Wednesday, December 4, 2013

थाना यातायात पश्चिम में येलो कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ

इन्दौर -दिनांक 04 दिसम्बर 2013- दिनांक 03.12.2013 से थाना यातायात पद्गिचम में येलो कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। दो पहिया, चार पहिया वाहन स्वामी येलो कार्ड बनवाना चाहते है वह थाना यातायात पद्गिचत से अपने कार्ड बनवा सकते है। 
प्रति कार्ड शुल्क की राद्गिा 10 रूपये।
कार्ड बनावाने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लेकर आयेः-
1. वाहन के मुल दस्तावेज बीमा एवं पंजीयन 
2. वाहन स्वामी, चालक का एक पासपोर्ट साईज फोटो
3. आई.डी. प्रुप के लिए वोटर आईडी., लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं बिजली बिल।

03 आदतन, 30 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को 03 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गवली धर्मशाला बड़ी ग्वालटोली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बड़ी ग्वालटोली निवासी विकास उर्फ विक्की पिता स्व. जगदीश वर्मा (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को 20.55 बजे, रेडीमेड कॉम्पलेक्स गेट के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा निवासी राकेश पिता बाबूलाल (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिरखेड़ी इंदौर निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता नौगत राठौर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 03 दिसम्बर 2013 को 11.45 बजे, कलालकुई मस्जिद के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेवामार्ग महूॅ हाल मोमिनपुरा निवासी शकील पिता कदीर कुरैशी (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।