Friday, March 30, 2018


अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी करनें वालें चार आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में,
आरोपियो के कब्जे से 10,000/रूपये कीमत की अवैध नशीली गोलीया जप्त

इन्दौर- दिनांक 30 मार्च 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम कों मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की चार व्यक्ति डी सेक्टर स्कीम न. 71 में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अधीक मात्रा मे लेकर डिलेवरी देने के लिये आने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की घेराबंदी करपकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. पवन पिता जगदीश तिवारी निवासी गंगा नगर इंदौर 2. मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज जिंसी इंदौर 3. वसीम खान पिता रफीक खान निवासी स्कीम 71 इंदौर 4. भीम उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल पुरे निवासी गंगा बगीची के पास नंदन नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 871 अवैध नशीली गोलिया कुल कीमत 10,000/-रूपये की जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूध्द 8/22 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।  
             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में योगेश सिंह तोमर,  उनि. अक्षय खडिया, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, विजेन्द्र सिंह बघेल की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment