Saturday, December 17, 2016

लाखो रूपयें की नई करेंसी के 2000 रू. के नोट के साथ, चार आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 17 दिसम्बर 2016- उप पुलिसमहानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा नोटबंदी के बाद इन्दौर शहर में नई करेंसी की जमाखोरी एवं एक्सचेंज करने वालों का पता लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री युसूफ कुरैशी द्वारा इन्दौर क्राईम ब्रांच को हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिये लगाया गया। क्राईम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को इस संबंध में सक्रिय कर रखा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कमला नेहरू नगर, शहीद हेमू कालोनी में विनोद पुरोहित के घर पर, दो हजार रूपयें के नए नोट भारी मात्रा में रखे है, जो कमीशन लेकर पुराने नोट एक्सचेंज करने वाले है।
            उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो, शहीद हेमू कालोनी में विनोद पुरोहित के घर से आरोपियों- 1. विनोद पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 26 वर्ष, 2. दिलीप पिता लक्ष्मीनारायण पुरोहित उम्र 24 वर्ष, 3. लक्ष्मीनारायण पिता ताराचंद पुरोहित उम्र 48 वर्ष, तीनों निवासी 18 शहीद हेमू कालोनी किलामैदान रोड़ इन्दौर तथा 4. आयुष पिता देवानंद राठौर, उम्र 18 वर्ष निवासी 530 जनता कालोनी बड़ागणपति थाना मल्हारगंज इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नई करेंसी दो हजार के नोट 11 लाख 40 हजार रूपयें मूल्य के तथा पुरानी करेंसी के नोटों के 3000 रू. इस प्रकार कुल 11 लाख 43 हजार रूपयें एवं तीन मोबाईल फोन बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ करने पर, विनोद पुरोहित ने बताया कि मनीष दवे की नावेल्टी में दुकान है। मनीष व आयुष से ही हमने 18 प्रतिशत पर नोट एक्सचेंज करने हेतु बुलाये थे, जिसमें हमकों भी कमीशन मिलता। लक्ष्मीनारायण पुरोहित कोर्ट में चौकीदारी का काम करता है एवं विनोद व दिलीप पुरोहित फेरी लगाकर गोली-बिस्किट बेचने का काम करते है तथा आयुष राठौर, मनीष दवे का नौकर है। पूछताछ पर इन्होने, इनके बैंक खातों में वर्तमान में कोई बैंक बैलेंस नहीं होना बताया है। आरोपियों के पास इतनी भारी मात्रा में नई करेंसी कैसे और कहां से आई तथा इनके साथ शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा इस बात का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है, कही इन आरोपियों ने किसी बैंक से सांठगांठ कर तो उक्त राशि प्राप्त नहीं की है, जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।






No comments:

Post a Comment