Sunday, August 14, 2016

फरियादी द्वारा षडयंत्र पूर्वक लाखों के माल एवं ट्रक के अफरा-तफरी करने के प्रकरण का पर्दाफाश


19 लाख रूपये मश्रुका बरामद
चार आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2016- फरियादी अकरम पिता मुश्ताक उम्र 22 साल निवासी साम्भर थाना सादलपुर जिला धार द्वारा दिनाँक 27-07-16 को पुलिस थाना बेटमा पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत बेंन्ज की आईसर ट्रक क्र. एमपी-09/जेजे/2850 जिसमे दाल भरी होकर अपने जीजा सलमान के घर के सामने 26/27-07-16 के दरमियानी रात घाटाबिल्लौद मे खडा किया था। जिसे अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये माल व ट्रक की कुल किमत तकरीबन 19,00000 रूपये है। जिस पर पुलिस थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 328/16 धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। 
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार ंिसह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की त्वरित पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेकसिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्री अनिलसिंह राठौर के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमारयादव के नेतृत्व में टीम का गठान किया गया। टीम द्वारा इस प्रकार के वारदात करने वाले बदमाशों से वारिकी से पूछताछ की गयी जिनसे कोई विशेष जानकारी प्राप्त नही होने पर टीम का ध्यान फरियादी के इर्द गिर्द व इससे जुडे व्यक्तियो पर केन्द्रित होने लगा जिससे पुलिस टीम ने फरियादी का अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की, जिसमें फरियादी के विरूद्ध नौगांव थाना पर 2014-2015 मे धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द होना पाया गया तथा मोबाईल काल डिटेल से यह ज्ञात हुआ कि फरियादी 35-40 मोबाईल सिम विगत एक साल मे उपयोग कर चुका है। इसके साथ ही घटना दिनाँक के बाद से इससे मिलने वाले लोगो पर भी निगाह रखी जाने लगी। फरियादी से बार-बार पूछताछ करने पर, विरोधाभास होने के कारण तथा रिकार्ड के आधार पर, सखती से पूछताछ करने पर फरियादी ने बताया कि अत्याधिक कर्ज हो जाने के कारण ट्रक व माल (दाल) ठिकाने लगाने के लिये अपने दोस्त इरफान, मकसुद, बिलाल, जानीसार, साहिद, के साथ षडयन्त्र रचा है और षडयन्त्र के तहत घटना दिनाँक 26-07-16 को पाल्दा से राजपूत ट्रांसपोर्ट ट्रक मे दाल भरकर घाटाबिल्लौद अपने जीजा सलमान के घर के सामने ड्रायवर लुकमान सेगाडी खडी करा दी थी, ड्रायवर लुकमान पर किसी भी प्रकार की शंका ने हो इसलिए ट्रक की चाबी सलमान के यहॉं रखवा दी तथा सलमान ने लुकमान को मोटर सायकल से सादलपुर उसके घर छोड दिया। फरियादी ने रात्रि में वापस आकर डुप्लीकेट चांबी से गाडी स्टार्ट कर घाटाबिल्लौद से भरी गाडी तीस गाँव ले गया जहाँ पर षडयंत्र के मुताबिक फरियादी ने दोस्त इरफान के साथ उसके दोस्त विपिन के यहाँ ट्रक मे भरी दाल गोडाउन मे खाली करा दी। विपिन को यह बताया कि ट्रक खराब हो गया है दो-तीन दिन मे दूसरे ट्रक से माल ले जायेंगे। इसके बाद खाली ट्रक को मकसूद, बिलावल जानीसार के जिम्मे कर उसे बताया कि उसे सेंधवा बार्डर तरफ उसके दोस्त शाहिद के यहाँ ट्रक छोड दो। 
अभी तक मामले मे आरोपी 1. अकरम पिता मुश्ताक जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी साम्भर, 2. इरफान पिता जाहिद हुसैन उम्र 25 साल निवासी अनारद, 3. जानीसार पिता शोयेब उम्र 25 साल निवासी भोण्डिया पिथमपुर, 4. मुक्सीद उर्फ मकसुद पिता जाहिद हुसैन निवासी अनारद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शाहिद एवं विलाल कि गिरफ्तारी शेष है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैजिनसे अन्य मामले में संलिप्त होने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
           उक्त घटना का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की गिरफ्तार करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आऱ. 2418 मुकेश नागर, प्र.आर. संजय, प्र.आर. 344 श्रवणसिंह, आर. 2190 योगेश, आर.3000 ज्ञानेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment