इन्दौर
17 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती वारण्ट, 17 गिरफ्तारी तथा 89
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को
02 गैर जमानती वारण्ट, 17 गिरफ्तारी तथा 89
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को 18.15 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर शुभम आटो पार्टस की गली भमौरी प्लाजा, इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, शशिकांत पिता
गजराज, नरेले, सागर पिता कुडलिक तथा अनिल पिता फूलचंद बारदी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपये नगदी तथा
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को 22.00 बजे, पालीवाल
नगर पान गुमटी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें,
राकेश
पिता हंसराज परदेशी तथा विकास पिता रामविलास चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके
कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
17 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
03
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को
03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 65
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को 17.15 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी देशी कलाली के पीछे महूं से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, करामत पिता छीतू, संजय
पिता रमेश, शिव पिता रूपचंद्र तथा किशोर पिता कन्हैयालाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपये नगदी तथा
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
16 दिसम्बर 2016 को 13.00 बजे, सब्जीमण्डी
मल्हारगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, प्रफुल्ल टॉकीज
के पास राजमोहल्ला इन्दौर निवासी सरफुद्दीन पिता काले खां को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये नगदी तथासट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को 22.30 बजे, मिल्लत
नगर, मोतीतबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, विनोद
पिता सुखदेव पंवार तथा रफीक पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16
दिसम्बर 2016 को 21.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरपीएम चौराहा महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिलें, राजमोहल्ला महूं निवासी अमन पिता माखनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment