Friday, August 9, 2019

· क्राईम ब्राँच एवं पुलिस अधिकारी बनकर दबिश देकर वसूली करने वाली गैंग, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे · एक महिला व 6 पुरुष ने गोल्डन लाईफ स्पा पर क्राईम अधिकारी बनकर दि थी दबिश, केस न बनाने के एवज मे लिये थे 25000 रुपये · 50000 रुपये मे हुआ था सौदा तय , बचे हुये 25000 रुपये लेने आये नकली क्राईम ब्राँच अधिकारीयों को क्राईम ब्राँच एवं थाना विजयनगर पुलिस ने पैसे लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार · अपने ही गैंग के सदस्य को पहले भेजते थे दबिश मे। कनाडिया , लसूडिया, हीरानगर, खजराना व गंगवाल बस स्टेंड के पास भी दे चूके हैं दबिश तथा वसूल चूके हैं लाखों रुपये



 इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर शहर व्दारा इन्दौर शहर मे नकली पुलिस बनकर वारदात करने वाले गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर नकली पुलिस बनकर वारदात करने वाली गैंग को पकडने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
         क्राइम ब्रांच की एक टीम को शिकायत कर्ता लक्ष्मी गौड़ पति लक्ष्मीनारायण गौड उम्र 47साल निवासी मकान न.14/1 शान्ति नगर इन्दौर ने बताया कि वह गोल्डन लाईफ फैमिली सैलून नाम से सैलून स्पा सेंटर चलाती है। उसका सैलून अंकुर एनेक्स अपार्टमेंट सत्यसाईं चौराहे के पास प्रथम तल पर है। दिनांक 07/08/03 को शाम के करीब 04 से 4.30 बदे के आसपास उसके सैलून पर 01 महिला तथा 6 आदमी जबरन घुस आये तथा बोले कि हम लोग क्राईम ब्राँच के अधिकारी हैं, तुम्हारे यहाँ गलत काम होता है, तुम सेक्स रैकेट चलाती हो। जब हमने उनसे आईडी कार्ड मांगा तो उन्होने मुझे तथा मेरे स्टाफ को चांटे मारे तथा हमें डराया धमकाया कि हम तुम्हारे उपर केस बना देंगे अगर तुम केस नही बनवाना चाहते हो तो हमे 50,000 रुपये दो। हमने उनसे डर के 25 हजार रुपये दे दिये उसके बाद वहीं आफिस मे उनका वीडियो बना लिया । वह महिला अधिकारी अपना नाम रेखा सोलंकी बता रही थी तथा उसके साथ मे अभय, निर्मल रोकडे , देवेन्द्र , कमलेश , सागर व अमन नाम के लडके थे जो अपने आप को क्राईम ब्राँच एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी बता रहे थे।
         उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना विजयनगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए फरियादिया को साथ लेकर आरोपीगण को रंगे हाथ पकडने के लिये जाल बिछाया गया। फरियादीया लक्ष्मी गौड़ ने रेखा सोलंकी को बोला कि आप मेरे स्पा सेंटर के नीचे आकर पैसे ले जाओ इस पर रेखा सोलंकी ने अपने यहाँ काम करने वाले उसके बेटे सागर सोलंकी व अभय द्विवेदी को वहां भेजा। जैसे ही वह दोनो स्पा सेंटर आये तथा फरियादीया से 25000 रुपये लिये वैसे ही क्राईम ब्राँच की टीम ने आरोपीगणों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि रेखा सोलंकी ने उन्हे पैसे लेने के लिये पहुंचाया था। जब पुलिस ने उनसे गैंग के बाकी सदस्यों के बारे मे पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि बाकी लोग रेखा सोलंकी के कबीट खेडी स्थित आफिस पर हैं। इसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने  जब उक्त आफिस पर दबिश दी तो वहां गैंग की सरगना

रेखा सोलंकी, सदस्य निर्मल रोकडे ,अमन , देवेन्द्र व कमल उपस्थित मिले जिन सभी को साथ लेकर थाने ले जाकर विस्तृत पूछताछ की गयी तो सबने स्वीकार किया कि उन लोगो के द्वारा नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी गयी थी तथा 25000 रुपये गोल्डन लाईफ फैमिली स्पा व सैलून की संचालिका लक्ष्मी गौड़ से लिये थे तथा आज भी 25000 रुपये और मांग रहे थे। फरियादीया लक्ष्मी गौड़ की शिकायत पर थाना विजयनगर में आरोपीगण(1)रेखा सोलंकी (2)अभय (3)निर्मल रोकडे (4) देवेन्द्र (5) कमलेश (6) सागर (7) अमनके विरुध्द अपराध क्रमाँक 744/19 धारा 419 420 384 386 भादवि दर्ज किया गया तथा आरोपीगण के कब्जे से कुल 18000 रुपये जप्त किये जाकर आरोपीगण को अपराध मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।
तरीका वारदात –
                   आरोपीया रेखा सोलंकी पति राजेश सोलंकी उम्र 38 साल नि. 835 स्किम नं 114 इन्दौर ने बताया कि उसके द्वारा स्पा सेंटरो की रैकी की जाती थी फिर वह स्पा सेंटर पर उसके यहाँ काम करने वाले लड़के को भेजती थी जैसे ही वह लड़का मसाज कराने जाता था रेखा सोलंकी अपनी टीम के सदस्यों के साथ वहाँ दबिश देकर स्वयं तथा अपनी गैंग को क्राईम ब्रांच का सदस्य बताकर स्पा सेंटर की संचालिका को डराते थे तथा उनसे मोटी रकम वसूलते थे। आरोपीया ने बताया



कि विगत तीन चार माह से वह एसा काम कर रही है । इससे पहले उसकी गैंग द्वारा कनाडिया , लसूडिया , लिंबोदी व गंगवाल बस स्टेंड मे भी नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी गयी थी तथा लाखो रुपये अवैध रुप से वसूले गये थे । आरोपीया रेखा सोलंकी 12 वी तक पढ़ी है तथा खबर 18 न्यूज की पोर्टल चलाती है। न्यूज पोर्टल की चीफ एडिटर हैं।
                आरोपी कमलेश पिता करण भार्गव उम्र 30 साल नि. 249 रघुनंदन बाग स्किम नं 78 पार्ट 2 इन्दौर ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 10वी तक पढ़ा है तथा पुताई का काम करता है। 3 माह पहले उसकी मुलाकात रेखा सोलंकी से हुयी थी । रेखा ने उसे लालच दिया की अगर वह स्पा सेंटर की जानकारी लाकर उसे देगा तथा दबिश देने साथ जाया करेगा तो बदले मे वह उसे पैसा दिया करेगी जिसके लालच मे आकर वह भी उसके साथ जाने लगा । उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने रेखा व अन्य साथीयो के साथ मिलकर दिनांक 7/8/19 को गोल्डन लाईफ स्पा पर नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी थी । इसके अलावा गंगवाल बस स्टेंड के पास भी उन्होने एक घर मे साथ मे दबिश दी थी । रेखा ने काम के बदले कमलेश को 2500 रुपये दिये थे ।
                           आरोपी निर्मल रोकडे पिता भगवान रोकडे उम्र 24 साल नि. वक्रतुंड नगर इन्दौर ने बताया कि वह कक्षा 9वी तक पढा है तथा आटो चलाता है । उसकी मुलाकात रेखा सोलंकी से 6 माह पूर्व हुयी थी, उसके बाद तीन माह से वह रेखा सोलंकी के साथ स्पा सेंटर तथा अवैध धंधा करने वाले आरोपीयों के मकान पर दबिश देने जाता था। जब पूरी गैंग दबिश दे देती थी तब निर्मल रोकडे वहाँ न्यूज 99 का माईक लेकर पहुंच जाता था तथा नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी रेखा सोलंकी की बाईट लिया करता था । निर्मल को काम के बदले मे रेखा ने 1000 रुपये दिये थे ।
             आरोपी अमन पिता करण सिंह मौर्य उम्र 23 साल नि. 102 रुस्तम का बगीचा मालवा मील इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की वह कक्षा 12वी तक पढा है तथा इलेक्ट्रीशीयन का काम करता है। कमलेश के माध्यम से इसकी पहचान रेखा सोलंकी से हुयी थी । अमन हमेशा स्पा सेंटर या किराये के मकानो पर ग्राहक बनकर जाता था। जैसे ही वह कैबिन मे मसाज कराने पहुंचता था वहाँ जाकर आपत्तिजनक सामान छिपा देता था तथा उसके बाद टीम दबिश दे दिया करती थी फिर नकली क्राईम ब्राँच की गैंग उन सब सामग्री का विडियो बनाकर संचालिका को डराकर पैसा वसूलती थी । इसके बदले उसे 1000 रुपये रेखा सोलंकी ने दिये थे ।

            आरोपी देवेन्द्र पारिक पिता स्व. ब्रजभूषण पारीक उम्र 49 साल नि. 813 राजीव आवास विहार स्किम नं 114 इन्दौर ने पूछताछ पर बताया कि वह तिकोना कंपनी मे काम करता है तथा इंटरनेट कनेक्शन लगाता है। रेखा सोलंकी के कबीट खेडी स्थित आफिस पर भी उसने तिकोना का कनेक्शन लगाया था तबसे उसकी

पहचान रेखा से हुयी थी। उसके बाद से वह भी रेखा की गैंग मे शामिल हो गया तथा नकली अधिकारी बनकर दबिश देने लगा। आरोपी देवेन्द्र पारिक स्पा सेंटर की रैकी करता था तथा दबिश के दौरान निगरानी करता था कि कहीँ असली पुलिस ना आ जाये।
           आरोपी अभय द्विवेदी पिता शिवनायक द्विवेदी उम्र 38 साल नि. फतेहपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा यूपी मे ट्रेक्टर से मिट्टी ढुलाई करने का काम करता था । उसकी पहचान रेखा सोलंकी से चित्रकूट मे हुयी थी । रेखा ने उसे अपने यहाँ काम के लिये चार दिन पहले ही बुलाया है । कल दिनांक को रेखा के कहने पर ही वह गोल्डन लाईफ सैलून की संचालिका से अवैध रुप से वसूली के 25000 रुपये लेने गया था तभी उसे क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम व्दारा रंगे हाथो पकडा गया ।
          आरोपी सागर सोलंकी पिता राजेश सोलंकी उम्र 18 साल नि. स्किम नं 114 इन्दौर ने बताया की वह निरंजनपुर मंडी मे सब्जी खरीदी बिक्री का काम करता है। उसकी मां रेखा सोलंकी के कहने पर वह स्पा सेंटर की संचालिकाओं से पैसे वसूली करने जाया करता था। कल भी वह अपने साथी अभय द्विवेदी के साथ गोल्डन लाईफ स्पा की संचालिका लक्ष्मी गौड़ से पैसे वसूलने गया था तभी इन्दौर पुलिस ने उसे पैसे लेते रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया।
                 क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा इन्दौर मे स्पा सेंटर पर नकली क्राईम ब्राँच एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी बन कर दबिश देकर पैसे वसूलने वाली गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुयी है कई बार यह आरोपीगण स्वयं को मीडिया से संबंधित भी बताते थे। उक्त गैंग द्वारा की गयी अन्य वारदातो के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





महिलाओं ने सीखे साइबर अपराध एवं सुरक्षा के उपाय| एडीजी इंदौर ने “Black Ribbon Initiative” ''सहयोग'' अभियान के तहत 320वीं कार्यशाला के माध्यम से किया, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक.



इन्दौर दिनांक 09 जुलाई 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर झोन, इंदौर श्री वरूण कपूर द्वारा “Black Ribbon Initiative” के तहत सायबर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । इस लोकप्रिय अभियान की 320 वीं कार्यशाला का आयोजन एफआईसीसीआई फ्लो महिला संगठन ,इंदौर द्वारा महिला सुरक्षा व सायबर अपराध पर  होटल वॉव के सभागृह में किया गया जिसमें 276 सदस्यों ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर, अमनि द्वारा सायबर अपराध बढ़ने के कारणों को विस्तृत रूप से समझाया गया । सायबर अपराध बढ़ने का कारण सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वर्ल्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढ़ने का मुखय कारण है । यह युग इंफार्मेशन का युग है, जिसके पास जितनी ज्यादा इंफार्मेशन होगी वह उतना ही सशक्त होगा । आजकल अपराधी भी हमारी सोशल मीडिया पर शेअर की गई जानकारी का उपयोग कर सायबर अपराध को अंजाम दे रहे है । इसलिये अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेअर न करें । जब आप किसी एप को डाउनलोड करते हैं तो टर्म्स एंड कंडीशस पर आई एग्री क्लिक करने के बाद ही वह डाउनलोड होता है । वैसे सभी कंपनिया सिक्युरिटी का ध्यान रखती है, परंतु किसी गलत हाथ में आपका डाटा पहुंच गया तो उसका उपयोग कर किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम दिया जा सकता है । केंब्रिज एनालिटिका का उदाहरण देते हुए यह बताया कि उन्होंने फेसबुक से डाटा प्राप्त कर इस प्रकार से उसका अमेरिका के चुनाव के दौरान उपयोग किया व अमेरिका के चुनाव को प्रभावित किया । इसलिये आपका डाटा ही शक्ति है इसे संभाल कर रखें और गलत हाथों में जाने से बचाये ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कपूर ने विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं को जियो ट्रैनिग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप जब मोबाईल डिवाईस खरीदते हैं तो उसमें जियो टेगिंग ऑन रहता है । आप उससे सेल्फी या फोटो खिंचते है और सोशल मीडिया पर शेअर करते हैं तो ऑन लाईन शिकारी उस फोटो के द्वारा लांगिट्‌यूड-लेटिट्‌यूड ज्ञात कर उसे गूगलमेप में पोस्ट कर आपकी वास्तविक लोकेशन ज्ञात कर लेते हैं एवं आपके विरूद्ध अपराध को अंजामदिया जा सकता है । इससे बचने के बारे में बताते हुए श्री कपूर ने बताया कि आईफोन उपयोग कर रहे हैं तो उसमें सेटिंग में जाए उसके बाद प्रायवेसी सेटिंग को क्लिक करें फिर लोकेशन सर्विसेस में जाए उसमें केमरा लोकेशन में लोकेशस सर्विस को बंद करें  और जो व्यक्ति एंड्राईड फोन उपयोग कर रहे हैं वह जियो टेगिंग का आप्शन बंद करें और अपने को सुरक्षित रखें ।  इसके अतिरिक्त सायबर के विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुए श्री कपूर ने आगे बताया कि :-
·         सायबर बुलिंग,सायबर स्टॉकिंग,फेसबुक स्टॉकिंग, मार्फिंग, फेक प्रोफाईल सायबर से जुड़े वे अपराध है जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
·         आधुनिक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से करते हुए उसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिये करें न कि दूसरों को नुक्सान पहुंचाने में ।
·         युवा सोच समझकर ही फेसबुक पर दोस्त बनाये। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस का उपयोग करते समय हमेशा अपने मस्तिष्क में सुरक्षा की बातों को बनाये रखें।
·         वर्तमान्‌ में नागरिकों को नित नये-नये सायबर अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी हमें समाचार-पत्रों/न्यूज चैनलों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही है।
·         सायबर अपराधों को नियंत्रित करने व इसके दुशप्रभावों से बचने का सबसे सच्चक्त माध्यम है युवाओं, छात्रों व आम नागरिकों की-जागरूकता ।

   इस अवसर पर इस कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों द्वारा  अपनी बातें प्रश्नों के माध्यम से रखी, जिनका समाधान श्री कपूर ने सहजता से किया। कार्यशाला का संचालन रचना मित्तल द्वारा किया गया कार्यक्रम का समन्वय चेयरपर्सन भावना भल्ला द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सीनियर चेयर पर्सन रिया छाबडा द्वारा किया गया 
 इस अवसर पर फिकी के सदस्यों  के साथ उपुअ सुभाष सिंह, भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से  श्री कपूर को मोमेंटों व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 09 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 08 अगस्त 2019 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधेश्वर मंदिर के पीछे गायकवाड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, गवली मोहल्ला गायकवाड इंदौर निवासी विशाल पिता जोधाराम गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया पानी की टंकी के पास और एम आर 4 रोड रेशम केंद्र इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निक्कु शर्मा उर्फ हर्षपिता दिनेश जी और रवि पिता भरतलाल चौहान और मनिष उर्फ मोंटा पिता श्रीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज रतन टे्रवल्स के सामनें रोड डिवायडर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विरानी चौक राजकोट गुजरात निवासी वीरेंद्र पिता तरफराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पातालपानी रोड नयापुरा चौडरिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा चौडरिया इंदौर निवासी चतरबाई पति मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थखेडी रोड सांवेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कायस्थखेडी सांवेर निवासी कमल पिता तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हतुनिया पहाडी के पास सांवेर क्षिप्रा रोड ग्राम हतुनिया और सेंटर पाईंट एबी रोड राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामप्रसाद पिता गोपाल दांगी और प्रधुमनसिंह पिता मेहरबानसिंह लोहार, जितेंद्र पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा बस स्टेंड के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 16/1 हिना कालोनी इंदौर निवासी शोएब पिता नासिर मेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2019 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय उपवन अम्बेडकर नगर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 176 छोटी खजरानी इंदौर निवासी आशीष पिता राममनोहर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।