इन्दौर-दिनांक
30 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 62
आरोपियों, इस प्रकार कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
10
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 29 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 28 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को
02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 35
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सबनीस बाग महादेव मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 189
वीणा नगर सुखलिया इन्दौर निवासी विशाल पिता राजू रिमझिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 23.35 बजे, ग्राम एम आर 9 रोड सुधा
कलेक्शन से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 83 न्यु गोरीनगर
निवासी अर्जुन पिता जानकीप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12
बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 20.00 बजे, एस आर कंपाउंड कपिल ढाबा से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 936 रविदास नगर निवासी कपिल पिता परमेश्वर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 21.25 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी प्रेमलता बाई
पिता महेश बडोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 23.30 बजें, बापट चौराहा से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, अलोलो अस्पताल के सामनें स्कीम न 54
इन्दौर निवासी रंजीत पिता पांडुरंग रावबायकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17आदतन
व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 29 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2018 को
06 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 37
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुए/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मार्च 2018- पुलिस थाना पढंरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर दरगाह
चौक से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 जंगमपुरा
छत्रीपुरा इंदौर निवासी सन्नी पिता मुन्नालाल मदनपुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
29 मार्च 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिलावटपवुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुए मिलें, इमरान उर्फ इम्मा पिता इस्माईल, इमरान
उर्फ चिराटा पिता रशीद, मो मजहर पिता मो फारूख को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 5165 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 29 मार्च 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी और शिवसिटी इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सी 29 भीम नगर इंदौर
निवासी विक्की पिता प्रकाश गब्हादें और कमल पिता अशोक जैन, मनीष पिता
श्रीकृष्ण मालवीय, दीपक पिता लल्लुप्रसाद मंडलोई, आनंद
पिता माणकचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 14600
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 08
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 मार्च 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 29 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
26
अहीरखेडी काकड निवासी जितेंद्र पिता रामीया शिंदे और 4 ई ऋषि पैलेस
कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता गुरू सोलंकी और आई 42 दिग्विजय मल्टी
इन्दौर निवासी काशीराम पिता धनसिंह 426 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर निवासी बाबू
पिता गुलकुमार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500
रू. कीमत की 90 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम भोंडवास मे मकान की आड में से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
भोंडवास इन्दौर निवासी लाखन पिता बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 16.00 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर नीम
चोकी चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नीमचौक चोरल
इन्दौर निवासी मुकेश पिता अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 06.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इन्दौर नेमावर रोड के पास काजीपलासिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
संदीप
पिता कृष्णगोपाल श्रीवास्तव और अमित पिता गिरीश मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 100000 रू. कीमत की 40 पेटी अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29
मार्च 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम जलोदिया कटिंग तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
जलोदिया पंथ देपालपुर इन्दौर निवासी दुर्गेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1350 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 मार्च 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
29 मार्च 2018 को 15.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 273/4 जनता कालोनी सत्यनारायण मन्नरिया का मकान
इंदौर निवासी रामरध पिता आशाराम सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment