Sunday, August 14, 2016

उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2016 के अवसर पर पुरुष्कृत किये जावेगें।


''एक सूचना इन्दौर के लिये''


      क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 212 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

भारत सरकार द्वारा आर्मी के नाम पर बैंक खाता खोलने का पत्रहुआ प्राप्त :- पंढरीनाथ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को भारत सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें इंडियन आर्मी के लिये बैंक खाता खोलने संबधी लेख है जिसकी सूचना हमें दी तो पत्र फर्जी पाया गया जिसपर जॉच की जा रही है ।
महिला के पति ने दिये थे 1.5 लाख रूपये उधार अचानक पति की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने पर दोस्त नहीं लौटा रहा था उधार के रूपये तो महिला ने मांगी क्रांइम वॉच से मदद :- महावीर नगर पलासिया महिला पति की मृत्यु के बाद हो रही थी स्वंय की उधार दिये हुये रूपये वापस लेने के लिये परेद्गाान तो सूचना दी क्रांइम वॉच पर हमारे द्वारा तत्काल महिला के पति के दोस्त को तलाश कर उधार दिये गये रूपये महिला को दिलाये गये ।
धार से गुमशुदा छात्र को इंदौर में तलाश क्रांइम वॉच ने :- धार से गुमशुदा हुये छात्र के पिता ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर मेरा बेटा दो दिन से गुमशुुदा है अभी मेरे  पास इंदौर से व्यक्ति का फोन आया कि मेरा बेटा यशवंत क्लब के पास है इस पर हमारे द्वारा तत्काल छात्र की सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क कर छात्र को थाने पहुंचाकर पिता के सुपुर्द किया । 
शाजापुर निवासी ने मंदिर निर्माण के लिये दिये थेकारीगर को रूपये नहीं करवाया मंदिर निर्माण तो सूचित किया हमें :- शाजापुर में जैन मंदिर निर्माण के लिये इंदौर के कारीगर को दिये थे रूपये, जिसने नहीं किया काम तो शाजापुर निवासी ने मांगी मदद क्रांइम वॉच से इस पर हमारे द्वारा तत्काल कारीगर को तलाश कर सूचनाकर्ता के रूपये दिलवाये वापिस ।
छत्तीसगढ निवासी को इंदौर स्थित इंस्टीट्‌यूट ने ट्र्‌ेनिंग के नाम पर ठगा तो मदद मांगी क्राइम वॉच से :- तुकोगंज स्थित जॉब प्लेंसमेंट ट्र्‌ेनिंग से संबधित इंस्टीट्‌यूट द्वारा छत्तीसगढ निवासी से पचास हजार रूपये जॉब ट्र्‌ेनिंग के नाम पर ले लिये गये चार साल बीत जाने के बाद भी कोई ट्र्‌ेनिंग नहीं कराई तो सूचना आई हम पर जिसपर जॉच की जा रही है । 
बच्चे ने लगाई गुहार मेरी मम्मी के साथ मारपीट हुई है आप कार्यवाही करें :- बडगौंदा थाना क्षेत्र में डोंगर गॉव में आपसी विवाद में महिला के साथ हुई मार-पीट डर से नहीं जा रही थी थाने पर रिर्पोट करने तो बच्चे ने दी सूचना क्राइम वॉच पर जिस पर तत्काल मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा थाना बडगौंदा में अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।  द्य
चोरी हुई गाडी को तत्काल तलाश कर सूचनाकर्ता केसुपुर्द किया :- सूचनाकर्ता गाडी को पार्क कर चला गया शोपिंग करने वापिस आकर देखा तो गाडी खडे किये हुये स्थान पर नहीं थी, सूचना दी हमें जिसपर हमारे द्वारा तत्काल सूचनाकर्ता की चोरी गई गाडी को तलाद्गा कर उसे सुपुर्द किया गया । 
पलासिया स्थित मल्टी कें एक फलैट में कॉलेज के लडके करते थे अवैध गतिविधियॉ :- मल्टी के रहवासी ने सूचना दी कि हमारी मल्टी के एक फलैट में पॉच लडके रहते हैं जो नशाखोरी करते हैं व फलैट में लडकियों का आना-जाना लगा रहता है मल्टी के रहवासी परेशान है इस पर तत्काल हमारे द्वारा थाना पलासिया पर पॉचों लडकों व मकान मालिक के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
पति की मृत्यु के बाद ससुराल वाले आये दिन करते थे महिला को प्रताडित सूचना दी पडोस में रहने वाली महिला ने :- महिला ने सूचना दी कि मेरे पडोस में रहने वाली महिला के पति की मृत्यु हो जाने के बाद आये दिन सास-ससुर उसके साथ मार-पीट करते हैं आप कोई कार्यवाही करें, इस पर हमारे द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर महिला के सास-ससुर को सखत हिदायत दी गई, महिला ने कहॉ धन्यवाद ।
उडीसा निवासी युवती को इंदौर में पति कर रहा था प्रताडित सूचना दी क्रांइमवॉच पर :- पॉच महीने पहले ही शादी हुई है मैं उडीसा की रहने वाली हूॅं, मुझे मेरा पति आये दिन प्रताडित करता है इस पर महिला थाने में महिला के पति के विरूद्ध कार्यवाही की गई । 
मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:-एरोड्र्‌म निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान सूचना पर कार्यवाही करते हुये कमल पिता नंदकिशोर निवासी सांवेर रोड पर कार्यवाही की गई । 
द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 24 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। 
पीथमपुर निवासी की पुस्तैनी जमीन ललितपुर उ0प्र0 में हुआ अवैध कब्जा तो मदद मांगी क्राइम वॉच सेः- सूचना हमारे द्वारा पहुंचाई गई उ0प्र0 पुलिस तक । 
अन्नपूर्णा निवासी के सूने घर का टूटा ताला तो मदद मांगी क्रांइम वॉच से :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में उज्जैन आया हुआ हूॅं, अभी मेरे पडोसी ने मुझे फोन पर बताया है कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है आप मदद करें इस पर हमारे द्वारा घटनास्थल पर पहुंय कार्यवाही की गई । 
आवारातत्व :- 1. वासुदेव नगर मेंगुमटी के पास आवार तत्वों का जमावडा लगा रहता है सूचना पर थाना जूनी इंदौर  द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2.सूचना कर्ता ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर कि पाटनीपुरा क्षेत्र में आवारातत्व घूम रहे हैं जिस पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3.एमआईजी कॉलोनी में आवारा तत्वों द्वारा नद्गाा करके गाली गलौच करने की सूचना पर,  थाना एमआईजी द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4.महाराणा प्रताप नगर के पास असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं सूचना पर थाना बाणगंगा द्वारा कार्यवाही की गई 
5.गुमास्ता नगर में आवारातत्वों द्वारा हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें। 
सिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहेहैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

फरियादी द्वारा षडयंत्र पूर्वक लाखों के माल एवं ट्रक के अफरा-तफरी करने के प्रकरण का पर्दाफाश


19 लाख रूपये मश्रुका बरामद
चार आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016- फरियादी अकरम पिता मुश्ताक उम्र 22 साल निवासी साम्भर थाना सादलपुर जिला धार द्वारा दिनाँक 27-07-16 को पुलिस थाना बेटमा पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत बेंन्ज की आईसर ट्रक क्र. एमपी-09/जेजे/2850 जिसमे दाल भरी होकर अपने जीजा सलमान के घर के सामने 26/27-07-16 के दरमियानी रात घाटाबिल्लौद मे खडा किया था। जिसे अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये माल व ट्रक की कुल किमत तकरीबन 19,00000 रूपये है। जिस पर पुलिस थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 328/16 धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। 
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार ंिसह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की त्वरित पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेकसिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्री अनिलसिंह राठौर के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमारयादव के नेतृत्व में टीम का गठान किया गया। टीम द्वारा इस प्रकार के वारदात करने वाले बदमाशों से वारिकी से पूछताछ की गयी जिनसे कोई विशेष जानकारी प्राप्त नही होने पर टीम का ध्यान फरियादी के इर्द गिर्द व इससे जुडे व्यक्तियो पर केन्द्रित होने लगा जिससे पुलिस टीम ने फरियादी का अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की, जिसमें फरियादी के विरूद्ध नौगांव थाना पर 2014-2015 मे धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द होना पाया गया तथा मोबाईल काल डिटेल से यह ज्ञात हुआ कि फरियादी 35-40 मोबाईल सिम विगत एक साल मे उपयोग कर चुका है। इसके साथ ही घटना दिनाँक के बाद से इससे मिलने वाले लोगो पर भी निगाह रखी जाने लगी। फरियादी से बार-बार पूछताछ करने पर, विरोधाभास होने के कारण तथा रिकार्ड के आधार पर, सखती से पूछताछ करने पर फरियादी ने बताया कि अत्याधिक कर्ज हो जाने के कारण ट्रक व माल (दाल) ठिकाने लगाने के लिये अपने दोस्त इरफान, मकसुद, बिलाल, जानीसार, साहिद, के साथ षडयन्त्र रचा है और षडयन्त्र के तहत घटना दिनाँक 26-07-16 को पाल्दा से राजपूत ट्रांसपोर्ट ट्रक मे दाल भरकर घाटाबिल्लौद अपने जीजा सलमान के घर के सामने ड्रायवर लुकमान सेगाडी खडी करा दी थी, ड्रायवर लुकमान पर किसी भी प्रकार की शंका ने हो इसलिए ट्रक की चाबी सलमान के यहॉं रखवा दी तथा सलमान ने लुकमान को मोटर सायकल से सादलपुर उसके घर छोड दिया। फरियादी ने रात्रि में वापस आकर डुप्लीकेट चांबी से गाडी स्टार्ट कर घाटाबिल्लौद से भरी गाडी तीस गाँव ले गया जहाँ पर षडयंत्र के मुताबिक फरियादी ने दोस्त इरफान के साथ उसके दोस्त विपिन के यहाँ ट्रक मे भरी दाल गोडाउन मे खाली करा दी। विपिन को यह बताया कि ट्रक खराब हो गया है दो-तीन दिन मे दूसरे ट्रक से माल ले जायेंगे। इसके बाद खाली ट्रक को मकसूद, बिलावल जानीसार के जिम्मे कर उसे बताया कि उसे सेंधवा बार्डर तरफ उसके दोस्त शाहिद के यहाँ ट्रक छोड दो। 
अभी तक मामले मे आरोपी 1. अकरम पिता मुश्ताक जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी साम्भर, 2. इरफान पिता जाहिद हुसैन उम्र 25 साल निवासी अनारद, 3. जानीसार पिता शोयेब उम्र 25 साल निवासी भोण्डिया पिथमपुर, 4. मुक्सीद उर्फ मकसुद पिता जाहिद हुसैन निवासी अनारद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शाहिद एवं विलाल कि गिरफ्तारी शेष है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैजिनसे अन्य मामले में संलिप्त होने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
           उक्त घटना का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की गिरफ्तार करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आऱ. 2418 मुकेश नागर, प्र.आर. संजय, प्र.आर. 344 श्रवणसिंह, आर. 2190 योगेश, आर.3000 ज्ञानेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 07 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 39 जनकपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विजय पिता रामशरण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 670 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 00.45 बजे, छीतू माली की धर्मशाला के सामने, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, अजय पिता केशर सिंह, विनोद उर्फ पप्पू पिता स्व. सुरेश यादव तथा दीपक पिता बालकृष्ण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामदकिये गये।
      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 03.00 बजे, रामकृष्णबाग महक वाटिका के पास खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, नासीर पिता नजीर, युसूफ पिता यासिन तथा हनीफ पिता अलाउद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जमजम तिराहा खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, तंजीम नगर खजराना इन्दौर निवासी बाबर शेख पिता दिलावर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 12.40 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मैजिक स्टेण्ड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ममता कालोनी खजराना निवासी साकिर पिता खलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 08 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 01 फरारी, 08 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट टी तिराहा शिवमंदिर के सामने इंदौर से टाटा इंडिगो कार क्रं एमपी-09/सीबी-0197 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 363 राजनगर सेक्टर ए इन्दौर निवासी मनीष पुरी पिता बंशी पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार 600 रूपयें कीमत की 9 पेटी (75 लीटर) अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 22.15 बजे, ए ब्लाक दिग्विजय नगर मल्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुयेमिलें, 410 कुन्दन नगर इंदौर निवासी राहुल पिता बाबूलाल सोदे तथा मौना उर्फ नन्द पिता राहुल निवासी कुन्दन नगर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार रूपयें कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 23.45 बजे, जोशी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 2921 जोशी मोहल्ला महूं निवासी विक्की पिता अनूप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 00.15 बजे, पलसीकर वाईन शॉप के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 01 दुबे कालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता अशोक सिंह पंजाबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध 12 बीयर बाटल जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 14.20 बजे, ग्राम चिखली सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले गोलू उर्फ लक्ष्मण पिता नानूराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3250 रूपयें कीमत की 65 लीटर  अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाजार चौक दतोदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले सालीग्राम पिता शिवनारायण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2016 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम बडिया शास. स्कूल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मांगलिया इंदौर निवासी बसन्ता पिता हरि सिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।