इन्दौर
05 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 12गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मई
2017 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 73
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017- पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2017 को 00.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया रोड़ ईश्वर एलाय फैक्ट्री
के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुखलिया ग्राम
इंदौर निवासी जानकीलाल पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को 18.30 बजे, तुलजा भवानी मंदिर के पास रामनगर बड़ी
भमोरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 385 रामनगर बड़ी
भमोरी इंदौर निवासी नीलकमल उर्फ नीलू पिता रतिराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकूजप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
05 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री
मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मई 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 04 मई 2017 को
09 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 85
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 ़आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 196
गोमती नगर से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्टा चलाते/लगाते हुए मिलें, 196
गोमती नगर इंदौर निवासी संजय पिता रमेशचंद्र कछवाह, 312 इंद्रा नगर
इन्दौर निवासी अनिल पिता पप्पू वर्मा, 100 अम्बिकापुरी इंदौर निवासी सन्नी उर्फ
गोलू पिता हरीश चौहान, 169 समाजवादी इंद्रा नगर इंदौर निवासी
आकाश पिता गोपाल दद्दी तथा 196 गोमती नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता अंगनू
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी 2100 रूपयें नगदी,
पैसो
का हिसाब किताब के रजिस्टर, 3 लेपटाप, 37 मोबाईल तथा
अन्य सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को 01.20बजे, सिटी जिमखाना से क्रिकेट मैच के हार
जीत का सट्टा चलाते/लगाते हुए मिलें, 119 पार्श्वनाथ कालोनी इंदौर निवासी पवन
पिता परसराम परियानी, अशोक नगर इंदौर निवासी नीरज पिता मुराईलाल सोनी,
प्रजापत
नगर इंदौर निवासी अशोक पिता लक्ष्मण खत्री तथा जयरामपुर कालोनी इंदौर निवासी पंकज
पिता शुंभगल गोगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32206
रूपयें नगदी, एक एलईडी टीवी, 04 मोबाईल तथा
अन्य सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को 13.10 बजे, सांईबाबा नगर से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 167 सांईबाबा नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र जैन
पिता माणकचंद जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017- पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 मई 2017 को 23.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, 24/6 मल्हारगंज इंदौर निवासी रामनंद पिता
सालिगराम कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2460
रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मई 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04 मई
2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेड़ा एवं धारनाका महूं से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गुजरखेड़ा महूं निवासी रज्जन उर्फ राजू
पिता गुलाब चौहान तथा धार नाका महूं निवासी कमल पिता तुलसीराम सेल्या को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
nice information read it must.thank you for share it
ReplyDeleteKerala Postman Asnwer Key 2017