Saturday, November 7, 2009

अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को सियागंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रोहित पिता रामचन्द्र (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को संजीवनी नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए शिवबाग कालोनी इन्दौर निवासी पन्नालाल पिता शिवचरण (६५) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को पीठरोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम कालाकुण्ड सिमरोल निवासी लक्ष्मण पिता चुन्नीलाल लोध (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ०६ युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ०६ लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को तेलीखेडा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तेलीखेडा महू निवासी सुनील पिता राधेश्याम यादव (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को कलाली के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही फीरोज गांधीनगर इन्दौर निवासी कल्लू उर्फ बल्लू पिता रामआसरे (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमते हुए यही के रहने वाले राज पिता बलाराम (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक ३२ बोर का देशी रिवाल्वर ४ कारतूस व मैगजीन के बरामद किया। इसी प्रकार चोईथराम चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही गायत्रीनगर इन्दौर निवासी लखन पिता राजेश (२१) तथा मनोज पिता आन्नद (२२)को पकडा तथा इसके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया।
पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक ०६ नवम्बर २००९ को देशी कलाली के पास सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले अशोक पिता रामलाल पंवार (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०८ गुण्डे एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते हुए आठ गिरफ्तार, दो देशी कट्टे, चाकू व आठ मोबाइल बरामद

पुलिस हीरानगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित मंगल पेट्रोल पम्प पर डकेती डालने की योजना बनाते हुए आठ बदमाशो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, एक चाकू ,लोहे की राड , लाठी व आठ मोबाइल फोन बरामद किये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भादौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर बी.बी.एस परिहार व उनकी टीम के सहा.उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, पीएसआई पी.एस.तिलगांम, प्रधान आर. डालूसिह, कोकसिह, प्रतापसिह, आर. प्रदीप पान्डे व मुकेश यादव , दीपेन्द्र, रणसिह, अमरसिह, दिवाकर, रणजीत, द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक ६ नवम्बर २००९ को २२.३० बजे एम.आर. १० रेल्वे पुल के नीचे से मनमोहन उर्फ मन्नू पिता रामआधार भोई (२४) निवासी ३४ यशोदानगर इन्दौर, अजय पिता मूलचन्द सिलावद (२०) निवासी १५ न्यू गोरीनगर इन्दौर, धर्मेन्द्र पिता राजेश चौकसे (२०) निवासी ७७ खातीपुरा मेन रोड इन्दौर , नितिन उर्फ दद्दू पिता संतोष यादव (२१) निवासी ग्राम सोनवाडा, थाना भीकनगांव जिला खरगोन, एवं इसका भाई राजेश उर्फ सोनू पिता संतोष यादव (२३) निवासी ग्राम सोनवाडा, थाना भीकनगांव जिला खरगोन, राहुल पिता सुरेश असकर (२२) निवासी ६३१ गोरीनगर इन्दौर, पप्पू पिता जगदीश विश्वकर्मा (१९) निवासी पुष्पा दवाखाने के पीछे गौरीनगर इन्दौर तथा समुन्दर पिता अमृतलाल यादव (२४) निवासी ७५ सेठीनगर इन्दौर, को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा मौके पर तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, एक चाकू, एक लोहे की राड, लाठी, व आठ मोबाइल फोन बरामद किये है।
पुलिस हीरानगर द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध ३९९,४०२, भादवि तथा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर, पुलिस द्वारा आरोपियो से की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण एक+त्रित होकर किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि ये बदमाश बम्बई एवं गुजरात के अंकलेश्वर में ट्रेन डकैती के आरोप मे भी पकडे जा चुके है जबकि भुसावल तथा मनमाड डकैती के मामले में अभी तक फरार है।
पुलिस हीरानगर द्वारा बदमाशो से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं इनसे, इन्दौर तथा आस-पास के क्षैत्रो की गई वारदातो के बारे मे भी खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।