इन्दौर
07 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई
2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 59
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 06़आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 44/ए
सूर्यांश गोकुल ब्लाक, गोकुल नगर
से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्टा चलाते/लगाते हुए मिलें, प्रदीप
राठी पिता घनश्याम राठी, अजय पिता राजमल कुमावत, गोपाल
पिता रामचंद्र सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी 25
हजार रूपयें नगदी, 1 लेपटाप, मोबाईल तथा अन्य
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 14.30 बजे, संजय नगर एवं आस्था टॉकीज के सामने रोड़
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 101 न्यू हिना
पैलेस कालोनी खजराना इंदौर निवासी रहीश मलिक पिता रहीम मलिक तथा 101
न्यू हिना पैलेस कालोनी खजराना निवासी जावेद पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 20.40 बजे, पवनपुरी कालोनी शनि मंदिर के पास़ से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 54 राधास्वामी नगर इंदौर निवासी बंटी
पिता सालीगराम राय कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
ढाबे पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017- पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिट्टू का ढाबा बायपास राऊ पर
सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का
सेवन करवाते हुये मिलें, ढाबा संचालक मनजीत सिंह पिता अजीत सिंह
को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आस्था सिनेमा के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जनता
क्वार्टर इंदौर निवासी रवि पिता मनीराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
07 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
05
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2017 को
05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 49
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 ़आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूना
रिसाला से ताशपत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अतीक
पिता अब्दुल हमीद, संदीप पिता धर्मेन्द्र मोर्य, वसीम
पिता मो.हुसैन, राजेश पिता महेश सोडवाल, संदीप पिता
भगवानसिंह, मो.सादिक पिता मो. ईस्माइल, एजाज
पिता मो.हुसैन, अभय पिता रविन्द्र, अकरम पिता अहमद
खान तथा शहीद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 हजार 235 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 16.15 बजे, दत्त नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
ब्रज
विहार कालोनी अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर निवासी विनय पिता रामनिवास माहेश्वरी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मई 2017- पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 13.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ हरसिद्धिी सुलभ कॉम्पलेक्स
के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 8/2 मोतीतबेला
चौराहा इंदौर निवासी अमित सुगंधी पिता स्व. निलेश सुगंधी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 60
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 मई
2017 को 16.00 बजे, बलाई मोहल्ला ग्राम पालिया से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी विष्णु उर्फ दिनेश
पिता सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment