Sunday, August 14, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


      क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 212 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30%     मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

भारत सरकार द्वारा आर्मी के नाम पर बैंक खाता खोलने का पत्रहुआ प्राप्त :- पंढरीनाथ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को भारत सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें इंडियन आर्मी के लिये बैंक खाता खोलने संबधी लेख है जिसकी सूचना हमें दी तो पत्र फर्जी पाया गया जिसपर जॉच की जा रही है ।
महिला के पति ने दिये थे 1.5 लाख रूपये उधार अचानक पति की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने पर दोस्त नहीं लौटा रहा था उधार के रूपये तो महिला ने मांगी क्रांइम वॉच से मदद :- महावीर नगर पलासिया महिला पति की मृत्यु के बाद हो रही थी स्वंय की उधार दिये हुये रूपये वापस लेने के लिये परेद्गाान तो सूचना दी क्रांइम वॉच पर हमारे द्वारा तत्काल महिला के पति के दोस्त को तलाश कर उधार दिये गये रूपये महिला को दिलाये गये ।
धार से गुमशुदा छात्र को इंदौर में तलाश क्रांइम वॉच ने :- धार से गुमशुदा हुये छात्र के पिता ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर मेरा बेटा दो दिन से गुमशुुदा है अभी मेरे  पास इंदौर से व्यक्ति का फोन आया कि मेरा बेटा यशवंत क्लब के पास है इस पर हमारे द्वारा तत्काल छात्र की सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क कर छात्र को थाने पहुंचाकर पिता के सुपुर्द किया । 
शाजापुर निवासी ने मंदिर निर्माण के लिये दिये थेकारीगर को रूपये नहीं करवाया मंदिर निर्माण तो सूचित किया हमें :- शाजापुर में जैन मंदिर निर्माण के लिये इंदौर के कारीगर को दिये थे रूपये, जिसने नहीं किया काम तो शाजापुर निवासी ने मांगी मदद क्रांइम वॉच से इस पर हमारे द्वारा तत्काल कारीगर को तलाश कर सूचनाकर्ता के रूपये दिलवाये वापिस ।
छत्तीसगढ निवासी को इंदौर स्थित इंस्टीट्‌यूट ने ट्र्‌ेनिंग के नाम पर ठगा तो मदद मांगी क्राइम वॉच से :- तुकोगंज स्थित जॉब प्लेंसमेंट ट्र्‌ेनिंग से संबधित इंस्टीट्‌यूट द्वारा छत्तीसगढ निवासी से पचास हजार रूपये जॉब ट्र्‌ेनिंग के नाम पर ले लिये गये चार साल बीत जाने के बाद भी कोई ट्र्‌ेनिंग नहीं कराई तो सूचना आई हम पर जिसपर जॉच की जा रही है । 
बच्चे ने लगाई गुहार मेरी मम्मी के साथ मारपीट हुई है आप कार्यवाही करें :- बडगौंदा थाना क्षेत्र में डोंगर गॉव में आपसी विवाद में महिला के साथ हुई मार-पीट डर से नहीं जा रही थी थाने पर रिर्पोट करने तो बच्चे ने दी सूचना क्राइम वॉच पर जिस पर तत्काल मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा थाना बडगौंदा में अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।  द्य
चोरी हुई गाडी को तत्काल तलाश कर सूचनाकर्ता केसुपुर्द किया :- सूचनाकर्ता गाडी को पार्क कर चला गया शोपिंग करने वापिस आकर देखा तो गाडी खडे किये हुये स्थान पर नहीं थी, सूचना दी हमें जिसपर हमारे द्वारा तत्काल सूचनाकर्ता की चोरी गई गाडी को तलाद्गा कर उसे सुपुर्द किया गया । 
पलासिया स्थित मल्टी कें एक फलैट में कॉलेज के लडके करते थे अवैध गतिविधियॉ :- मल्टी के रहवासी ने सूचना दी कि हमारी मल्टी के एक फलैट में पॉच लडके रहते हैं जो नशाखोरी करते हैं व फलैट में लडकियों का आना-जाना लगा रहता है मल्टी के रहवासी परेशान है इस पर तत्काल हमारे द्वारा थाना पलासिया पर पॉचों लडकों व मकान मालिक के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
पति की मृत्यु के बाद ससुराल वाले आये दिन करते थे महिला को प्रताडित सूचना दी पडोस में रहने वाली महिला ने :- महिला ने सूचना दी कि मेरे पडोस में रहने वाली महिला के पति की मृत्यु हो जाने के बाद आये दिन सास-ससुर उसके साथ मार-पीट करते हैं आप कोई कार्यवाही करें, इस पर हमारे द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर महिला के सास-ससुर को सखत हिदायत दी गई, महिला ने कहॉ धन्यवाद ।
उडीसा निवासी युवती को इंदौर में पति कर रहा था प्रताडित सूचना दी क्रांइमवॉच पर :- पॉच महीने पहले ही शादी हुई है मैं उडीसा की रहने वाली हूॅं, मुझे मेरा पति आये दिन प्रताडित करता है इस पर महिला थाने में महिला के पति के विरूद्ध कार्यवाही की गई । 
मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:-एरोड्र्‌म निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान सूचना पर कार्यवाही करते हुये कमल पिता नंदकिशोर निवासी सांवेर रोड पर कार्यवाही की गई । 
द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 24 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। 
पीथमपुर निवासी की पुस्तैनी जमीन ललितपुर उ0प्र0 में हुआ अवैध कब्जा तो मदद मांगी क्राइम वॉच सेः- सूचना हमारे द्वारा पहुंचाई गई उ0प्र0 पुलिस तक । 
अन्नपूर्णा निवासी के सूने घर का टूटा ताला तो मदद मांगी क्रांइम वॉच से :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में उज्जैन आया हुआ हूॅं, अभी मेरे पडोसी ने मुझे फोन पर बताया है कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है आप मदद करें इस पर हमारे द्वारा घटनास्थल पर पहुंय कार्यवाही की गई । 
आवारातत्व :- 1. वासुदेव नगर मेंगुमटी के पास आवार तत्वों का जमावडा लगा रहता है सूचना पर थाना जूनी इंदौर  द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2.सूचना कर्ता ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर कि पाटनीपुरा क्षेत्र में आवारातत्व घूम रहे हैं जिस पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3.एमआईजी कॉलोनी में आवारा तत्वों द्वारा नद्गाा करके गाली गलौच करने की सूचना पर,  थाना एमआईजी द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4.महाराणा प्रताप नगर के पास असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं सूचना पर थाना बाणगंगा द्वारा कार्यवाही की गई 
5.गुमास्ता नगर में आवारातत्वों द्वारा हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें। 
सिटीजन कॉप :-  सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहेहैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment