Tuesday, February 27, 2018

सी-21 मॉल से 04 L.C.D.T.V चोरी करने वाले के तीन आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में

इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2018-शहर में चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महनिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, सभी को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा सी-21 मॉल से चोरी करने वाले, तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
             क्षेत्र में चोरी, नकबजनी व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में सघन चैंकिग व पेट्रोलिंग कर प्रभावी कार्यवाही हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, 03 लड़के चोरी की 04एलसीडी बेचने के लिये कुलकर्णी का भट्टा नाका आम रोड पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, उक्त संदिग्धों को घेराबन्दी कर पकडा गया, जिनसे उक्त 04 एलसीडी के बारें में पूछताछ करने पर इनके कोई बिल आदि नही होना बताया। उन्होने पूछताछ पर अपने अपने नाम (1) श्याम उर्फ मनोहर पिता उमाशंकर गुर्जर उम्र 20 साल निवासी 101 शिवशक्ति नगर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर, (2) विनोद पिता रमेश मेहरा उम्र 30 साल निवासी 45 चार नल के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर तथा (3) रवि पिता मधूकर दमके उम्र 24 साल निवासी 19 चार नल के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का होना बताया। पूछताछ पर इन्होने बताया कि हम तीनो ने आज से 20 दिन पूर्व सी-21 मॉल की 5 वीं मंजिल पर स्थित शीशा पब बार से 04 L.C.D.T.V SONY BRAVIA कम्पनी की दिन मे चुराये थे, जिनको हम बैचने के लिये लेकर जा रहे थे। सबब उक्त सामान 04 L.C.D.T.V SONY BRAVIA कम्पनी की चोरी के शंका मे तीनों आरोपी श्याम उर्फ मनोहर, विनोद मेहरा तथा रवि दमके को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से उक्त चारों L.C.D.T.V कुल कीमती 80,000 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है।
       पकड़े गये तीनो आरोपी पहले सी-21 मॉल मे सफाई का काम करते थे, उसी दौरान कचरे कि थैलियों में चोरी छिपे उक्त 04 L.C.D.T.V रखकर चुरा लिये थे। उक्त चोरी की घटना पर पुलिस थाना विजय नगर मे अप.क्रं 133/18 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीब्ध्द है, जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजयनगर को भी सूचित किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के सबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
     उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के सउनि. देवेन्द्रसिह पंवार, प्रआर.779 अनिल पाटील, आर. 2041 जगदीश दांगी, आर. 3431 राघवेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।






No comments:

Post a Comment