Monday, September 27, 2010

तीस हजार से अधिक की दवाईया चोरी की शंका में बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत व्हाईट चर्च चौराहा इंदौर से कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १७.०० बजे प्यारेलाल पिता फुंदीलाल जैन (२२) निवासी ४/४ विजयनगर इंदौर तथा रविशंकर उर्फ भाऊ पिता बसंतराव मराठा (३६) निवासी १५१ विराट नगर मूसाखेडी इंदौर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पकडकर इनके कब्जे से चोरी की होने की शंका में ५५ प्रकार की विभिन्न कंपनियों की दवाईयॉ कीमती ३५ हजार ५०० रूपये की धारा ४१(२)१०२ जा.फौ. के तहत्‌ जप्त की गई।
        थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल राठौर, उपनिरीक्षक एम.के. मिश्रा को कल दिनांक २६.०९.१० के १२.५० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दवा बाजार इंदौर से दो व्यक्ति बीमा अस्पताल की दवाईयों के नाम से दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बिना बिल की बेचते है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा अपने अधिनस्थ उपनिरीक्षक एम.के.मिश्रा, आर. सचिन एवं सतीश को व्हाईट चर्च चौराहा भेजकर पतारसी करवायी गई तो सूचना सही पायी गई। आरोपी प्यारेलाल जैन तथा रविशंकर उर्फ भाऊ दो बैगो में भरी मय दवाईयों के मिले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी दवाबाजार स्थित निधी इंटरप्राइजेस की दुकान के संचालक मनोज कामदार तथा इसके साथी प्रदीप से बीमा अस्पताल की दवाईयो के नाम से बिना बिल की दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बेचने का काम करते है।
        पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी प्यारेलाल जैन तथा इसके साथी रविशंकर उर्फ भाऊ से पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह लोग पूर्व में लाला रामनगर स्थित फार्मा मेडिकल दुकान पर काम करते थे, उक्त दुकान बंद होने के बाद दोनो दवा बाजार से बिना बिल की दवाईयॉ बाजार में खेरची दुकानो पर सप्लाय का काम करते थे। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment