इंदौर
दिनांक 09 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर शहर
व्दारा इन्दौर शहर मे नकली पुलिस बनकर वारदात करने वाले गिरोह पर प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया
जाकर नकली पुलिस बनकर वारदात करने वाली गैंग को पकडने तथा प्रभावी कार्यवाही करने
हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राइम
ब्रांच की एक टीम को शिकायत कर्ता लक्ष्मी गौड़ पति लक्ष्मीनारायण गौड उम्र 47साल
निवासी मकान न.14/1 शान्ति नगर इन्दौर ने बताया कि वह गोल्डन लाईफ फैमिली सैलून
नाम से सैलून स्पा सेंटर चलाती है। उसका सैलून अंकुर एनेक्स अपार्टमेंट सत्यसाईं
चौराहे के पास प्रथम तल पर है। दिनांक 07/08/03 को शाम के करीब 04 से 4.30 बदे के
आसपास उसके सैलून पर 01 महिला तथा 6 आदमी जबरन घुस आये तथा बोले कि हम लोग क्राईम
ब्राँच के अधिकारी हैं, तुम्हारे यहाँ गलत काम होता है, तुम सेक्स रैकेट चलाती हो।
जब हमने उनसे आईडी कार्ड मांगा तो उन्होने मुझे तथा मेरे स्टाफ को चांटे मारे तथा
हमें डराया धमकाया कि हम तुम्हारे उपर केस बना देंगे अगर तुम केस नही बनवाना चाहते
हो तो हमे 50,000 रुपये दो। हमने उनसे डर के 25 हजार रुपये दे दिये उसके बाद वहीं
आफिस मे उनका वीडियो बना लिया । वह महिला अधिकारी अपना नाम रेखा सोलंकी बता रही थी
तथा उसके साथ मे अभय, निर्मल रोकडे , देवेन्द्र , कमलेश , सागर व अमन नाम के लडके
थे जो अपने आप को क्राईम ब्राँच एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी बता रहे थे।
उक्त
शिकायत पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना विजयनगर के साथ
संयुक्त कार्यवाही करते हुए फरियादिया को साथ लेकर आरोपीगण को रंगे हाथ पकडने के
लिये जाल बिछाया गया। फरियादीया लक्ष्मी गौड़ ने रेखा सोलंकी को बोला कि आप मेरे
स्पा सेंटर के नीचे आकर पैसे ले जाओ इस पर
रेखा सोलंकी ने अपने यहाँ काम करने वाले उसके बेटे सागर सोलंकी व अभय द्विवेदी को
वहां भेजा। जैसे ही वह दोनो स्पा सेंटर आये तथा फरियादीया से 25000 रुपये लिये
वैसे ही क्राईम ब्राँच की टीम ने आरोपीगणों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने
बताया कि रेखा सोलंकी ने उन्हे पैसे लेने के लिये पहुंचाया था। जब पुलिस ने उनसे
गैंग के बाकी सदस्यों के बारे मे पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि बाकी लोग रेखा
सोलंकी के कबीट खेडी स्थित आफिस पर हैं। इसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने जब उक्त आफिस पर दबिश दी तो वहां गैंग की सरगना
रेखा सोलंकी, सदस्य निर्मल रोकडे ,अमन , देवेन्द्र व
कमल उपस्थित मिले जिन सभी को साथ लेकर थाने ले जाकर विस्तृत पूछताछ की गयी तो सबने
स्वीकार किया कि उन लोगो के द्वारा नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी गयी थी तथा 25000 रुपये गोल्डन लाईफ फैमिली स्पा व सैलून की
संचालिका लक्ष्मी गौड़ से लिये थे तथा आज भी 25000 रुपये और मांग रहे थे।
फरियादीया लक्ष्मी गौड़ की शिकायत पर थाना विजयनगर में आरोपीगण(1)रेखा सोलंकी
(2)अभय (3)निर्मल रोकडे (4) देवेन्द्र (5) कमलेश (6) सागर (7) अमनके विरुध्द अपराध
क्रमाँक 744/19 धारा 419 420 384 386 भादवि दर्ज किया गया तथा आरोपीगण के कब्जे से
कुल 18000 रुपये जप्त किये जाकर आरोपीगण को अपराध मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।
तरीका वारदात –
आरोपीया रेखा सोलंकी पति राजेश सोलंकी उम्र 38 साल नि. 835 स्किम नं 114
इन्दौर ने बताया कि उसके द्वारा स्पा सेंटरो की रैकी की जाती थी फिर वह स्पा सेंटर
पर उसके यहाँ काम करने वाले लड़के को भेजती थी जैसे ही वह लड़का मसाज कराने जाता
था रेखा सोलंकी अपनी टीम के सदस्यों के साथ वहाँ दबिश देकर स्वयं तथा अपनी गैंग को
क्राईम ब्रांच का सदस्य बताकर स्पा सेंटर की संचालिका को डराते थे तथा उनसे मोटी
रकम वसूलते थे। आरोपीया ने बताया
कि विगत तीन चार माह से वह एसा काम कर रही है । इससे
पहले उसकी गैंग द्वारा कनाडिया , लसूडिया , लिंबोदी व गंगवाल बस स्टेंड मे भी नकली
क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी गयी थी तथा लाखो रुपये अवैध रुप से वसूले गये
थे । आरोपीया रेखा सोलंकी 12 वी तक पढ़ी है तथा खबर 18 न्यूज की पोर्टल चलाती है।
न्यूज पोर्टल की चीफ एडिटर हैं।
आरोपी कमलेश पिता करण भार्गव उम्र 30 साल नि. 249 रघुनंदन बाग स्किम नं 78
पार्ट 2 इन्दौर ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा 10वी तक पढ़ा है तथा पुताई का काम
करता है। 3 माह पहले उसकी मुलाकात रेखा सोलंकी से हुयी थी । रेखा ने उसे लालच दिया
की अगर वह स्पा सेंटर की जानकारी लाकर उसे देगा तथा दबिश देने साथ जाया करेगा तो
बदले मे वह उसे पैसा दिया करेगी जिसके लालच मे आकर वह भी उसके साथ जाने लगा । उसके
द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने रेखा व अन्य साथीयो के साथ मिलकर दिनांक 7/8/19
को गोल्डन लाईफ स्पा पर नकली क्राईम ब्राँच अधिकारी बनकर दबिश दी थी । इसके अलावा
गंगवाल बस स्टेंड के पास भी उन्होने एक घर मे साथ मे दबिश दी थी । रेखा ने काम के
बदले कमलेश को 2500 रुपये दिये थे ।
आरोपी निर्मल रोकडे पिता भगवान रोकडे उम्र 24 साल नि. वक्रतुंड नगर इन्दौर ने
बताया कि वह कक्षा 9वी तक पढा है तथा आटो चलाता है । उसकी मुलाकात रेखा सोलंकी से
6 माह पूर्व हुयी थी, उसके बाद तीन माह से वह रेखा सोलंकी के साथ स्पा सेंटर तथा
अवैध धंधा करने वाले आरोपीयों के मकान पर दबिश देने जाता था। जब पूरी गैंग दबिश दे
देती थी तब निर्मल रोकडे वहाँ न्यूज 99 का माईक लेकर पहुंच जाता था तथा नकली
क्राईम ब्राँच अधिकारी रेखा सोलंकी की बाईट लिया करता था । निर्मल को काम के बदले
मे रेखा ने 1000 रुपये दिये थे ।
आरोपी अमन पिता करण सिंह मौर्य उम्र 23 साल नि. 102 रुस्तम का बगीचा मालवा
मील इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की वह कक्षा 12वी तक पढा है तथा इलेक्ट्रीशीयन का
काम करता है। कमलेश के माध्यम से इसकी पहचान रेखा सोलंकी से हुयी थी । अमन हमेशा
स्पा सेंटर या किराये के मकानो पर ग्राहक बनकर जाता था। जैसे ही वह कैबिन मे मसाज
कराने पहुंचता था वहाँ जाकर आपत्तिजनक सामान छिपा देता था तथा उसके बाद टीम दबिश
दे दिया करती थी फिर नकली क्राईम ब्राँच की गैंग उन सब सामग्री का विडियो बनाकर
संचालिका को डराकर पैसा वसूलती थी । इसके बदले उसे 1000 रुपये रेखा सोलंकी ने दिये
थे ।
आरोपी देवेन्द्र पारिक पिता स्व. ब्रजभूषण पारीक उम्र 49 साल नि. 813 राजीव
आवास विहार स्किम नं 114 इन्दौर ने पूछताछ पर बताया कि वह तिकोना कंपनी मे काम
करता है तथा इंटरनेट कनेक्शन लगाता है। रेखा सोलंकी के कबीट खेडी स्थित आफिस पर भी
उसने तिकोना का कनेक्शन लगाया था तबसे उसकी
पहचान रेखा से हुयी थी। उसके बाद से वह भी रेखा की
गैंग मे शामिल हो गया तथा नकली अधिकारी बनकर दबिश देने लगा। आरोपी देवेन्द्र पारिक
स्पा सेंटर की रैकी करता था तथा दबिश के दौरान निगरानी करता था कि कहीँ असली पुलिस
ना आ जाये।
आरोपी अभय द्विवेदी पिता शिवनायक द्विवेदी उम्र 38 साल नि. फतेहपुर
उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा यूपी मे ट्रेक्टर से मिट्टी ढुलाई करने का काम
करता था । उसकी पहचान रेखा सोलंकी से चित्रकूट मे हुयी थी । रेखा ने उसे अपने यहाँ
काम के लिये चार दिन पहले ही बुलाया है । कल दिनांक को रेखा के कहने पर ही वह
गोल्डन लाईफ सैलून की संचालिका से अवैध रुप से वसूली के 25000 रुपये लेने गया था
तभी उसे क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम व्दारा रंगे हाथो पकडा गया ।
आरोपी सागर सोलंकी पिता राजेश सोलंकी उम्र 18 साल नि. स्किम नं 114 इन्दौर
ने बताया की वह निरंजनपुर मंडी मे सब्जी खरीदी बिक्री का काम करता है। उसकी मां
रेखा सोलंकी के कहने पर वह स्पा सेंटर की संचालिकाओं से पैसे वसूली करने जाया करता
था। कल भी वह अपने साथी अभय द्विवेदी के साथ गोल्डन लाईफ स्पा की संचालिका लक्ष्मी
गौड़ से पैसे वसूलने गया था तभी इन्दौर पुलिस ने उसे पैसे लेते रंगेहाथो गिरफ्तार
कर लिया।
क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा इन्दौर मे स्पा सेंटर पर नकली क्राईम ब्राँच एवं
खुफिया पुलिस के अधिकारी बन कर दबिश देकर पैसे वसूलने वाली गैंग के 7 सदस्यों को
गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुयी है कई बार यह आरोपीगण स्वयं को मीडिया से
संबंधित भी बताते थे। उक्त गैंग द्वारा की गयी अन्य वारदातो के संबंध मे भी
विस्तृत पूछताछ की जा रही है।