Saturday, December 17, 2016

सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 में चयनित उम्मीदवार, एमपी ऑनलाईन पर भरे अपना पद प्राथमिकता क्रम



इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016-मध्य प्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/ प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 के कुल 14283 पदों पर भर्ती हेतु, म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 17.07.16 से 09.08.16 तक लिखित परीक्षा तथा दिनांक19.09.16 से 30.09.16 तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं टे्रड टेस्ट का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा का परिणाम म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा दिनांक 16.12.2016 को घोषित किया गया है। अंतिम परीक्षा परिणाम, म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाईट www.peb.nic.in एवं www.vyapam.nic.in पर देखकर डाउनलोड कर सकते है।
            सहायक उप निरीक्षक(कम्प्यूटर)/ प्रधान आरक्षक( कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष-2016 में म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर, उम्मीदवारों का चयन किया गया है। विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना हेतु इन उम्मीदवारों से इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी. ऑनलाईन लिमिटेड के वेब पोर्टल के माध्यम से दिनांक 19.12.16 से 30.12.16 तक ऑनलाईन भरा जाना है।

            अतः चयनित उम्मीदवार, उनकी पदस्थापना हेतु, इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी. ऑनलाईन लिमिटेड के वेब पोर्टल www.mponline.gov.in/portal पर दिनांक 19.12.2016 से 30.12.2016 तक ऑनलाईन भर सकते है।

No comments:

Post a Comment