Saturday, March 31, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 74 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 65 आरोपियों, इस प्रकार कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर पानी की टंकी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजा पिता प्रकाश डिंडोरे, सूरज पिता भेरूलाल, सूरज पिता हरि खेड़े, अनिल पिता शांतिलाल, सुनिल पिता भेरूलाल, रवि पिता प्रकाश, सुनिल पिता नरेश चौहान, अन्नू उर्फ नितिन तथा आकाश पिता जगदीशजगताप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11030 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 20.20 बजें, श्यामाचरण शुक्ला नगर कब्रस्तान के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता भवानीराम साल्वे तथा मुकेश पिता औंमकार निरगुडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काशीपुरा कालोनी एवं खातीपुरा सरकारी स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पगारे गैस गोडाउन के पास भानगढ़ इंदौर निवासी रितेश पिता मुंशीलाल केवट तथा कालका मंदिर के पास कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी भारत उर्फ हर्ष पिता तरूण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30मार्च 2018 को 23.35 बजे, 601 कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 601 कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी लखन पिता देवराज जेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रू. कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 20.00 बजें, बाड़ी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी तेजराम पिता कालूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदगुप्त मौर्य चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 361 एस-4 स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी धमेन्द्र उर्फ छोटू पिता भंवरसिंह मालवीय सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द करकार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

20 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरीद्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैट रोड़ शराब दुकान के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 51-बी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी राजेश पिता परमानंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 730 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मार्च 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निहालपुर मुण्डी इंदौर निवासी योगेश पिता रमेश जाटव, निहालपुर मुण्डी इंदौर निवासी सुनीता पति गब्बर जाटव, 625 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी तुलसाबाई पति संतोष, 424 जबरन कालोनी जूनी इंदौर निवासी उमेश पिता श्रवण वर्मा तथा मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर निवासी दीपक पिता छगनराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चितावद कांकड़ इंदौर निवासी राकेश पिता स्व. रामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 20.00 बजें, जिन्सी चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 32/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी विजयकुमार पिता द्वारिकाप्रसाद गौरम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 20.15 बजें, अजय डेयरी के पास सदर बाजार मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 8 साउथ कमाठीपुरा इंदौर निवासी विनीत पिता रामदास गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को ग्राम डकाच्या एवं मां क्षिप्रा ढाबा बूढ़ी बरलई से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तोड़ी रोड़ ग्राम डकाच्या निवासी महेश पिता गटुलाल भील तथा बरलई जागीर क्षिप्रा निवासीमुकेश पिता शंकरलाल मोरवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रू. कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 18.30 बजें, शारदा ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शारदा ढाबा भेरूघाट निवासी ललित पिता मोहन भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रू. कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 22.50 बजें, ग्राम आकासोदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आकासोदा निवासी संजय पिता कैलाश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 11.30 बजें, ग्राम मेझकवास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले रवि पिता भारत केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2018 को 19.10 बजें, बायपास सागौर रोड़ बेटमा एवं कालासुरा फांटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, काली बिल्लोद निवासी तेजपालसिंह पिता अदयसिंह तथा ग्राम रोलाय निवासी निहालसिंह पिता छीतर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रू. कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

Friday, March 30, 2018

खाना बनाने वाली युवती को अश्लील कॉल कर, परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं खाना बनानें का काम करती हूं, मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल धारक नंबर 9109850501 सें कॉल आया, जिसनें मुझें कॉल कर मेरा नाम पूछा, नाम बतानें के बाद उक्त अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा गंदी गंदी भाषा का उपयोग करने लगा तो मेरे द्वारा मोबाईल काट दिया था। इसके बाद अन्य मोबाईल नंबर 8817327031 सें कॉल आया और मुझसें गाली गलौज करने लगा
उक्त आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नन्दकिशोर पिता जानकीलाल सेन उम्र 26 साल निवासी 15/6 डमरू उस्ताद का चौराहा परदेशीपुरा इंदौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया ।




अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी करनें वालें चार आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में,
आरोपियो के कब्जे से 10,000/रूपये कीमत की अवैध नशीली गोलीया जप्त

इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम कों मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की चार व्यक्ति डी सेक्टर स्कीम न. 71 में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अधीक मात्रा मे लेकर डिलेवरी देने के लिये आने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की घेराबंदी करपकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. पवन पिता जगदीश तिवारी निवासी गंगा नगर इंदौर 2. मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज जिंसी इंदौर 3. वसीम खान पिता रफीक खान निवासी स्कीम 71 इंदौर 4. भीम उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल पुरे निवासी गंगा बगीची के पास नंदन नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 871 अवैध नशीली गोलिया कुल कीमत 10,000/-रूपये की जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूध्द 8/22 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।  
             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में योगेश सिंह तोमर,  उनि. अक्षय खडिया, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, विजेन्द्र सिंह बघेल की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 62 आरोपियों, इस प्रकार कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग महादेव मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 189 वीणा नगर सुखलिया इन्दौर निवासी विशाल पिता राजू रिमझिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 23.35 बजे, ग्राम एम आर 9 रोड सुधा कलेक्शन से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 83 न्यु गोरीनगर निवासी अर्जुन पिता जानकीप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 20.00 बजे, एस आर कंपाउंड कपिल ढाबा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 936 रविदास नगर निवासी कपिल पिता परमेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 21.25 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी प्रेमलता बाई पिता महेश बडोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 23.30 बजें, बापट चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अलोलो अस्पताल के सामनें स्कीम न 54 इन्दौर निवासी रंजीत पिता पांडुरंग रावबायकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना पढंरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर दरगाह चौक से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 जंगमपुरा छत्रीपुरा इंदौर निवासी सन्नी पिता मुन्नालाल मदनपुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिलावटपवुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, इमरान उर्फ इम्मा पिता इस्माईल, इमरान उर्फ चिराटा पिता रशीद, मो मजहर पिता मो फारूख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5165 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी और शिवसिटी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सी 29 भीम नगर इंदौर निवासी विक्की पिता प्रकाश गब्हादें और कमल पिता अशोक जैन, मनीष पिता श्रीकृष्ण मालवीय, दीपक पिता लल्लुप्रसाद मंडलोई, आनंद पिता माणकचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 14600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 26 अहीरखेडी काकड निवासी जितेंद्र पिता रामीया शिंदे और 4 ई ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता गुरू सोलंकी और आई 42 दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी काशीराम पिता धनसिंह 426 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर निवासी बाबू पिता गुलकुमार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रू. कीमत की 90 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भोंडवास मे मकान की आड में से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भोंडवास इन्दौर निवासी लाखन पिता बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 16.00 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर नीम चोकी चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नीमचौक चोरल इन्दौर निवासी मुकेश पिता अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 06.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर नेमावर रोड के पास काजीपलासिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, संदीप पिता कृष्णगोपाल श्रीवास्तव और अमित पिता गिरीश मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100000 रू. कीमत की 40 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जलोदिया कटिंग तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम जलोदिया पंथ देपालपुर इन्दौर निवासी दुर्गेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2018 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 273/4 जनता कालोनी सत्यनारायण मन्नरिया का मकान इंदौर निवासी रामरध पिता आशाराम सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।