Monday, September 27, 2010

तीस हजार से अधिक की दवाईया चोरी की शंका में बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत व्हाईट चर्च चौराहा इंदौर से कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १७.०० बजे प्यारेलाल पिता फुंदीलाल जैन (२२) निवासी ४/४ विजयनगर इंदौर तथा रविशंकर उर्फ भाऊ पिता बसंतराव मराठा (३६) निवासी १५१ विराट नगर मूसाखेडी इंदौर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पकडकर इनके कब्जे से चोरी की होने की शंका में ५५ प्रकार की विभिन्न कंपनियों की दवाईयॉ कीमती ३५ हजार ५०० रूपये की धारा ४१(२)१०२ जा.फौ. के तहत्‌ जप्त की गई।
        थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल राठौर, उपनिरीक्षक एम.के. मिश्रा को कल दिनांक २६.०९.१० के १२.५० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दवा बाजार इंदौर से दो व्यक्ति बीमा अस्पताल की दवाईयों के नाम से दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बिना बिल की बेचते है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा अपने अधिनस्थ उपनिरीक्षक एम.के.मिश्रा, आर. सचिन एवं सतीश को व्हाईट चर्च चौराहा भेजकर पतारसी करवायी गई तो सूचना सही पायी गई। आरोपी प्यारेलाल जैन तथा रविशंकर उर्फ भाऊ दो बैगो में भरी मय दवाईयों के मिले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी दवाबाजार स्थित निधी इंटरप्राइजेस की दुकान के संचालक मनोज कामदार तथा इसके साथी प्रदीप से बीमा अस्पताल की दवाईयो के नाम से बिना बिल की दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बेचने का काम करते है।
        पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी प्यारेलाल जैन तथा इसके साथी रविशंकर उर्फ भाऊ से पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह लोग पूर्व में लाला रामनगर स्थित फार्मा मेडिकल दुकान पर काम करते थे, उक्त दुकान बंद होने के बाद दोनो दवा बाजार से बिना बिल की दवाईयॉ बाजार में खेरची दुकानो पर सप्लाय का काम करते थे। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से १२५ लीटर पेट्रोल तथा २०० लीटर डीजल कीमती १६ हजार रूपये का संग्रह कर बेचते हुये युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अरहेडा में अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल का संग्रह कर बेचते हुये यही ग्राम अरहेडा देपालपुर निवासी पंकेस पिता रणछोड खाती (३५) को पकडा गया। पुलिस देपालपुर द्वारा इसके कब्जे से १६ हजार रूपये कीमत का १२५ लीटर पेट्रोल तथा २०० लीटर डीजल बरामद किया गया है।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २७.०९.१० को पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत झिरीघाट बगीचा पीठ रोड महूॅ के रहने वाले कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू पिता गिरधारीलाल कौशल (३१) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू पिता गिरधारीलाल कौशल (३१) निवासी झिरीघाट बगीचा पीठ रोड महूॅ के विरूद्व मारपीट, गुंडागर्दी आदि के कुल ६ से अधिक प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

६ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ६ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले भूरी टेकरी खजराना इंदौर निवासी बबलू उर्फ मनीष पिता भागीरथ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २२.३० बजे न्यू रामनगर गली नं. १ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुदंरलाल पिता शीतलदीन (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे कबूतरखाना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुभाष पिता तुकाराम मराठा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २१.४० बजे अखाडे के पास किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम गायकवाड निवासी छोटेलाल पिता हीरालाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडावघाट इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले इमरान, सलाम शेख, असफाक, इरफान, खुर्शीद, जुनैद, मोहम्मद अशरफ तथा अय्‌युब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१२५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १७.१५ बजे नई आबादी गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले रफीक, बल्लू, मजीद, हुसैन, मेहबूब, रतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०७५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १९.१० बजे वैष्णवधाम कॉलोनी खजराना इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले राजकुमार, देवीलाल, गणेश, अशोक, मनोज तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११७० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।                पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १५.३० बजे स्टेडियम के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले दीपक, यासीन मोहम्मद तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १३.१५ बजे ग्राम गांधीकॉलोनी दुधिया से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले संतोष, लखनलाल, संतोष तथा हरिराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे वृंदावन कॉलोनी किला रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही २८/२ बाणगंगा इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश प्रजापत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुमताज कॉलोनी खजराना निवासी प्रदीप पिता मोहनलाल यादव (२२) तथा तंजीम नगर इंदौर निवासी बाबर पिता दिलावर खॉ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को २२.४५ बजे फूटी कोठी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये छोटा बांगडदा इंदौर निवासी गणेश पिता राधेश्याम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू जप्त किया गया ।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।