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी का माल खरीदने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों से पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोरी व नकबजनी के कुल 13 एवं लूट के 1 प्रकरण का माल जिसमें सोने एवं चादी के जेबर सहित कुल सात लाख रूपये का माल जप्त किया गया है।
विक्की ओर दीपक मुम्बई के कुखयात चोर है जोलगातार इंदौर के जावेद के संपर्क में बने रहते है। ये लोग इस बार पेट्रोल पंप पर डाका डालने के लिये आये थे, जिनकी डकैत गैंग का संचालन जावेद पिता पप्पन उर्फ अब्दुल गफ्फार कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. वाय.एस. रघुवशी, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि. विशाल कुमार यादव, पीएसआई हरेन्द्र यादव, प्रआर. चंद्रपाल यादव, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया, आर. अरविन्द सिंह तथा आऱ. नरेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment