Tuesday, February 11, 2020

PS M.G. road




यातायात सुधार के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने दिये निर्देश -




इन्दौर - दिनांक 11 फरवरी 2020 -  इन्दौर शहर में यातायात में सुधार हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने इन्दौर में पदस्थ यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये हैं जो प्रमुखतः निम्नानुसार है -
01. सर्वेक्षण कर संबंधित ऐजेंसियों से तालमेल उपरान्त क्रासिंग/यू-टर्न बन्द कराना एवं कुछ जगहों पर One-Way लागू कराना ।
02.   दुकानों/स्थानीय बाजारों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर पीले/सफेद कलर से    लाईन लगवाना जिसके अन्दर वाहन खड़े करने की अनुमति रहें एवं साथ ही   नो-पार्किंग के बोर्ड लगवाये जाना ।
03.          नगर निगम से सम्पर्क कर Tow Away Vehicle को खड़ा करने के लिए यार्ड   निर्धारित करवाना ताकि थानों में जप्त किये गये वाहन से अव्यवस्था उत्पन्न न हो ।
04.     शहर के पुलों पर संबंधित ऐजेंसियों से सम्पर्क कर सड़ के बीच पीली लाईन          लगवाकर एवं     नो-ओव्हर टेकिंग के बोर्ड लगवाना ताकि दुर्घटनाएं न हो ।
05.   कम्पनियों/व्यवसायों/कॉर्पोरेट संस्थानों से Corporate Social Responsibility   के अंतर्गत सहयोग प्राप्त कर ट्रॉफिक वार्डन की व्यवस्था लागू करवाना जिससे     की यातायात बल में    वर्तमान में जो कमी है उसकी पूर्ति हो सके ।
06.  सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम से ही यातायात स्टाफ द्वारा की जा रही ड्यूटी  का पर्यवेक्षण करना एवं कैमरा व गूगलमेप की ट्रेफिक लेयर का इस्तेमाल कर    जिन स्थानों पर जिस समय यातायात जाम हो रहा है उसके कारणों के विश्लेषण   उपरान्त निवारक कार्यवाही कराना ।
07.  आरएलव्हीडी सिस्टम द्वारा जिनके चालान किये गये हैं और जिनके द्वारा भुगतान   नहीं किया जा रहा हैं उनके विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही कराना ।
      साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यातायात व्यवस्था में जहॉ इन्फोर्समेन्ट महत्वपूर्ण है वहीं दूसरी ओर इससे अधिक महत्वपूर्ण है कि लोगों में अनुशासन की भावना को जाग्रत किया जाये ताकि वे स्वयं ही अपने वाहनों को इस प्रकार से खड़ा करे कि यातायात अवरूद्ध न हो । इन्दौर शहर कई वर्षों से स्वच्छता में देश में नम्बर वन शहर का स्थान पा रहा हैं और यह लोगों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है । अतः यातायात व्यवस्था में भी इन्दौर को नम्बर वन शहर बनाना है, ऐसी भावना जनसामान्य में जाग्रत की जाये ताकि यातायात व्यवस्थित रखने में हर नागरिक गर्व महसूस करें एवं स्वयं ही प्रयासरत् रहे कि उन्हें किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए किसी के द्वारा टोका न जाये ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 140 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 140 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 168 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंत टी चैराहा गणेश मंदिर के पास इदौर संे सट्टे की गतिविधियों मंे लिप्त मिलें, 122 आर एन टी मार्ग छावनी इंदांैर निवासी श्यामलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 203 होटल मेट्रो गुलाब बाग इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 119/2 बडला खजराना इंदौर निवासी शरीफ पिता इव्राहिम शाह, 206 सम्राट नगर टावर वाली गली ,खजराना निवासी शेख सईद पिता शेख मंशी,एन 34 अनूप नगर कांकड थाना एलआईजी निवासी सिराजुद्दीन पिता अल्लाहबख्स लाहरी और हिना पैलेस हिना कालोनी खजराना निवासी मुराद खान पिता ईद मोहम्मद खान, 373 अमृत पैलेस इंदौर निवासी विक्रांत पिता रमेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18445 रुपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को, 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदूर नगर 563 के सामने खाली प्लाट इदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, दिनेश, धमेन्द्र, बाबुलाल, सुनील, धीरज पाल, दीपक जोशी, अजय, राधेश्याम, दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड पालिवाल नगर पीएनबी बैंक के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सांई मंदिर के पास बडी ग्वालटोली निवासी पप्पु कैथवास कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास तलावली काकड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 55 तलावली काकड चांदा पंचवटी इंदौर निवासी नंदराम पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी चैराहा बायपास रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रविदास नगर लसुडिया इंदौर निवासी मोहन मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया और लवकुश चैराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम सुखलिया इंदोैर निवासी सीमाबाई पति हरि चैहान और जितेंद्र पिता गिरधारी चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 23.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव नगर मुसाखेडी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिव नगर मुसाखेडी इंदोैर निवासी पुजा उर्फ नीतु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें लिम्बोदी हरिजन मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हरिजन मोहल्ला लिम्बोदी इंदोैर निवासी अनिता पति जुगल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 17.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, चांदनी चैक रंगवासा राऊ इंदोैर निवासी प्रकाश जसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपये की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 08.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के साइड मे अर्जुनपुरा मल्टी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 17 सी अर्जुनपुरा मल्टी इंदोैर निवासी श्याम पिता राजु महोबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपये की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गमलें वाली पुलिया के पास पंजाबी ढाबा के पीछे से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, झुलेलाल नगर राऊ इंदोैर निवासी धनराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शेरकुंड पुरानी पुलिया से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम शेरकुंड पुरानी पुलिया निवासी प्रकाश पिता अंबाराम डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1020 रुपये की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेजवानी बयडा आम रास्ता बेटमा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सेजवानी बेटमा निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव विलास पैलेस बोरा मस्जिद के पास  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 211 राज नगर डी सेक्टर चंदन नगर  निवासी चंदर टांेडरमल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज कल दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम हरदा तह. नेपानगर थाना जिला बुरहानपुर निवासी राजेंद्र सिसौदिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम का बगीचा पान की दुकान के पास  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 536/7 नेहरु नगर निवासी आकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरु उस्ताद बिल्डिंग चैराहा पर आम रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, हाऊसींग बिल्डिंग पिपलिहाना इंदौर निवासी किसन तिरभान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, भागीरथपुरा इंदौर निवासी निलेश और 115 नयी बारोली ग्राम मगप खेडा़ इंदौर निवासी अन्नू उर्फ दशरथ पिता मदनलाल राजारिया, नयी बारोली मगरखेडा रोड निवासी रवि पिता दयाराम जाटव और नयी  बारोली नगरखेडा निवासी गजा उर्फ राजमल पिता नारायण, 64/03 चमार मोहल्ला सत्यसाईं बाग कालोनी निवासी आशीष बामनिया पिता अनिल बामनिया और 136 कण्डीपुरा माताजी मंदिर के पीछे निवासी संजय पिता मुके कौशल और 599/11 नंदबाग कालोनी सेक्टर डी इंदौर निवासी कमलेश पिता रमेश खन्ना को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 20.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चैराहा चैकिंग पाईंट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी आवेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रजीत नगर हनुमान मंदिर के पास  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, इंद्रजीत नगर स्कीम नं. 103 तेजपुर गड़बडी इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना दिनांक 10 फरवरी 2020 कोें 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास रामकृष्ण कालोनी खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, धीरज नगर साहू इलेक्ट्राॅक्सि के पास खजराना निवासी दुर्गेश मेहरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पाछे बडीग्वालटोली इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बाबा बर्फनी धाम कालोनी मालवीय नगर थाना विजय नगर इन्दौर निवासी अमित कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 07 मयुर नगर मुसाखेडी से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गली नं.07 मयुर नगर मसाखेडी इंदौर निवासी गौतम राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।