Saturday, January 15, 2011

अन्नपूर्णा में हुई ०३ लाख से अधिक की गंभीर लूट का पुलिस द्वारा २४ घंटे में पर्दाफाष, आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मश्रुका बरामद

इन्दौर - दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि इन्दौर शहर में थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में कल दिनांक १४.०१.११ को शेयर माईक्रोफिन लिमिटेड कंपनी हैदराबाद के इन्दौर स्थित सूर्यदेव नगर ऑफिस से महेष पिता कुंजीलाल जायसवाल (२३) निवासी ग्राम भैसायगडा तह. कालापीपल जिला शाजापुर तथा मदन पिता तुलसीराम चौरिया (२६) निवासी छिंदवाडा मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एनसी/९९३४ से कंपनी के कलेक्षन का केष ०३ लाख ५ हजार ६२५ रूपये बैग में लेकर एक्सिस बैंक अन्नपूर्णा रोड में जमा करने जा रहे थे तो अज्ञात बदमाषो द्वारा पीछा कर मोटरसायकल ओव्हरटेक कर मिर्ची फेंककर रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये थे। मजरूह महेष जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रं. ४२/११ धारा ३९२,३४ भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह, इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप भण्डारी एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस.चढार थाने के बल के साथ पहुॅचे तथा क्षेत्र की नाकाबंदी कर लूट के अपराधियो का पता लगाने का लगातार प्रयास किया गया।
        विवेचना के दौरान विषेष टीम गठित कर प्रकरण के अपराधियो को पकडने के लिये थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस.चढार तथा थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मूले द्वारा फरियादी से विस्तृत एवं सूक्ष्मता से पूछताछ की गई तथा विभिन्न तथ्यो पर अध्ययन किया गया। प्रकरण में आये विभिन्न तथ्यो एवं जानकारी के आधार पर प्रकरण में लगातार प्रयास कर आरोपियो को २४ घंटे में गिरफ्तार कर प्रकरण में लूटे गये ०३ लाख रूपये तथा बैग को बरामद करने में पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की है। इस अपराध में आरोपी १ विनोद पिता रामचंद्र वर्मा (२३) निवासी बगरावद थाना अवंतिका बडोदिया जिला शाजापुर, २. राहुल पिता गेंदालाल (२४) निवासी सदर को गिरफ्तार कर, इनसे उक्त लूटे गये मश्रुका सहित अपराध को घटित करने में आरोपियो द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसायकल सीबीझेड बिना नंबर की बरामद कर आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। लूट का पर्दाफाष करने पर पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

०७ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेटनरी गेट के सामने अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले किषनगंज निवासी संदीप पिता गोपाल लोध (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १८.०० बजे ग्राम लोडिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता राधेष्याम कलोता (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १७.३० बजे निरंजनपुर चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी रमेष पिता मूलचंद्र पहाडिया (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को २१.३० बजे इंदिरानगर चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६४ लाबरिया भैरू इंदौर निवासी अमन पिता विजय (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २७८ आमवाला रोड चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल अजीज, शहनवाज, अहमद हुसैन, शफीक, भूरे खॉ, मुन्ना तथा अषरफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १९.३० बजे लुनियापुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष, जावेद, देवेन्द्र, रवि, शरद, रजनीष तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७०५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाजी गली आजाद नगर इंदौर निवासी शाहरूख पिता नवाब खान (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १४.३० बजे पाटनीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नादियानगर निवासी रूपेष पिता रमेष महाजन (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ जनवरी २०११ को १६.२५ बजे अंसारी होटल के सामने महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दीपक पिता राजू बसोड तथा अभिषेक पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से खुकरीनुमा चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।