इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी होली व रंगपंचमी आदि त्याहौरों को मद्देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में शहर के के थाना बाणगंगा, चंदन नगर एवं एरोड्रम में आज दिनांक 27.02.18 को अलसुबह से अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर एवं नगर पुलिसअधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी एरोड्रम श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीमों द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई, जिसमें पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 21 व पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 38 तथा पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा 26 गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया। उक्त बदमाशो को थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाये गये व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कई बदमाशों ने इधर उधर छुपने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सके। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा की गयी।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा पकड़े गये बदमाशो मे 1- आशीष पिता राजेन्द्र सिह ठाकुर निवासी 7 नन्दबाग कालोनी इन्दौर, 2- देवेस पिता भवरसिह शक्तावत निवासी भवानी नगर इन्दौर, 3- रवि पिता बालकदास मोरेले 25 साल निवासी बदल का भट्टा इन्दौर, 4- अर्जुन पितासेवाराम राठौर 22 साल निवासी रिषी नगर झा ऐकेडमी गली इन्दौर तथा 5- तुषार पिता जितेन्द्र बौरासी 20 साल निवासी 32 जय हिन्द नगर इन्दौर से धारदार हथियार जप्त होने से धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई व शेष बदमाशो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है। थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि गुण्डा अभियान जारी रहेगा गुण्डा अभियान मे अभीतक 70 बदमाशो पर कार्यवाही की जा चूकी है अभियान की भनक पड़ते ही क्षैत्र के कई गुण्डे व सूचीबद्ध बदमाश भूमिगत हो गये है।
इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच हुआ है। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।