इन्दौर
07 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपरााो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपरााियों एवं वारंटियों की ारपकङ हेतु
विशो प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस आीक्षक पूर्व श्री अवोश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा जिला सागर के कई गंभीर प्रकरणों में फरार व स्थायी वारंटी को
चाकू सहित पकङनेमें सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आज दिनांक 04.05.17
को थाना क्षेत्रान्तर्गत भमौरी में की जा रही चैंिकंक के दौरान एक संदिग नीलकमल
उर्फ नीलू पिता रतिराम जाटव (37) निवासी ग्राम शंकरग़ मकरोनिया थाना पदमाकर जिला
सागर हाल 385/11 रामनगर बड़ी भमौरी इंदौर को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर इसके
कब्जे से एक लोहे का खटकेदार चाकू मिला। जिस पर पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपी
को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया उसके
ऊपर थाना पदमाकर जिला सागर में हत्या, आर्म्स
एक्ट, चोरीव नकबजनी के कई प्रकरण है, जिसके
कारण वह करीब 6-7 वर्षों से सागर से भागकर यहां इन्दौर में आकर बड़ी भमौरी रामनगर
में रह रहा हूं और पुलिस से बचने के लिये अपने मकान बदलता रहता हूं। आरोपी के
बारें में सागर पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि आरोपी वहां के करीब 15-16
अपराधों में फरार चल रहा है, जिसमें
माननीय न्यायालय द्वारा कई स्थायी वारंट जारी किये गये है। पुलिस आरोपी के संबां
में थाना पदमाकर जिला सागर व अन्य थानों को सूचना दी गयी है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिठ अािकारियोंके
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, उनि
प्रियंका शुक्ला, आर. 3648 सर्वेश, आर.
3742 लवकेश, आर. 3303 राजू मंडलोई तथा आर. 3365
राजेश की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment