Saturday, March 12, 2011

तीन वाहन चोर गिरफ्तार, १८ मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०३ लाख ५५ हजार रूपये से अधिक की बरामद

इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ रही वाहन चोरी रोकने व पतारसी के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ  को निर्र्देषित किया गया था, जिनके निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के प्रआर. मुलायमसिंह यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक विनोद पटेल, देवेन्द्र जाधौन तथा प्रवीण मराठा ने एलआयजी चौराहा इंदौर से चैकिंग के दौरान तीन मोटरसायकल सवार व्यक्तियो को रोका तथा वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की तो इनके पास की उक्त गाडिया चोरी की होना बताया। उक्त तीनो संदिग्धो की निषादेही पर कुल १८ चोरी की मोटरसायकल कीमती करीबन ०३ लाख ५५ हजार रूपये से अधिक की बरामद करने में पुलिस एमआयजी ने सफलता प्राप्त की है।  
         पुलिस द्वारा उक्त तीनो संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम देषराज पिता करणसिंह कंजर (२३) निवासी ग्राम टोककला देवास, २. जावेद पिता शहजाद अली (२२) निवासी आनंद नगर देवास तथा ३. दाऊद पिता मंजूर खान (२३) निवासी ग्राम देवली सांवेर का बताया व इनके पास की मोटरसायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीन मोटरसायकल के अतिरिक्त देषराज की निषादेही पर इसके घर से तीन मोटरसायकल , जावेद की निषादेही पर इसके आनंद नगर देवास स्थित गैरेज से चोरी की तीन मोटरसायकल तथा दाऊद के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके घर से चोरी की तीन मोटरसायकल बरामद की।
        पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ पर इन्होने बताया कि कुछ गाडिया विजय तथा अकील को भी बेची है। पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त पकडे गये आरोपियो के बताये अनुसार विजय पिता बलराम (३८) निवासी ४८ आदर्ष नगर देवास को पकडा जिसके पास से चोरी की ०५ मोटरसायकल बरामद की गई। इसी प्रकार अकील पिता शकील (२८) निवासी ६ सिंधी कॉलोनी देवास को पकडा गया जिसके पास से चोरी की ०१ मोटरसायकल बरामद की गई। इस प्रकार कुल १८ मोटरसायकल विभिन्न कंपनियो की जिसमें ०३ बजाज पल्सर, ०३ हिरोहोन्डा स्पलेन्डर, ०६ हिरोहोन्डा पेषन, ०२ हिरोहोन्डा सिडी डिलक्स, ०१ हिरोहोन्डा सीबीझेड, ०१ बजाज डिस्कवर, ०३ टीवीएस मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०३ लाख ५५ हजार रूपये से अधिक की बरामद की गई है।
        आरोपीगणों से बरामद उक्त गाडियो में ०१ एमआयजी, ०१ पलासिया, ०१ लसूडिया, ०१ देवास कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट का पता चला है बाकि बरामद मोटरसायकलो के संबंध में पता लगाया जा रहा है। उपरोक्त आरोपिगणो को गिरफ्तार कर इनसे बरामद मोटरसायकलो को धारा ४१(१) १०२ जाफौ तथा ३७९ भादवि में जप्त कर आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वाहन चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

१० टाटा मैजिक/सिटीवेन पर परमिट शर्तो के उल्लंघन पर कार्यवाही ७१८ वाहनों पर ३३,६०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १० टाटा मैजिक/सिटी वेन के विरूद्व परमिट शर्तो के उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
                  आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ७१८  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३३,६०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १४५ रॉग पार्क होने पर, ४८९  दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग न करने, ५२ चार पहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ३२  वाहन चालकों द्वारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंघन करने पर, मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई।

०९ आदतन २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थायी, ४६ गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ मार्च २०११ को ०१ स्थायी, ४६ गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०४ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ मार्च २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कमाठीपुरा मेनरोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, मनीष तथा नरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १२.१० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले लुनियापुरा निवासी विक्रम पिता कुदंनसिंह सोलंकी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १४.१८ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार निरंजनपुर पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही निरंजनपुर के रहने वाले रमेष पिता मूलचन्द्र खटीक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १७.०० बजे ग्राम टाकून से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता हरीराम भाटी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को ०९.३० बजे पीठ रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले डोंगर गॉव महूॅ निवासी पूनमचंद्र पिता कन्नूलाल अहीर (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १२.०० बजे नेहरू नगर झुग्गीझोपडी राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही के रहने वाली पप्पी बाई पति लक्ष्मीनारायण (२५) को पकडा।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को ११.३५ बजे सीतानगर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली पत्थरनाला निवासी रेखा पति शंकर कष्यप (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १२ मार्च २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी रोहित पिता बाबूसिंग (२०) तथा बडी भमोरी निवासी विजय पिता हरी मुनिया (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ छुरा तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को १०.५० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नाना पिता मगन मानकर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ मार्च २०११ को ०५.१० बजे पटेल ब्रिज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी राहुल पिता अन्नू (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।